YouTube Video Tag Generate कैसे करे?

YouTube Video Tag Generate कैसे करे? – YouTube पर video को rank करने और video के SEO में Tag की अहम भूमिका होती है। Tag की वजह से आपका video ज्यादा से ज्यादा रैंक करता है जिससे विडियो पर ज्यादा views आते है। आप भी YouTube Video Tag Generate कैसे करे? के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। 

YouTube Video Tag Generate कैसे करे?
YouTube Video Tag Generate कैसे करे?

आपको video के Relevant tags Add करने होते है जो YouTube SEO Optimize relevant tag हो। इन Tag को ढूंढने में आपको काफी समय लगता है लकिन आज के समय में ऐसे कई सारे Tools है जिनकी सहायता से आप 1 मिनट में tag generate कर सकते है।

 

YouTube Video Tag Generate कैसे करे?

YouTube Video के लिए Tag Generate करने के लिए कई सारे Online Tools है जिन्हें आपको Download करने की जरुरत नही है। आप इनका free में use करके High-rank video tag finds कर सकते है और उन Tags को Direct copy करके videos के लिए काम में ले सकते है।

YouTube Video Tag Generate करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करे और rapidtags.io वेबसाइट को open करे।

Step 2. अब Tag Generate करने के लिए Use Tag Generate के बटन पर क्लिक करे।

अब आपने जिस भी Topic या Keyword पर video बनाया है, उसका Title Enter करे और Search icon पर click करे।

यहाँ पर हमने उदाहरण के लिए How to Make Money Online कीवर्ड को डाला है।

Step 3. Search icon पर click करने के बाद कुछ ही second के बाद आपके Title के अनुसार Best tags generate हो जाएगे, जिन्हें आप direct copy करके video tag option में paste कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े –

 

Video Tags क्या होता है?

जब भी हम वीडियो पब्लिश करते है तो उसके कुछ मुख्य आधार होते है जिनमे से टैग होता है। वैसे tag एक तरह का एक कीवर्ड ही होता है जो video के टॉपिक के अनुसार लगाया जाता है। YouTube के वीडियो पर 500 करैक्टर तक के टैग्स इस्तेमाल कर सकते है।

अगर Tag आपके video के टॉपिक सम्बन्धित है और सही है तो यह आपके video की रैंकिंग में मदद करता है और आपका video अलग-अलग कीवर्ड पर रैंक होता है।

 

Video Tag Generator Tools –

YouTube Video के लिए Tag Generate करने के लिए कई सारे Tools है लेकिन जिन टूल्स को मै खुद अपने youtube video के लिए Tag Generate करने के लिए use करता हु वो निम्नलिखित है।

  1. Rapidtags
  2. TubeRanker
  3. Kparser
  4. Keyword Keg
  5. Keyword tool

आप इन tool का एक बार जरुर इस्तेमाल करे और जो tool आपको सही लगे उसे आप ज्यादा इस्तेमाल कर सकते है।

 

Tags लगाने के फायदे

  • टैग का इस्तेमाल करके आप वीडियो का SEO अच्छा कर सकते है जिससे video के सर्च में टॉप रैंकिंग में आने की सम्भावना बढ़ जाती है।
  • यह brand visibility को बढ़ाने में मदद करता है।
  • Tag की वजह से वीडियो लम्बे समय तक सर्च में बना रहता है।
  • शुरुआत में नया चैनल सर्च में दिखाई नही देता है तो ऐसे में YouTubers अपने चैनल के नाम का tag इस्तेमाल करते है तो चैनल जल्दी सर्च मेंआ जाता है।
  • Free में video को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने का सबसे आसान तरीका यही है।

 

सबसे अच्छा यूट्यूब टैग जनरेटर कौन सा है?

सबसे अच्छा यूट्यूब टैग जनरेटर Rapidtags और TubeRanker है जिनकी मदद से आप आसानी से टैग जेनरेटर कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमने YouTube Video Tag Generate कैसे करे? के बारे में जाना है जिसमे Video Tags क्या होता है?, Video Tag Generator Tools और Tags लगाने के फायदे के बारे में विस्तार से समझाया है।

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। अगर आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all….

Leave a Comment