YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare – YouTube Video में कौनसे Tag है कैसे देखे

YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare – आप भी एक youtuber है या आपने अपना एक नया channel शुरू किया है तो आपको पता होगा की अपने विडियो को रैंक करवाने में Tag का कितना अहम रोल होता है। आज हम आपको YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare के बारे में बताने वाले है यानि आप किसी की भी विडियो का tag पता कर सकते है उसे अपने विडियो के लिए use कर सकते है।

YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare
YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare

 

YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare

जब भी आप कोई विडियो youtube पर अपलोड करते है तो उससे पहले उसी टॉपिक पर विडियो अपलोड की हुई होती है। आप जो भी top में रैंक कर रही विडियो है उनके tag को पता कर सकते है जिसे आप अपने विडियो में भी लगा सकते है ताकि आपका विडियो जल्दी रैंक कर सके।

 

YouTube Video में कौनसे Tag है कैसे देखे

किसी विडियो का टैग पता करने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत होगी जो Tag You ऐप है जिसे आप पहले play store पर जाकर install कर ले।

YouTube पर किसी भी Video का Tag पता करने के लिए आपने जिस भी टॉपिक या keyword पर विडियो बनाया है उस keyword को youtube पर सर्च करे।

अब top में जो विडियो आ रहा है उसके title के साइड में आपको Three Dots दिखाई देगे जिन पर आपको क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Share के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको Copy link के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

YouTube Video में कौनसे Tag है कैसे देखे
YouTube Video में कौनसे Tag है कैसे देखे

अब आपको Tag You ऐप को ओपन कर लेना है जहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगे तो आपको यहाँ पर GET TAGS FROM URL के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद एक search box ओपन होगा तो आपको यहाँ पर जो आपने URL youtube से कॉपी किया था उसे paste करके CHECK के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब उस विडियो में जो tag use किए गए है वो सभी आपके सामने आ जाएगे जिन्हें आप यहाँ से कॉपी करके अपने विडियो में लगा सकते है।

इस प्रकार आप बिना किसी परेशानी के किसी भी विडियो के टैग पता करके सकते है।

 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
YouTuber कैसे बने?
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है? 
किसी भी YouTuber की Earning कैसे Check करे?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare यानि YouTube Video में कौनसे Tag है कैसे देखे के बारे में बताया है ताकि आप भी Viral Tag खोज सके।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all….. 

 

FAQ – YouTube Video Ka Tag Kaise Pata Kare

 

Q.1 यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे देखें?

Ans. किसी भी विडियो का टैग देखने के लिए उस विडियो का url कॉपी कर लेना है और उसके बाद Tag You ऐप को ओपन करके इसमें GET TAGS FROM URL के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद कॉपी किए URL को paste करके CHECK पर क्लिक करना है और उस विडियो में use किए सारे tag आपके सामने आ जाएगे।

Q.2 Dusre ki video ka tags Kaise Copy Kare

Ans. दुसरे की विडियो का tag कॉपी करने के लिए उसकी विडियो का url कॉपी कर लेना है। इसके बाद Tag You ऐप में आकर Get tags from url पर क्लिक करके कॉपी किए url को पेस्ट कर देना है और Check पर क्लिक कर देना है। अब उस विडियो में use किए सभी tag आ जाएगे जिन्हें आप कॉपी कर सकते है।

Q.3 YouTube पर ‘वायरल टैग’ का पता कैसे करे?

Ans. इसके लिए आप कोई भी वायरल विडियो का url कॉपी कर ले और उसके बाद Tag You ऐप को ओपन करके Get tags from url पर क्लिक करे। यहाँ पर उस कॉपी किए url को पेस्ट करके Check पर क्लिक कर दे। अब उस विडियो में जो भी tag use किए है वे सभी आप देख सकते है।

Leave a Comment