अपने YouTube Channel का Password कैसे पता करे

YouTube Channel का Password कैसे पता करे -youtube एक बहुत बड़ा online earning का source है जिसके जरिए आप famous हो सकते है साथ ही पैसे भी कमा सकते है। आज के समय में बहुत सारे लोग है जो youtube के जरिए पैसे कमा रहे है लेकिन कई बारे हम अपने YouTube Channel का Password भूल जाते है तो इसका पता कैसे लगाए के बारे में आज बात करने वाले है।

हम आपना YouTube Channel तो बना लेते है लेकिन कुछ समय बाद हमे अपने channel का पासवर्ड बदलना होता है या हम अपने channel को किसी अन्य दुसरे डिवाइस में लॉग इन करते है तो हमे अपने channel का पासवर्ड पता होना चाहिए। पासवर्ड के बिना ना ही हम नया पासवर्ड बना सकते है और ना ही किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन कर सकते है।

YouTube Channel का Password कैसे पता करे
YouTube Channel का Password कैसे पता करे

अगर आप अपने YouTube Channel का Password भूल गए है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है आप अपने Channel का Password पता कर सकते है। अपने YouTube Channel का Password कैसे पता करे के बारे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े –

 

YouTube Channel का Password कैसे पता करे

हम सभी जाते है की हम YouTube पर Google Account से sign in करते है तो हमारे Google Account का Password ही हमारा YouTube का Password होता है तो इसके लिए आपको अपने Google Account के password को change करना पड़ता है।

 

YouTube Channel Ka Password Kaise Pata Kare

YouTube Channel का Password पता करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में YouTube Application को open करे। 
  • इसके बाद You के ऑप्शन पर क्लिक करे जो नीचे कोने में दिया होता है।
  • अब आपके सामने आपका youtube account ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
YouTube Channel Ka Password Kaise Pata Kare
YouTube Channel Ka Password Kaise Pata Kare
  • अब आपके सामने आपका Google Account खुल जाएगा तो आपको side में थोड़ा स्क्रॉल करके Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Password के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • अब यहाँ पर आपको अपने Google Account के पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा तो आपको Forgot password के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • अब अगर आपने अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट या फेस लॉक लगा रखा है तो आपको वह लगाना है।
  • अब आपको new password के box में अपना नया पासवर्ड डालना है। इसके बाद new password को confirm करने के लिए नीचे दिए गए Confirm new password के box में अपना नया पासवर्ड डालना है और Change Password के बटन पर क्लिक कर देना है।

  • अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा जिसमे आपको Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके Google Account का Password Change हो गया है जैसा की आप देख सकते है।

  • इस तरह से आप अपने Google Account का Password Change कर सकते है। अब आप जब अपने Google Account का Password Change करे तो Password को याद कर ले। अब आप जान गए होगे की YouTube Channel का Password कैसे पता करे के बारे में।

 

इन्हें भी पढ़े 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमने YouTube Channel का Password कैसे पता करे के बारे में जाना है जिसमे YouTube Channel Ka Password Kaise Pata Kare के बारे में विस्तार से बताया है। आप भी अपने YouTube Channel का Password भूल गए है तो आप भी इस तरीके की मदद से अपने YouTube Channel का Password पता कर सकते है। 

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – How to Recover YouTube Password

Q.1 मेरे यूट्यूब चैनल का पासवर्ड क्या है?

Ans. YouTube में Google Account से sign in किया जाता है इसलिए आपके Google Account का Password ही आपके YouTube Account या YouTube YouTube का Password होता है।

Q.2 यूट्यूब चैनल का पासवर्ड कैसे पता करें?

Ans. यूट्यूब चैनल का पासवर्ड पता करने बारे में इस आर्टिकल में step by step विस्तार से बताया है जिसके अनुसार आप अपने यूट्यूब चैनल का पासवर्ड पता कर सकते है।

Leave a Comment