YouTube Green Screen Monetization Policy in Hindi

YouTube Green Screen Monetization Policy – जब से YouTube पर Shorts का feature आया है तब से shorts विडियो सबसे ज्यादा देखे जाते है। shorts में आप 60 second का एक विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और youtube से पैसे कमा सकते है। जो लोग youtube पर दुसरो content अपलोड करके पैसे कमाना चाहते है उनके लिए YouTube ने Green Screen का feature दिया है लेकिन क्या आप YouTube Green Screen Monetization Policy के बारे में जानते है।

आप भी दुसरे का content अपलोड करके YouTube Shorts से पैसे कमाना चाहते तो इसके लिए आपको Green Screen Monetization Policy के बारे में पता होना चाहिए। आपका भी Green Screen वीडियो बनाने से YouTube चैनल Monetize होगा या नही के बारे में सवाल है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

YouTube Green Screen Monetization Policy in Hindi
YouTube Green Screen Monetization Policy in Hindi

 

YouTube Green Screen Monetization Policy in Hindi

साधारण shorts video के channel को monetize करने के लिए जो requirements है वही Green Screen Video के लिए है।

  • इसमे आप 500 subscriber और 90 दिनों में 3 Million views होने पर shorts channel को monetize कर सकते है।
  • इसके आलावा आप 1000 Subscriber और पिछले 90 दिनों 10 Million views होने पर shorts channel को monetize कर सकते है।

इन सभी requirements को पूरा करने के बाद भी ज्यादातर के channel monetize नही होते है और कारण reuse content का आता है। 

Green Screen Monetization Policy in Hindi
Green Screen Monetization Policy in Hindi

YouTube Green Screen Short Video को बनाने में और अपने channel को बनाने में आप गलती कर देते है जिससे आपका channel monetize नही होता है। आप निम्न स्टेप को फॉलो करते है तो आपके channel के monetization में कोई भी रुकावट नही आती है।

 

Face

जब भी आप green screen की मदद से short विडियो बनाए तो उसमे आपका face कम से कम 25 से 30 Percent आना चाहिए यानि youtube की screen का जितना area है उसके 25-30 प्रतिशत भाग पर आपका चेहरा आना चाहिए। अगर आपका चेहरा बहुत कम भाग पर दिखाई देता है तो reuse content का कारण बताकर आपके चैनल को मोनेटाइज नही किया जाएगा।

 

Reaction 

आप green screen video में सीधे ही एक ही position में ना रहे अपने चेहरे को इधर-उधर जरुर move करे। विडियो के अनुसार अपने reaction भी दे जिससे आपका विडियो एक रियल विडियो की तरह लगेगा। जब आप अपने विडियो में पाने रिएक्शन को जोड़ते है तो आपका विडियो और भी ज्यादा interesting बन जाता है जो आपके channel के लिए अच्छा है।

 

Voice 

Green screen video में आपके केवल face से कुछ नही होता है आपको कुछ voice भी देनी होती है। Green screen video एक review विडियो की तरह होता है जिसमे आप किसी अन्य विडियो का review कर रहे होते है की वह विडियो की तरह का है।

आपको विडियो कैसा लगा रहा के बारे में बता सकते ही जिससे उस विडियो में आपकी voice भी लग जाएगी। voice के आपको ज्यादा ना बोले कुछ ही वर्ड बोल सकते है जैसे – अरे वाह, बहुत अच्छा, ये क्या हो गया आदि। आप विडियो के अनुसार कुछ बोल सकते है जो यह बताता है की आपको वह विडियो कैसा लगा।

 

Channel About 

अब आता आपके channel का main काम आता है जिसमे आपको अपने channel के about को customize करना है। आप अपने channel का about अपने अनुसार लिख सकते है लेकिन एक बात आपको जरुर लिखनी जो है जो green screen video के बारे में है।

आप अपने channel के about में यह जरुर लिखे की इस channel पर हम Green Screen Video बनाते है जिससे आपके channel के बारे पता चलता है आप green screen का use करके दुसरे के विडियो को अपलोड करते है।

 

अगर आपके channel पर पहले के अपलोड किए गए विडियो सही नही है तो आप उन विडियो को कभी भी delete ना करे बल्कि video को private कर दे। 

 

Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Shorts कितने Second का बनाये?
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
Short Video पर Thumbnail कैसे लगाये?
YouTube Shorts Monetization Requirements  

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने YouTube Green Screen Monetization Policy in Hindi के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको YouTube Green Screen Monetization Policy के बारे में विस्तार से बताया है तो आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने green screen channel को आसानी से monetize करा सकते है।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

Leave a Comment