YouTube Support Team से बात कैसे करे – How to Contact YouTube Support Team in Hindi

YouTube Support Team से बात कैसे करे – आप एक youtuber है तो आपको पता होगा की YouTube Support Team का आपके और YouTube के मध्य कितनी अहम है। अगर आपके channel पर कोई report abuse, security, copyright और privacy issues आते है तो आपको YouTube Support Team से संपर्क करना पड़ता है।

YouTube Support Team से बात कैसे करे
YouTube Support Team से बात कैसे करे

जब भी आपका अपने youtube channel या youtube app से सम्बन्धित कोई भी important सवाल होता है तो आप YouTube Support Team से इसके बारे में जान सकते है। कुछ लोगो को YouTube Support Team से बात कैसे करे के बारे में पता नही होता है। 

 

YouTube Support Team से बात कैसे करे 

आज हम आपको YouTube Support Team से बात कैसे करे के बारे बताने वाले है जिसमे youtube team से बात करने और उनसे संपर्क करने के चार तरीको के बारे में बताएगे आपको जो भी तरीका सही लगे आप उसे try कर सकते है।

 

YouTube Help Forum

आपका चैनल hack हो गया है, channel delete हो गया है या कोई भी strike आ गई है तो आप अपनी समस्या का समाधान ढूढने के लिए और YouTube Support Team से बात करने के लिए आप YouTube Help Forum की मदद ले सकते है।

YouTube Help Forum
YouTube Help Forum

इस फॉर्म को भरने के लिए आपको इस link पर क्लिक करके support.google.com/youtube/ इस फॉर्म पर आ जाना है।

अब इस फॉर्म में आपको एक नंबर ऑप्शन में आपको अपनी समस्या का tittle लिखना है।

अब इसके बाद आपको दो नंबर ऑप्शन में आपके चैनल पर क्या हुआ यानि आपकी समस्या के बारे में विस्तार से लिखना। एक बात का ध्यान रखे आप अपने channel या email id के पासवर्ड ना बताए।

इसके बाद आपको तीन नंबर ऑप्शन में केटेगरी चुनने के बारे में कहा जाएगा तो आपको अपने सवाल से सम्बन्धित केटेगरी को चुनना है और अंत में आगे बढ़े पर क्लिक कर देना है।   

अब इसके बाद आपको आपना फॉर्म पोस्ट कर देना है। इसके बाद YouTube Support Team के लोग आपसे संपर्क करते है और आपकी समस्या का समाधान करते है।

 

YouTube Support Team Chat in Hindi 

आप YouTube Support Team से Chat भी कर सकते है अगर आपको लगता है की आपको इंग्लिश में बात करनी है तो नही क्योकि आप हिंदी में भी चैट कर सकते है। इसके लिए आप अपने चैनल को लॉग इन किए हुए होने चाहिए।

YouTube Support Team Chat in Hindi 
YouTube Support Team Chat in Hindi

आपको YouTube Support Team से Chat करने के लिए chat फॉर्म पर आना है और यहाँ पर अपने channel को URL को paste कर देना है और चैट शुरू करना पर क्लिक कर देना है।

अब आप हिंदी चैट के जरिए अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है।

 

Social Media से YouTube Support Team से बात करे –

अगर आप सभी तरीको से कोशिश कर चुके है तो आपको Social Media के जरिए YouTube Support Team से जरुर contect करना चाहिए।

Social Media से YouTube Support Team से बात करे
Social Media से YouTube Support Team से बात करे

इसके लिए आपको X यानि Twitter पर जाना है और YouTube India account को follow करना है और इसके बाद YouTube India account को टैग करके आपकी जो भी समस्या है उसे पोस्ट कर देना है। आप इस अकाउंट फॉलो जरुर कर ले क्योकि जब आप YouTube India account को follow करेगे तभी YouTube Support Team आपको DM करके आपसे बात कर पाएगी।

 

Email के जरिए YouTube Team से बात कैसे करे?

आप Email के जरिए YouTube Team से बात कर सकते है, इसके लिए आपको Email में आपकी जो भी समस्या है उसके बारे में उसके बारे लिखना है और [email protected] पते पर भेज देना है। आपको बता दे की आपको email english में और अच्छे से लिखना ताकि आपकी बात समझ में आ सके। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने YouTube Support Team से बात कैसे करे के बारे में जाना है जिसमे YouTube Help Forum, Chat, Social Media और Email के जरिए YouTube Team से बात कैसे करे? के बारे में बताया है।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – How to Contact YouTube Support Team in Hindi

 

Q.1 मैं यूट्यूब टीम से कैसे संपर्क करूं?

Ans. आप यूट्यूब सहायता केंद्र पर जाए और वहाँ पर आपको आपके सवाल से सम्बन्धित वीडियो या कोई पोस्ट मिल जाए तो ठीक है। अगर आपको आपके प्रश्नों का उत्तर ना मिले तो आप सामुदायिक सहायता फ़ोरम पर जाएँ और अपनी समस्या के बारे में पोस्ट करे।

Q.2 यूट्यूब टीम से संपर्क कैसे करें?

Ans. यूट्यूब टीम से संपर्क करने के लिए आप इन्हें mail कर सकते है या यूट्यूब सहायता केंद्र पर जाकर टीम से चैट कर सकते है।

Leave a Comment