YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करे?  

YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करे? – अगर आप एक YouTube यूजर है तो आपने देखा होगा की youtube कुछ समय के बाद नया update लता है जिससे आपको नए-नए फीचर देखने को मिलते है। इनमे से ही एक  YouTube Thumbnail Preview यानि जब आप 

YouTube App को open करते है और होम पेज को scroll करते हुए किसी भी video के Thumbnail के ऊपर थोड़ी देर रुक जाते है तो वह thumbnail automatic play हो जाता है।

YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करे?
YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करे?

आपको video play किए बिना ही वीडियो के अंदर क्या है वह दिखाई देने लग जाता है। इससे आप जिस video को नही देखना चाहते वह भी play हो जाती है और आपके मोबाइल का internet data भी लगता है। अगर आप भी इसे बंद करना चाहते है तो YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करे? आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े –

 

YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करे?

YouTube Thumbnail Preview के कारण आप video को देखना नही चाहते है लेकिन video अपने आप चलने लगता है और आपका इन्टरनेट डाटा भी इसके कारण बिना किसी वजह के लग जाता है। जिनके पास ज्यादा डाटा नही होता है उनके लिए यह फीचर एक समस्या है।

आपके पास ज्यादा Data नही है और आप इस setting को बंद करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में YouTube Application को open करे।

Step 2 – अब आपको अपनी Profile के icon पर क्लिक करना है जो राइट साइड में कोने में नीचे की ओर दिया गया है।

Step 3 – अब आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है जो ऊपर की ओर राइट साइड में कोने में दिया गया है।

Step 4 – अब इसके बाद आपको सेटिंग्स में दिए गए General के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5 – इसके बाद आपको Playback in feeds के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

Step 6 – जैसे ही आप Playback in feeds के ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाएगे। 

  • Always On
  • Wi-Fi Only
  • Off

आपको इनमे से Off के ऑप्शन पर टिक करना है।

अब YouTube Thumbnail Preview बंद हो जाएगा और अब जब भी आप YouTube Application को open करेगे और Scroll करेगे तो आपको कोई भी Thumbnail Preview दिखाई नही देगा।

 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

Most Subscribed Youtube Channels in India

YouTube की 1 दिन की कमाई कितनी है?

Unique Youtube Channel Ideas

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करे? के बारे में जाना है और YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करे? के बारे विस्तार से और स्क्रीनशॉट की सहायता से अच्छे से समझाया है।

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

Leave a Comment