New YouTube Channel Policy in Hindi | यूट्यूब की नीतियाँ और नियम

अगर आप YouTube पर content बना रहे है या नया चैनल शुरू करने वाले है, तो आपको YouTube Channel Policy यानी YouTube के नए नियम और नीतियो की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है।

अगर आपने गलती से भी इन policies का उल्लंघन कर दिया तो आपका चैनल demonetize, suspend या permanently delete भी हो सकता है। YouTube Channel की Policies के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े – 

YouTube Channel Policy in Hindi
YouTube Channel Policy in Hindi

 

YouTube Channel Policy in Hindi – यूट्यूब की नीतियाँ और नियम

YouTube Channel Policy क्या है?

YouTube Channel Policy का मतलब है YouTube द्वारा बनाए गए guidelines, rules और safety standards, जिनका पालन हर creator, advertiser और viewer को करना होता है। इनका मुख्य उद्देश्य है प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखना, गलत या हानिकारक content को रोकना और creators को एक समान अवसर देना है।

 

Community Guidelines 

यह सबसे महत्वपूर्ण नीति है, इसमें बताया गया है कि YouTube पर कौन-सा content allow है और कौन-सा allow नही है।

YouTube पर निम्न चीजे मना है –

  • नग्नता या अश्लील कंटेंट
  • घृणास्पद भाषण (hate speech)
  • हिंसा या आत्म-हानि को बढ़ावा देना
  • झूठी खबरें या गलत जानकारी फैलाना
  • दूसरों की सामग्री चुराना (copyright violation)

अगर कोई वीडियो इन नियमो का उल्लंघन करता है, तो उसे remove कर दिया जाता है या चैनल को strike दिया जाता है।

Copyright Policy 

अगर आप किसी और के गाने, वीडियो, फोटो या फिल्म का हिस्सा बिना अनुमति इस्तेमाल करते है, तो यह कॉपीराइट उल्लंघन (Copyright Violation) कहलाता है।

YouTube ऐसे मामलो में वीडियो हटा सकता है, strike दे सकता है या तीन बार उल्लंघन होने पर चैनल बंद कर सकता है।

बचने के उपाय –

  • केवल खुद का content upload अपलोड करे।
  • Free / Licensed music और clips का उपयोग करे जैसे YouTube Audio Library, Epidemic Sound आदि।
  • Fair Use policy को समझे।

Monetization Policy 

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको YouTube Partner Program (YPP) के नियम पूरे करने होगे।

2025 के अनुसार YouTube Partner Program (YPP) Eligibility –

  • 1000 subscribers
  • पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे watch-time
  • अगर आपका shorts channel है तो Shorts पर 10 मिलियन views (पिछले 90 दिनों में)

इसके आलावा साथ में कुछ जरूरी शर्ते पूरी होनी चाहिए –

  • कोई policy strike नही हो।
  • 2-step verification चालू हो।
  • Community Guidelines का पालन।

Advertiser-Friendly Content Policy

अगर आपके वीडियो पर ads आने है, तो वो content भी advertiser friendly होना चाहिए। कुछ video को 

Ads नही मिलते है अगर उनमे निम्नलिखित चीजे हो तो –

  • गालियाँ या abusive language
  • sensitive topics
  • adult jokes
  • खतरनाक activities
  • राजनीतिक या हिंसक विषय

YouTube AI आपके वीडियो को scan करता है और अगर उसे unsafe लगे, तो ads हटा देता है।

Child Safety Policy 

अगर आपका content बच्चों के लिए बनाया गया है, तो आपको उसे Made for Kids के रूप में mark करना होता है। यह COPPA (Children’s Online Privacy Protection Act) के तहत जरूरी है।

बच्चों के लिए बने वीडियो में personalized ads नही आते, comments और notifications बंद रहते है और content family-friendly होना चाहिए।

Spam, Scams और Misleading Content Policy

YouTube कोई भी ऐसा content जो धोखाधड़ी या भ्रम फैलाने वाला हो उसे रोकता है। जैसे – Free iPhone Giveaway झूठे लिंक, Earn ₹10,000 daily वाले फर्जी वीडियो और गलत Tags या misleading thumbnail आदि।
ऐसा करने पर channel पर strike लग सकती है या channel termination भी हो सकता है।

YouTube की Revenue Policies 

CPM और RPM

CPM (Cost Per Mille) = 1000 views पर advertiser कितना भुगतान करता है।
RPM (Revenue Per Mille) = आपको 1000 views पर कितनी earning मिलती है।

भारत में औसतन RPM = ₹25-₹150 है और साथ में आपके niche पर निर्भर करता है।

Reused Content Policy

अगर आप केवल दूसरे creators के clips को जोड़कर नया वीडियो बनाते है तो YouTube ऐसे channels को demonetize कर देता है। Content original और commentary-based होना चाहिए।

 

Channel Strikes System

YouTube का Three-Strike Rule लागू होता है, जो निम्न प्रकार है –

Strike परिणाम
First Strike 1 हफ्ते तक अपलोड/लाइव नही कर सकते
Second Strike 2 हफ्ते तक चैनल लॉक
Third Strike चैनल स्थायी रूप से हटाया जाएगा

हर Strike 90 दिनों के बाद expire हो जाती है, लेकिन तीन active strikes और channel termination हो जाता है।

 

2025 Latest YouTube Policy Updates

AI-Generated Content Disclosure – अब creators को बताना होगा कि वीडियो में AI-generated visuals या voices है या नही।
Shorts Monetization में Transparency – अब Shorts Ads का share 45% creators को और 55% YouTube को जाता है।
Misinformation Policy Update – Fake news, deepfake और misleading health content के खिलाफ सख्ती बढ़ाई गई है।
Music Policy 2025 – अब creators licensed music के साथ revenue share कर सकते है (Music Partner Program)।

 

इन्हें भी पढ़े –

Youtube Video पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
YouTuber कैसे बने?
Youtube पर Photo कैसे Upload करे?
अपने YouTube Channel का Password कैसे पता करे? 

 

निष्कर्ष (Conclusion)

YouTube की policies creators को रोकने के लिए नही बल्कि आपको सुरक्षित और sustainable career देने के लिए बनाई गई है। अगर आप इन नियमों को समझकर काम करेंगे, तो आपका चैनल grow होगा, monetize होगा और trustworthy brand बन सकता है।

याद रखे – YouTube पर सफलता algorithm से नही, discipline और ethics से मिलती है।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all….. 

 

Leave a Comment