YouTube Video Par Tag Kaise Lagaye – YouTube Video में Tags कैसे लगाये?

Youtube video par tag kaise lagaye – YouTube पर किसी विडियो को rank करवाने में tags का बहुत बड़ा योगदान होता है। आपके विडियो के टाइटल में दो से तीन keyword होते है लेकिन आप टैग की मदद से उस टॉपिक से related अन्य keyword को भी जोड़ सकते है जिससे विडियो जल्दी rank होता है।

Youtube पर Tag लगाने के लिए आपको यह समझना होगा की टैग क्या और इनके उपयोग से क्या होता है ताकि आप Youtube video par tag kaise lagaye के बारे में सही से जान पाए। आज हम आपको YouTube Video में Tags कैसे लगाये? के बारे में विस्तार से बताएगे।

YouTube Video Par Tag Kaise Lagaye
YouTube Video Par Tag Kaise Lagaye

 

YouTube Video Par Tag Kaise Lagaye

YouTube Video पर Tag लगाने के लिए आपको पहले tag खोजना होगा ताकि आप आसानी से टैग लगा सके। आप दो तरीको से टैग खोज सकते है जिसमे पहला youtube search suggestion है। जब आपका youtube पर कोई भी keyword search करते है तो आपको suggestion में उस keyword से सम्बन्धित अन्य keyword भी मिल जाते है जिन्हें आप tag की जगह use कर सकते है।

दूसरा तरीका Tag You App है यानि आप youtube पर अपना keyword search करे और जो भी top में विडियो rank कर रहा है उसका url कॉपी करके इस ऐप में paste कर दे। यह ऐप उस विडियो में use हुए सभी tag आपको दिखा देगा जिन्हें आप कॉपी करके use कर सकते है।

 

YouTube Video में Tags कैसे लगाये? (How to Add Tags to Your YouTube Video)

YouTube Video में Tags लगाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में YouTube Studio App को ओपन करे।

अब आपको सामने आपके channel का dashboard ओपन हो जाएगा तो आपको Content के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपने जितने भी विडियो अपलोड किए वे सभी आ जाएगे तो आपको उस विडियो पर क्लिक करना है जिस पर आप tag लगाना चाहते है।

इसके बाद Edit के ऑप्शन पर क्लिक करे जो एक पेंसिल का आइकॉन है।

अब आपके सामने Edit Video का page ओपन हो जाएगा तो आपको नीचे की ओर दिए गए More options पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने More options का page ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Add tags का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप tags जोड़ सकते है।

अब आपने जो भी tag रिसर्च करके निकाले है उन्हें यहाँ पर लिख दे। जब आप सारे tag डाल दे तो उसके बाद वापस back जाए जिसके लिए ऊपर कॉर्नर में दिए arrow के icon पर क्लिक करे।

अब यहाँ पर ऊपर की ओर दिए Save के button पर क्लिक करे।

अब आपके विडियो पर tag लग चुके है जिससे आपके विडियो को rank करने में आसानी होगी।

 

YouTube Video का Perfect Title कैसे लिखे?
YouTube Green Screen Monetization Policy
YouTube Video Viral कैसे करे?
YouTube Play Button क्या है? और कब मिलता है? 
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में YouTube Video Par Tag Kaise Lagaye के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको YouTube Video में Tags कैसे लगाये? के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आपको YouTube Video में Tags लगाने का पूरा प्रोसेस सरलता से समझ में आ जाए। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Tags Kaise Lagaye

 

Q.1 Youtube video me tags kaise lagate hai

Ans. Youtube विडियो में tags लगाने के लिए yt studio में जाकर content में जाए और उस विडियो पर क्लिक करे जिस पर tags लगाने है। अब एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करके more options पर जाए। अब Add tags में आप tags जोड़ सकते है और उसके बाद वापस back आकर विडियो को save कर दे आपके विडियो पर tags लग जाएगे।

Q.2 यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे डालें?

Ans. यूट्यूब वीडियो में टैग डालें बहुत ही आसान है इसके लिए मोबाइल में yt studio app को ओपन करके content में जाकर उस विडियो पर क्लिक करे जिस आपको tags लगाने है। अब edit option पर क्लिक करके more options में जाए और add tags में आप जो भी tags लगाना चाहते है उन्हें डाले और back आकर विडियो को save कर दे।

Q.3 यूट्यूब वीडियो पर टैग कहां लगाएं?

Ans. यूट्यूब वीडियो पर टैग आप विडियो अपलोड करते समय और अपलोड करने के बाद भी लगा सकते है। इसके लिए yt studio app में जाए, इसके बाद content section में जाए, इसके video पर क्लिक करे जिस पर tags लगाने है, इसके बाद Edit पर क्लिक करे, इसके बाद more options पर क्लिक करे, इसके बाद Add tags में जाकर जो भो tags लगाना चाहते है उन्हें लगा और back आकर विडियो को save कर दे।

Leave a Comment