Youtube Shortcut Keys in Hindi – Youtube Keyboard Shortcuts

Youtube Shortcut Keys in Hindi – हेल्लो दोस्तों YouTube का इस्तेमाल मोबाइल में सबसे ज्यादा किया जाता है लेकिन अब Computer और Laptop पर youtube का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर youtube का का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए उन्हें Youtube Shortcut Keys की आवश्यकता होती है।

यूट्यूब का उपयोग आसानी से करने के लिए आप Youtube Keyboard Shortcuts का इस्तेमाल कर सकते है। इन शॉर्टकट की मदद से आपको कोई भी फंक्शन को on/off करना आसान होता है। चलिए Youtube Shortcut Keys in Hindi के बारे में जानते है –

Youtube Shortcut Keys in Hindi
Youtube Shortcut Keys in Hindi

 

Youtube Shortcut Keys in Hindi –

आप कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी सॉफ्टवेयर ता प्रोग्राम चलाते है तो उसकी Shortcut Keys होती है जिनका उपयोग करके आप अपने कार्य को आसान बना सकते है। इसी तरह YouTube में भी कुछ Youtube Shortcut Keys है जिनका उपयोग करके आप किसी वीडियो को Play, Pause, Forward, Backward, Speed Up/Down आदि कर सकते है।

 

Youtube Keyboard Shortcuts –

यूट्यूब में कुछ सबसे ज्यादा काम में लिए जाने वाले शॉर्टकट निम्न है –

“F” Key –

YouTube वीडियो को Full Screen पर देखने के लिए “F” Key का इस्तेमाल किया जाता है। जब आप “F” Button को दबाएगे तो वीडियो Full Screen पर दिखाई देगा और दुबारा से “F” Button को दबाने पर वीडियो वापस normal mode में चलने लगेगा।

 

“I” Key –

YouTube Video को Mini Player में चलाने के लिए “I” key का इस्तेमाल किया जाता है। यूट्यूब पर कोई भी वीडियो को play करके उसे Mini Player में चलाना चाहते है तो कीबोर्ड से “I” Button प्रेस कर दे। 

अब वीडियो स्क्रीन के right side में नीचे की तरफ Miniplayer में चलने लगेगा। वापस वीडियो को normal mode में लाने के लिए दुबारा “I” Button को प्रेस कर दे।

 

“T” Key –

YouTube Video को Cinema/Theater View में चलाने के लिए “T” key का इस्तेमाल किया जाता है। यूट्यूब वीडियो को Cinema/Theater View में देखने के लिए “T” Button को प्रेस करे और आपकी वीडियो Cinema/Theater View में चलने लगेगी। वापस वीडियो को normal mode में लाने के लिए फिर एक बार “T” Button को दबाए।

 

Space Button या “K” Key –

YouTube Video को Play और Pause करने के लिए आप Space Button या “K” Button दोनों मे से किसी भी एक का उपयोग कर सकते है।

 

“L” Key –

YouTube पर किसी विडियो को Forward करने अर्थात् वीडियो को 10 Second आगे बढ़ाने के लिए “L” Key का इस्तेमाल किया जाता है। जितनी बार आप “L” Button को दबाएगे वीडियो उतनी ही बार 10-10 Seconds आगे बढ़ता जाएगा।

 

“J” Key –

YouTube पर किसी विडियो को Backward/Reverse करने अर्थात् वीडियो को 10 Second पीछे करने के लिए “J” Key का इस्तेमाल किया जाता है। जितनी बार आप “J” Button को दबाएगे वीडियो उतनी ही बार 10-10 Seconds पीछे होता जाएगा।

 

Right Arrow Key –

Right Arrow Key को प्रेस करके आप youtube वीडियो को 5 Second Forward यानि आगे बढ़ा सकते है।

 

Left Arrow Key –

Left Arrow Key को प्रेस करके आप वीडियो को 5 Second Backward/Reverse यानि पीछे कर सकते है।

 

Up/Down Arrow Key –

यूट्यूब पर विडियो की आवाज को बढ़ाने और घटाने के लिए Up/Down Arrow Key का उपयोग किया जाता है। Up Arrow Key को प्रेस करने पर वीडियो की Volume 5% बढ़ जाती है और Down Arrow Key को प्रेस करने पर वीडियो की Volume 5% घट जाती है।

 

“M” Key –

यूट्यूब पर आवाज को Mute और Unmute करने के लिए “M” Key का इस्तेमाल किया जाता है। M key को एक बार प्रेस करने पर वीडियो की आवाज Mute हो जाएगी और दुबारा से M key को दबाने पर विडियो की आवाज Unmute हो जाएगी।

 

1 to 9 Numbers Keys –

1 से 9 तक Numbers Keys की मदद से आप वीडियो को 10% से 90% तक आगे-पीछे बढ़ा सकते है। अगर आप “2” प्रेस करते है तो वीडियो का 20% पार्ट jump कर जाते है और अगर आप “7” प्रेस करते है तो वीडियो का 70% पार्ट डायरेक्ट jump कर जाते है। 

 

Home या 0 Number Key –

यूट्यूब पर विडियो के beginning में जाने के लिए यानि वीडियो के शुरू में जाने के लिए Home key या 0 key को प्रेस कर सकते है।

 

End Key –

यूट्यूब पर वीडियो के बिल्कुल अंत में जाने के लिए End Key का इस्तेमाल किया जाता है। 

 

“/” Key –

YouTube के Search Box को ओपन करने की shortcut key “/” है। आप यूट्यूब के सर्च बॉक्स में जाने के लिए “/” Key को प्रेस कर सकते है।

 

“C” Key –

यूट्यूब पर वीडियो के Captions and Subtitles को On/Off करने के लिए “C” Key इस्तेमाल किया जाता है।

 

Shift + N Key –

YouTube में Next वीडियो पर जाने के लिए Shift+N Key का इस्तेमाल किया जाता है। इस key को प्रेस करते ही आप अगले विडियो पर चले जाएगे।

 

Shift + P Key –

YouTube में Previous यानि पिछली वीडियो पर जाने के लिए Shift+P key का उपयोग करते है। इस Shortcut Key का उपयोग आप किसी प्लेलिस्ट में से कोई वीडियो चलाते है तब कर सकते है।

 

Shift + > Key –

यूट्यूब पर वीडियो की स्पीड बढ़ाने के लिए Shift+> Shortcut Key का इस्तेमाल किया जाता है। 

 

Shift + < Key –

यूट्यूब पर वीडियो की स्पीड कम करने या घटाने के लिए Shift+< Shortcut Key का इस्तेमाल किया जाता है।

 

YouTube पर Views कैसे बढ़ाये?

YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है?

YouTube Channel के About में क्या लिखे?

Unique YouTube Channel Ideas

YouTube Monetization Policy in Hindi

 

YouTube Playback Keyboard Shortcuts

FunctionShortcut Key
Toggle play/pauseK
Rewind 10 secondsJ
Fast forward 10 secondsL
Previous videoP (Shift+P)
Next videoN (Shift+N)
Previous frame (while paused),
Next frame (while paused).
Decrease playback rate< (Shift+,)
Increase playback rate> (Shift+.)
Increase volume 5%
Decrease volume 5%
Seek to specific point in the video (7 advances to 70% of duration)0..9
Seek to previous chapterControl + ←
Seek to next chapterControl + →

 

YouTube General Shortcut Keys

FunctionShortcut Key
Go to search box/
Toggle full screenF
Toggle theater modeT
Toggle MiniPlayerI
Close mini player or current dialogEsc (Escape)
Toggle muteM

 

Subtitles & Closed Captions Keyboard Shortcuts

FunctionShortcut Key
If the video supports captions, toggle captions ON/OFFC
Rotate through different text opacity levelsO
Rotate through different window opacity levelsW
Rotate through font sizes (increasing)+
Rotate through font sizes (decreasing)

 

YouTube Spherical Videos Shortcut Keys

FunctionsShortcut Key
Pan upW
Pan leftA
Pan downS
Pan rightD
Zoom in+ on number pad or ]
Zoom out– on number pad or [

 

जब आप कंप्यूटर या लैपटॉप में youtube चलाते है तो YouTube Player के किसी भी बटन पर जब कर्सर को ले जाते है तो आपको एक Shortcut Notification दिखाई देता है जिसमे उस बटन का नाम और उसका शॉर्टकट दिया होता है।

 

1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?

YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाये?

Most Subscribed YouTube Channels in India

किसी YouTube की Earning कैसे Check करे?

1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमने Youtube Shortcut Keys in Hindi के बारे में जाना है जिसमे Youtube Keyboard Shortcuts, YouTube Playback Keyboard Shortcuts, YouTube General Shortcut Keys, Subtitles & Closed Captions Keyboard Shortcuts और YouTube Spherical Videos Shortcut Keys के बारे में विस्तार से समझाया है। 

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all….

 

Leave a Comment