किसी भी YouTuber की Earning कैसे Check करे? – किसी भी चैनल की यूट्यूब कमाई कैसे चेक करे

किसी भी YouTuber की Earning कैसे Check करे? – जब भी आप किसी YouTube Channel को देखते है जो की अच्छे से ग्रो हो रहा है तो आपके मन में यह सवाल जरुर आता है की इस Channel की Earning कितनी है तो आपको बता दे की आज हम आपको किसी भी YouTuber की Earning कैसे Check करे? के बारे में बताने वाले है।

आप जब किसी YouTuber से उसके YouTube Channel Income के बारे में बात करते है तो वह YouTuber Google Adsense Earning के बारे में बताने से मना कर देता है। आप किसी भी चैनल की Monthly Income पता कर सकते है। तो चलिए YouTuber की Earning कैसे Check करे? के बारे में जानते है –

किसी भी YouTuber की Earning कैसे Check करे?
किसी भी YouTuber की Earning कैसे Check करे?

 

किसी भी YouTuber की Earning कैसे Check करे?

आप कई सारे तरीको से किसी भी channel की income या earning को चेक करे सकते है लेकिन इसका सबसे simple तरीका Socialblade है।

 

Socialblade क्या है?

Socialblade एक statistics website है जिसकी मदद से आप Social Media Platform जैसे Facebook, Twitter, YouTube, Instagram आदि को Statistics Track कर सकते है। अगर आपको किसी YouTube Channel का नाम, Facebook, twitter, Instagram की ID पता है तो आप उसके Account या Channel को track कर सकते है।

 

किसी YouTube Channel की कमाई कैसे देखे?

किसी भी YouTube Channel की कमाई देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले आप जिस भी YouTube Channel की income देखना चाहते है उस चैनल को open करे और Channel के URL को ID Copy कर ले।

Step 2. अब आप Socialblade website को open करे। इस साइट में दिए गए search box में Channel का URL Paste करे और सर्च बटन पर क्लिक कर दे।

किसी YouTube Channel की कमाई कैसे देखे?
किसी YouTube Channel की कमाई कैसे देखे?

Step 3. अब आपको उस  YouTube Channel की सारी जानकारी मिल जाएगी जिसमे इस channel की महीने की income कितनी वह भी बताई होती है।

इसमें आपको एक fix income नही बताई होगी क्योकि यह वेबसाइट channel के views के आधार पर उसकी income बताती है।

 

Socialblade Website के Features 

Socialblade पर आपको किसी भी YouTube Channel की सभी जानकारी मिल जाती है।

Details Statistics – इस वेबसाइट की मदद से आप चैनल के Day by Day Activity के बारे में पता कर सकते है। आपके किस दिन कितने views आए, कितने subscriber बढ़े या घटे है। आपके channel के monthly कितने average views है।

Socialblade Website के Features 
Socialblade Website के Features

YouTube Analytical History – यहाँ पर आपको अपने channel पर gain किए गए monthly subscriber और views का Analytical भी दिखाया जाता है।

Future Plan – यहाँ से आप पता लगा सकते है की channel पर किस समय कितने subscriber है और कितने views है। इस आधार पर आप अपने Channel का Future Goal Set कर सकते है।

Supported Platforms – Socialblade पर आप कई सारे social media platform के बारे में जानकारी ले सकते है जिनमे YouTube, Twitter, Instagram, Facebook, Twitch, TikTok, Trovo, StoryFire, Mixer, DLive, Dailymotion आदि है। 

Top List – यहाँ से आप World’s Top 100 Youtubers, Top 100 Youtube channels और  YouTube के Best और World Famous Channel के बारे में जानकारी ले सकते है। 

Live Counter/Realtime – यहाँ पर आप Channel के Real-time Subscriber Check कर सकते है।  इसके अलावा आप Twitter live follower count कर सकते है। 

 

किसी भी चैनल की यूट्यूब कमाई कैसे चेक करे –

जो लोगो दुसरे YouTuber की Income के बारे में जानना चाहते है वे ऊपर बताए गए step को फॉलो करके के Socialblade Website की मदद से Youtuber की Monthly और Total income पता लगा सकते। 

Note – Socialblade केवल views के आधार पर अनुमान लगता है और Channel Growth के आधार पर Income के बारे में बताता है। यहाँ पर बताई गई Income 100% सही हो भी सकती और नही भी क्योकि यह वेबसाइट channel के प्रमुख key factor के आधार उस चैनल की अर्निंग के बारे में बताती है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमनेकिसी भी YouTuber की Earning कैसे Check करे? के बारे में जाना है जिसमे किसी YouTube Channel की कमाई कैसे देखे?, किसी भी चैनल की यूट्यूब कमाई कैसे चेक करे के बारे में विस्तार से समझाया है। आप भी किसी भी YouTuber की Earning को Check करके उस आधार अपने channel की growth को increase कर सकते है। 

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। अगर आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all….

 

Leave a Comment