YouTube Channel को Search में कैसे लाये – यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए

YouTube Channel को Search में कैसे लाये – आपने भी youtube channel बना लिया है और यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपका channel search में नही आ रहा है। आज हम YouTube Channel को Search में कैसे लाये के बारे में बात करेगे। 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर views आने चाहिए जिससे आपका चैनल ग्रो होगा और इसके साथ ही Subscriber भी बढ़ेगे। अगर आपके चैनल पर व्यूज नही आएगे तो आपका चैनल ग्रो नही होगा और ना ही Subscriber बढ़ेगे जिसकी एक ही वजह है YouTube Channel Search में ना आना।

YouTube Channel को Search में कैसे लाये
YouTube Channel को Search में कैसे लाये

इसलिए आपको सभी युक्ति के बारे जानना चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने चैनल को ग्रो कर सकते है। चैनल को सर्च रिजल्ट में लाने से आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ेगे। आपका चैनल यूट्यूब सर्च में आने से लोग आपके चैनल को यूट्यूब पर सर्च करके आएगे।

सर्च में आने से आपके channel पर views, subscriber बढ़ेगे और आपका चैनल जल्दी grow होगा। आप भी अपने चैनल को सर्च में लाना चाहते है और जानना चाहते है की YouTube Channel को Search में कैसे लाये तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े –

 

YouTube Channel को Search में कैसे लाये

यूट्यूब चैनल को सर्च में लेन के लिए निम्नलिखित तरीको का इस्तेमाल करे जिससे आपको अच्छे results मिलेगे।

 

YouTube Channel का Unique नाम रखे 

आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम ऐसा रखे जो यूनिक हो। यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले थोड़ा सोच विचार अवश्य करे और एक ऐसा नाम सोचे जो यूनिक हो। ऐसा नाम रखे जिससे सम्बन्धित कोई अन्य यूट्यूब चैनल ना हो क्योकि यूनिक नाम बहुत जल्दी यूट्यूब पर रैंक करने लगता है।

जब भी कोई आपके द्वारा चैनल नाम में रखे गए कीवर्ड को सर्च करता है तो उसे आपका चैनल ही दिखाई देगा। आपके चैनल के नाम का कोई अन्य चैनल नही होगा तो आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लग जाएगा।

 

Trending Topics पर Video बनाए

YouTube Channel को Search में कैसे लाये के लिए सबसे आसान और trusted तरीका है Trending Topics पर Video बनाए। ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो अपलोड करने से आपके जल्दी से जल्दी रैंक करने के चांस बढ़ जाते है।

जब आप Trending Topics पर Video बनाते है तो आपकी video के viral होने की संभावना बढ़ जाती है जिससे आपके channel का watch time बढ़ता है और ज्यादा views आते है तो आपका channel जल्दी सर्च में आता है।

 

Video का SEO सही से करे

यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब सर्च में लाने के लिए आपको SEO को सही से optimize करना होगा क्योकि आपके video को रैंक करवाने का सबसे main key factor SEO है।

SEO के लिए आपको अपने विडियो के Title, Description और Tags में Main Keyword को जरुर डालना है और आपने किस keyword पर विडियो बनाया है उससे सम्बन्धित Long Tail Keyword को जरुर video के Tags में डाले।

 

एक Niche पर काम करे

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल जल्दी सर्च में लाना चाहते है और fast grow करना चाहते है तो आप अपने चैनल पर एक ही Niche पर काम करे क्योकि इससे आपके रैंक होने और सर्च में आने ज्यादा चांस होते है।

Niche Oriented रहने से आपके channel की Authority बनती है। अगर आप mix niche पर वीडियो बनाते है तो आपके चैनल की YouTube पर Authority नही बनेगी और आपका चैनल जल्दी से यूट्यूब सर्च में नहीं आएगा।

 

Regular Video Upload करे

YouTube Channel पर Consistency और Timing के साथ video upload करना चैनल की growth का एक सबसे बड़ा factor है।

आप अपने चैनल पर वीडियो एक निश्चित समय और एक निश्चित समय अन्तराल के बाद डालते है तो आपका channel जल्दी से जल्दी सर्च में आता है और आपके video पर ज्यादा से ज्यादा views आते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए
यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए

 

10 से ज्यादा Video Publish करे

आपका चैनल नया है तो इसके लिए आपको अपने चैनल पर कम से कम 10 video तो डालने हो होगे ताकि आप सर्च में आ सके।

यूट्यूब भी उन्ही चैनल को सर्च में टॉप में दिखाता है जिन पर विडियो अपलोड हुई होती है। अगर आप video upload करते है तो आपके channel की authority बनती है और आपके चैनल का जो भी कीवर्ड है वह रैंक करने लगता है।

 

Video के Description में Channel का नाम जोड़े

YouTube Channel को Search में कैसे लाये के लिए सबसे आसान तरीका यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन है। आप अपने video के description में channel का नाम जरुर जोड़े जिससे आप चैनल जल्दी से search में आएगा।

अगर आप अपने video के description में channel का नाम और वो महत्वपूर्ण keywords डालते है जिन पर आपने वीडियो को बनाया है तो आपका चैनल जरुर सर्च में आता है।

 

Channel की Settings में Keyword जोड़े 

जब भी आप अपने YouTube Channel की Setting को Explore करेगे या सेटिंग को ओपन करेगे तो आपको वहाँ पर Channel Keyword का ऑप्शन जरुर मिलता है। 

आपको Channel Keyword के section को अच्छे से optimize करना है इसके लिए आपको यहाँ पर आपको अपने चैनल का नाम और Niche के अनुसार कीवर्ड को लिखकर सेट करना है।

 

Tags में Channel का नाम Add करे

यूट्यूब चैनल को सर्च में लाने के लिए आप अपने यूट्यूब वीडियो के Tags में Channel का नाम जरुर Add करे ताकि आपके चैनल के नाम का कीवर्ड भी रैंक करे।

आप वीडियो के Tags में अपने चैनल का नाम और अपनी वीडियो से जुड़े कम competition वाले Tags को जरुर add करे जिससे आप विडियो रैंक होगा तो आपका चैनल भी सर्च में आ जाएगा।

 

Long Tail keyword का उपयोग करे

आपका चैनल नया है तो आपको अपने चैनल के ऊपर Short Tail Keyword का उपयोग नही करना है क्योकि इन keywords पर competition बहुत ज्यादा होता है जिससे आपके video को रैंक होने में ज्यादा समय लगता है।

अपने channel और video को search में लाने और रैंक करने के लिए चैनल के Title और Description में long Tail Keyword जरुर डाले। long Tail Keyword के कारण आपका video जल्दी रैंक होता है जिससे आपका चैनल भी जल्दी सर्च में आता है।

 

Social Media पर Share करे

आपने अगर अपना नया चैनल बनाया है तो इसे Social Media पर जरुर Share करे ताकि लोगो को आपके channel के बारे पता चल सके। जब आप नया चैनल शुरू करते है तो आपके चैनल की कोई authority नही होती है लेकिन अगर आप अपने channel और videos का social media पर promotion करते है इन प्लेटफार्म से भी लोग आपके channel पर आते है।

जब लोग आपके channel पर सर्च करके आते है तो आपके channel के नाम का keyword youtube पर आने लग जाता है। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में YouTube Channel को Search में कैसे लाये के बारे में जाना है और YouTube Channel को Search में कैसे लाये या यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए के लिए महत्वपूर्ण बहुत सारे Facts और Points के बारे में जाना है। आप भी इन सभी चीजो को apply करके अपने channel को यूट्यूब सर्च और गूगल दोनों में रैंक करवा सकते है।

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए

 

Q.1 अपने channel को search में लाने के लिए क्या करे?

Ans. अपने channel को search में लाने के लिए channel का नाम Unique रखे, Tags में Channel का नाम Add जरुर करे, Trending Topics पर Video बनाए, Video का SEO करे और Consistency के साथ एक Niche पर काम करे।

Q.2 Youtube चैनल को सर्च में कैसे लाएं?

Ans. Youtube चैनल को सर्च में लाने के कई सारे key factor है जैसे channel का Unique नाम, SEO, Trending Topics, Consistency, Long Tail keyword, Tags आदि।

Leave a Comment