Youtube पर Photo कैसे Upload करे – Community Post कैसे डाले

Youtube पर Photo कैसे Upload करे – अगर आप एक youtube creature है तो आपको पता होगा की youtube पर post यानि photo upload करने का क्या फायदा है क्योकि इससे आपके channel पर लोगो की नजर बनी रहती है। आप एक नए youtuber है तो आप जरुर Youtube पर Photo कैसे Upload करे के बारे में सर्च करते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Youtube पर Photo Upload करने के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप Community Post के जरिए किसी भी दिवस, नए video या अपने बारे में बता सकते है जिससे आपके channel के subscribers आपकी आने वाली विडियो का बेसब्री से इंतजार करते है।

Youtube पर Photo कैसे Upload करे
Youtube पर Photo कैसे Upload करे

 

Youtube पर Photo कैसे Upload करे

आप Community Post में अपने subscriber से question पूछ सकते है Poll कर सकते है। इसके अलावा आप अपनी या कोई अन्य photo को upload कर सकते है। इसमें आप अपने आने वाले video के बारे में भी पोस्ट upload कर सकते है।

 

Community Post कैसे डाले

Youtube पर अपनी Photo को Upload करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में YouTube App को open कर ले।

अब इसके बाद अपने उस channel को open कर ले जिस पर आप Photo को Upload करना चाहते है।

अब इसके बाद Plus के Icon पर क्लिक करे जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

Community Post कैसे डाले
Community Post कैसे डाले

आप आप side में स्क्रॉल करके Post के ऑप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद Gallery के ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब उस photo को select करे जिसे आप upload करना चाहते है। इसके बाद अगर आप photo पर कुछ लिखना चाहते है तो Text के ऑप्शन पर क्लिक करके कुछ भी किसी भी color में लिख सकते है। इसके अलावा आप इसमें Filters और Stickers भी लगा सकते है। अंत में ऊपर की ओर दिए गए Next के बटन पर क्लिक करे।

अब आप photo को किस नाम यानि title से पोस्ट करना चाहते है वह लिखे और ऊपर दिए गए Post पर क्लिक कर दे।

अब आपकी photo youtube पर upload हो गई है, तो इस तरह से आप आसानी से किसी भी फोटो को youtube पर upload कर सकते है।

 

How To Upload Photos on YouTube

  • Open YouTube App First
  • Open Your YouTube Channel 
  • Click On Plus Icon
  • Click On Post Option 
  • Click On Gallery Icon
  • Select Images
  • Now Write Something If You Want
  • Then Click On Post
  • Now Your Photo Is Uploaded To YouTube

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Youtube पर Photo कैसे Upload करे के बारे में जाना है जिसमे Community Post कैसे डाले, How To Upload Photos on YouTube, Youtube Par Photo Kaise Upload Kare के बारे में विस्तार से बताया है। आप भी अपने channel पर किसी भी photo को upload कर सकते है। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Youtube Par Photo Kaise Upload Kare

 

Q.1 यूट्यूब पर अपनी फोटो कैसे डालें?

Ans. यूट्यूब ऐप में अपने channel को open करके Plus के Icon पर क्लिक करे। अब इसके बाद Post के ऑप्शन पर जाए और Gallery के Icon पर क्लिक करके photo को select करे। अब आप Text, Filters और Stickers की मदद से photo को edit करे और Next के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद photo को नाम या title देकर Post के ऑप्शन पर क्लिक करते ही यूट्यूब पर फोटो अपलोड हो जाएगी।

Q.2 यूट्यूब पर अपनी पोस्ट कैसे डालें?

Ans. यूट्यूब पर अपनी पोस्ट डालने के लिए यूट्यूब ऐप में अपने channel को open करे। अब Plus के Icon पर क्लिक करके Post के ऑप्शन पर जाए और Gallery के Icon पर क्लिक करके photo को select करे। इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करे और photo को title देकर Post के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Leave a Comment