YouTube ke Fayde – यूट्यूब के फायदे

आज के समय में YouTube का उपयोग बच्चो से लेकर बूढ़े सभी लोग करते है लेकिन क्या आप YouTube ke Fayde के बारे में जानते है। यह एक video sharing platform होने के साथ इसके बहुत सारे फायदे भी है जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। YouTube के अनेक फायदे है जैसे Free to Use, पैसे कमाने का अवसर, Brand Promotion, उपयोग करना आसान, Information Share करने का आसान तरीका आदि।

YouTube ke Fayde
YouTube ke Fayde

 

YouTube ke Fayde – यूट्यूब के फायदे

यूट्यूब के बहुत सारे फायदे है जो निम्न है –

Free to Use 

youtube पर video upload करना और देखना पूरी तरह से free है। आप बिना किसी शुल्क के यूट्यूब का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा YouTube ने YouTube Premium भी पेश किया है जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है और इसमें ads भी नही आती है। 

YouTube Premium में आप videos को background में चला सकते है और इसमें आप offline भी video चला सकते है। आप बिना किसी पैसे के यूट्यूब देख है लेकिन बीच में कुछ ads आती है जिन्हें आप skip कर सकते है। इस तरह से youtube एक free platform है।

Video से पैसे कमाने का अवसर

YouTube आपको पैसे कमाने का भी मौका देता है जिसमे यह आपको आपके video पर views के आधार पर पैसा देता है। आपके video पर जितने ज्यादा views आते है आपके उतने ही ज्यादा पैसे बनते है। इसके लिए आपके पास एक Google AdSense Account होना चाहिए ताकि आपके पैसे इसमें आ सकते।

YouTube पर आप AdSense के अलावा अनेक  माध्यमो से पैसे कमा सकते है जो Affiliate Links, Sponsorships, Selling Digital Products, Offer Services आदि है।

Brand Promotion

Youtube Brand Promotion का एक सबसे अच्छा तरीका है इसमें आप अपने ब्रांड या किसी अन्य कंपनी के ब्रांड का प्रमोशन कर सकते है। आप किसी दूसरी कंपनी का Brand Promotion करते है आपको इसके पैसे मिलते है और अगर आप अपने ब्रांड का प्रमोशन करते तो आपके ब्रांड के वैल्यू में वृध्दि होती है ।

उपयोग करना आसान

YouTube का उपयोग करना हर किसी के लिए आसान है क्योकि इसके लिए आपको कोई भी चीज की जरूरत नही होती है। इसमें आप homepage से ही video को चला सकते है और उसे cut भी कर सकते है। इसमें आपको video को देखने के लिए किसी भी एप्लीकेशन या कौशल की आवश्यकता नही होती है। 

Information Share करने का आसान तरीका 

आप YouTube पर आसानी से जानकारी share कर सकते है। इसमें आप किसी भी तरीके से जानकारी शेयर कर सकते है Videos, Music, Animation, Sketch आदि।

इसमें आप अन्य social media की तरह reels की जगह short video डाल सकते है और पोस्ट की जगह Community में photo डाल सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस पोस्ट में हमने YouTube ke Fayde के बारे में जाना है जिसमे यूट्यूब के फायदे के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Advantages of YouTube in Hindi

Q.1 यूट्यूब का फायदा क्या है?

Ans. YouTube का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसकी पहुँच सभी जगह है। इस पर आपको अपनी जानकारी share करने के लिए पैसे भी नही देने पड़ते है। आप अपनी जानकारी audio या video किसी भी फॉर्मेट में दे सकते है।

Q.2 YouTube से क्या फायदा है?

Ans. YouTube का सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे आप मनोरंजक कर सकते है और जानकारी भी ले सकते है। इसमें आपको कोई भी video देखने के पैसा भी नही देना पड़ता है और आप इसमें Movies, TV Shows, Music Videos, Comedy Videos, Gaming Videos और बहुत कुछ देख सकते है।

Leave a Comment