YouTube क्या है – YouTube का इस्तेमाल कैसे करे | What is YouTube in Hindi

आज की इस इंटरनेट की दुनिया में google के बाद दूसरा पॉपुलर नाम YouTube है। सभी स्मार्टफोन यूजर ने इसका नाम जरुर सुना है और लगभग सभी इसका use करते है क्योकि यह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। वर्तमान समय में यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine बन चुका है।

जब भी हम ऑनलाइन किसी चीज के बारे में कुछ सीखते है या मनोरंजन की बात आती है तो सबसे पहले यूट्यूब का नाम आता है। आज के समय में यूट्यूब ही दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, तो इसके बारे में हमे जानकारी होनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम YouTube क्या है के बारे में विस्तार से जानेगे। 

YouTube क्या है
YouTube क्या है

 

YouTube क्या है – What is YouTube in Hindi

YouTube एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है यानि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे 2005 में लांच किया गया था। यूट्यूब कुछ सालों में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया। यूट्यूब पर आप free में वीडियो देख सकते है इसलिए daily बड़ी संख्या में user के द्वारा मनोरंजन, शिक्षा, खेलकूद आदि के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी लेने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है। 

यूट्यूब का इस्तेमाल दुनियाभर के सभी लोग अपने पसंदीदा वीडियो को देखने के लिए और खुद के वीडियो को Upload करने के लिए करते है। यूट्यूब को Jawed Karim, Steve Chen और Chad Hurley द्वारा 2005 में लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में Google ने इसे खरीद लिया यानि वर्तमान में इसका मालिक गूगल है।

वीडियो प्लैटफॉर्म का उपयोग आप मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप तथा कम्प्यूटर द्वारा कर सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीको में यूट्यूब का नाम भी आता है क्योकि लाखों क्रीएटर्स इस वीडियो प्लैटफॉर्म पर अपना करियर बना चुके है।

 

YouTube का इस्तेमाल कैसे करे (How to Use YouTube in Hindi) –

यूट्यूब का इस्तेमाल आप दो प्रकार से कर सकते है जो निम्न है –

  • YouTube App
  • YouTube Website

YouTube App के द्वारा 

सभी Android Smartphone में YouTube App pre-install ही आता है इसलिए आपको इसे download करने की कोई आवश्यकता नही है। इसके आलावा iPhone यूजर इसे Apple के App Store से और Windows यूजर इसे Microsoft Store से install कर सकते है।

YouTube Website के द्वारा

आप यूट्यूब का इस्तेमाल इसके वेबसाइट के द्वारा कर सकते है इसके लिए आपको अपने डिवाइस में कोई भी ब्राउजर को ओपन करना है और इसमें https://youtube.com टाइप करके search करना है आपके सामने यूट्यूब open हो जाएगा तो अब आप अपने पसंदीदा वीडियो को देख सकते है।

 

Unique Youtube Channel Ideas
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
Most Subscribed Youtube Channels in India
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
YouTube की 1 दिन की कमाई कितनी है?

 

YouTube में Login कैसे करे?

App में Login करने के लिए निम्न steps को follow करे –

  • सबसे पहले आपको अपने smartphone में YouTube App को ओपन करना है।
  • अब इसके बाद आपको Profile के आइकॉन पर क्लिक करना है। Profile का आइकॉन दाएं तरफ नीचे कोने में मिलेगा।
  • अब आपको “SIGN IN” का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपसे google account की email id मांगी जाएगी तो आपको अपनी gmail id यहाँ पर enter करके Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे आपके gmail id के पासवर्ड मांगे जाएगे तो आपको पासवर्ड बॉक्स में जीमेल पासवर्ड एंटर करना है और उसके बाद Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपने यूट्यूब में Login हो गए है। अब Profile आइकॉन पर आपका फोटो या फिर नाम का पहला अक्षर आ जाएगा।

 

YouTube पर वीडियो कैसे देखे? –

जैसे ही यूट्यूब App को open करते है तो आपके सामने videos आने लगते है। आप जिस भी video को देखना चाहते है उसके Thumbnail पर क्लिक करे वह video अपने आप चलने लगेगा। इसके आलावा आप video को search करके और subscribe channels के videos को भी देख सकते है।

 

YouTube पर Video Search कैसे करे –

  • सबसे पहले आपको सर्च बार पर क्लिक करना है इसके बाद आप जिस भी video को देखना चाहते है उसका नाम type करके उसे देख सकते है। आप नई मूवीज के ट्रेलर्स को देखने के लिए “New Movies Trailers” टाइप कर सकते है।
  • अब आपके सामने बहुत सारे latest videos आ जाएगे।
  • अब आप जिस भी Movies Trailers को देखने चाहते है उसके Thumbnail पर क्लिक करे, वीडियो शुरू हो जाएगा।

 

YouTube Channel Subscribe कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में यूट्यूब को open कर लेना है इसके बाद आप जिस भी व्यक्ति, संस्था, टीवी आदि के वीडियो देखना पसंद करते है उसके video को चालू करे।
  • अब video के नीचे चैनल के नाम के दाएं तरफ लाल रंग में SUBSCRIBE नाम का एक बटन दिखाई देगा तो आपको एक बार इस बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एक घण्टी दिखाई देगी तो आपको इस घण्टी पर क्लिक करना है जिससे जब भी नई वीडियो अपलोड होगी तो आपके पास उसका notification आ जाएगा।
  • इसके आलावा आप जिसका भी channel को subscribe करना चाहते है उसे search करे। अब जैसे ही आप उस channel के होम पेज पर जाएगे तो अपको SUBSCRIBE एक बटन दिखाई तो आप उस पर क्लिक करके Channel Subscribe कर सकते है।

.

YouTube के Features –

यूट्यूब एप और यूट्यूब वेबसाइट में कुछ फीचर्स दिए गए है जो निम्न है –

Video को Like/Dislike करना

यूट्यूब पर आपको जो भी video अच्छा उसे आप Like कर सकते है और जो video आपको पसंद नही आए तो आप उस वीडियो को Dislike कर सकते है।

Video Share करना 

आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे है और आपको वह वीडियो पसंद आता है तो आप उसे अपने friends और अन्य लोगो को भेज सकते है। आप यूट्यूब में दिए गए share बटन पर क्लिक करके किसी भी वीडियो को शेयर कर सकते है।

Video पर Comment करे 

आपको यूट्यूब पर video कैसा लगा इसके बारे में बताने के लिए कमेंट कर सकते है जिससे video बनाने वाले को इसके बारे जानकारी मिलती है की उसका video कैसा था।

YouTube Channel Subscribe करे

आप यूट्यूब पर किसी भी Channel को Subscribe कर सकते है जिससे उस channel पर आने वाली हर एक video का notification आपको मिलता रहेगा।

YouTube Video Download करे

यूट्यूब का इस्तेमाल आपके पास इंटरनेट होने पर कर सकते है लेकिन अगर आपके पास internet नही है तो आप वीडियो को download कर सकते है जिससे आप इन वीडियो को ऑफलाइन देख सकते है।

यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको उस वीडियो को ओपन करना है। अब आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

Video Save करे

यूट्यूब में आप वीडियो को बाद में देखने के लिए उस video को Save कर सकते है। आप Save बटन पर क्लिक करके उस video को “Watch Later” Playlist में जोड़ सकते है।

 

यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है?

यूट्यूब प्लेटफार्म पर है जितनी भी कमाई होती है तो वह Cost Per Click पर आधारित होती है। इसमें CPC का मतलब प्रत्येक क्लिक पर मिलने वाला पैसा होता है।

इसमें CPC कभी भी fix नही होती क्योकि यह विज्ञापन के अनुसार बदलती रहती है।

 

YouTube Play Button क्या है? और कब मिलता है?
Youtube Video पर Views कैसे बढ़ाए?
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे? 
Youtube पर Photo कैसे Upload करे?
YouTube पर Subscriber Hide कैसे करे?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमने YouTube क्या है यानि What is YouTube in Hindi के बारे में जाना है जिसमे यूट्यूब का इस्तेमाल कैसे करे, यूट्यूब के Features आदि के बारे में विस्तार से समझाया है। अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसी तरह की जानकारी के लिए youtubewalababa.com पर visit करते रहे, Thanks to all….

 

33 thoughts on “YouTube क्या है – YouTube का इस्तेमाल कैसे करे | What is YouTube in Hindi”

Leave a Comment