YouTube Channel का Handle कैसे Change करे

YouTube Channel का Handle कैसे Change करे – Youtube भी एक youtuber है या आपने एक नया channel बनाया है तो आपको बना दे की जिस तरह से अन्य social media पर आपका एक unique username होता उसी तरह youtube channel का एक handle होता है। 

आप भी अपने youtube channel का एक unique handle बना सकते है और इसे बदल सकते है। आज हम आपको YouTube Channel का Handle कैसे Change करे के बारे में बताने वाले है। आपने अगर जल्दी में चैनल हैंडल को बनाने में गलती कर दी है तो आप उसे आसानी से बदल सकते है।

YouTube Channel का Handle कैसे Change करे
YouTube Channel का Handle कैसे Change करे

 

YouTube Channel का Handle कैसे Change करे

आपने भी अपने channel के handle को बनाने में कोई गलती कर दी है तो आप उसे change करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने है।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में YT Studio यानि YouTube Studio को open कर लेना है।

अब इसके बाद आपको ऊपर की ओर दायी तरह कॉर्नर में अपने चैनल का आइकॉन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

अब आपको अपने channel के नाम के साइड में दिए गए एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपके चैनल की सारी settings open हो जाएगी तो आपको handle के ऑप्शन के आगे दिए edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आप अपने अनुसार handle को change कर सकते है। यह आपके channel का एक unique name होता जिसे कोई दूसरा copy नही कर सकता है। 

अगर आप कोई ऐसा handle चुनते है जो पहले से ही किसी ने ले रखा है तो आपके सामने This handle isn’t available. लिखा आ जाएगा जिसका मतलब है की आप वह हैंडल नही चुन सकते है।

जब आप एक unique handle name चुनते है तो आपके handle name के आगे एक green tick mark आ जाएगा जिस अर्थ है की यह handle name available आप इसे चुन सकते है। अंत में Save के ऑप्शन पर क्लिक करके handle को change कर दे।

इसके अलावा आप YouTube Channel का Handle 14 दिन के बाद Change कर सकते है।

अगर आपका channel famous है या famous हो जाता है तो कोई अन्य आपके channel का नाम, आइकॉन आदि को कॉपी कर सकता है लेकिन आपके Handle को copy नही कर सकता है क्योकि यह एक channel के लिए एक ही होता है।

 

क्या यूट्यूब हैंडल को बदला जा सकता है?

आप आसानी से यूट्यूब हैंडल को बदल सकते है इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में YouTube App को open करे उसके बाद अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना यानि you के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको View channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जो एक पेंसिल का आइकॉन है।
  • यहाँ पर आपको Handle के ऑप्शन के आगे दिए गए edit के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आप अपने अनुसार अपने channel का handle बना सकते उसके बाद save के ऑप्शन पर क्लिक करते ही वह change हो जाएगा। 

 

यूट्यूबर पर 1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
यूट्यूब वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है?
Youtube पर Photo कैसे Upload करे?
New YouTube Monetization Policy : कही आप भूल तो नही कर रहे?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने YouTube Channel का Handle कैसे Change करे के बारे बताया है अगर आप भी अपने channel का handle change करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से हैंडल को change कर सकते है।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

Leave a Comment