यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है?

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है? – Youtube पर आप अपना चैनल पैसे कमाने और पॉपुलर होने के लिए बनाते है लेकिन जब आपका चैनल ग्रो होने लगता है तो आप भी जरुर सोचते है की यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है? क्योकि इसके बारे में जानने के लिए आप आतुर रहते है।

आप भी youtube से पैसा कमाना चाहते है तो आपको Youtube पर पैसे कब मिलते है? और Youtube पर पैसे कैसे मिलते है? के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी आप यूट्यूब से सही में पैसे कमा पाएगे। कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो उससे पैसे कमाने का अलग तरीका होता है इसलिए आपको यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है? के बारे में जानना जरूरी है।   

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है?
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है?

 

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है?

एक नए youtuber के लिए यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है। बहुत सारे लोगो के सवाल होते है की Youtube पर पैसे कब मिलते है? और Youtube पर पैसे कैसे मिलते है? क्योकि आप यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाते है तो इसका क्या प्रोसेस रहता है इसके बारे में जानना चाहिए।  

 

Youtube पर पैसे कब मिलते है?

यूट्यूब पर पैसे कब मिलते है इसके लिए आपका चैनल Monetize होना चाहिए क्योकि बिना Monetization के आप यूट्यूब से पैसे नही कमा सकते है। 

YouTube पर Channel को Monetize करने के लिए एक Criteria बनाया गया है जिसे आपको पूरा करना होता है। इस criteria के अनुसार आपको चैनल पर 1000 subscribers और पिछले 12 महीनो यानि 365 दिनो के अंदर 4000 घंटे का watch time को पूरा होना चाहिए। 

इसके अलावा अगर आपका short channel तो आपके channel पर 1000 subscriber और पिछले 365 दिनो के अंदर shorts video पर 10 Million Views होने चाहिए। आप जब इस Criteria को पूरा करते है तो आपका Channel Monetize होता है।

जब आपका चैनल Monetize हो जाता है तो आपने जो video अपलोड किए है उन्हें कोई भी देखता है तो उन पर advertisement दिखाए जाते है जिनका पैसा आपको मिलता है। जब आपका channel monetize होता है तभी आपको यूट्यूब से पैसे मिलते है।

 

Youtube पर पैसे कैसे मिलते है?

जब आपका channel monetize हो जाता है तो आपके विडियो पर जो आती है उनका पैसा आपको आपके adsense account के द्वारा मिलता है। आपको अपने चैनल को मोनेटाइज कराने से पहले अपना एडसेंस अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद उसे अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होता है।

Youtube पर बनने वाले पैसे एडसेंस अकाउंट के द्वारा आपके bank account में आ जाते है। इसके अलावा जब तक आपके adsense account में 100 Dollar से ज्यादा नही होते तब तक यह पैसा आपके bank account में transfer नही होता है। 100 Dollar से ज्यादा amount ही adsense account से bank account में transfer होती है।

आपको महीने की 21 से 26 तारीख तक payment मिल जाता है लेकिन अगर आपका Time Zone अलग है या महीने की 21 तारीख को कोई छुट्टी है तो payment मिलने में 1 या 2 दिन का समय लग सकता है।

 

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
Most Subscribed Youtube Channels in India
कितने व्यूज पर चैनल मोनेटाइज होता है?
YouTube Channel को Search में कैसे लाये?
YouTube Play Button क्या है? और कब मिलता है?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है? के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको Youtube पर पैसे कब मिलते है? और Youtube पर पैसे कैसे मिलते है? के बारे में विस्तार से बताया है तो आपको समझ में आ गया होगा की यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है?

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – youtube par paise kab or kaise milte hai

 

Q.1 YouTube पर पैसे कब मिलता है?

Ans. YouTube पर पैसे तब मिलते है जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है। इनको पूरा करने के बाद आप यूट्यूब से पैसे कमा कमा सकते है।

Q.2 यूट्यूब पर कमाई कब शुरू होती है?

Ans. आपका चैनल को 4000 घंटे वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर हासिल कर लेता है। इसके बाद गूगल एडसेंस पार्टनर प्रोग्राम आपके चैनल को ad लगाने की मंजूरी देता है। इसके बाद आपके चैनल पर जो ad आएगी उसके पैसे आपको मिलेगे।

Leave a Comment