Thumbnail Kaise Badle – How to Change YouTube Thumbnail in Hindi

Thumbnail Kaise Badle – YouTube पर उपलोड किए गए विडियो को रैंक करवाने और ज्यादा व्यूज लाने में Thumbnail का एक महत्वपूर्ण रोल होता है जिसके लिए आपको अपने विडियो के Thumbnail को कुछ समय के बाद change करना होता है। जब भी हम अपने विडियो पर Thumbnail लगाते है तो हमे लगता है की इसे हम बाद में बदल नही सकते है लेकिन ऐसा नही है क्योकि आप अपने अपलोड किए गए विडियो का Thumbnail बदल सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Thumbnail Kaise Badle के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसे पढ़कर आप भी अपने YouTube Video का Thumbnail Change कर सकते है।

Thumbnail Kaise Badle
Thumbnail Kaise Badle

 

Thumbnail Kaise Badle – How to Change YouTube Thumbnail in Hindi

Thumbnail आपके Video के लिए महत्वपूर्ण key factor होता है जिसके कारण आपके विडियो पर ज्यादा व्यूज आते है। अगर आप किसी चीज के बारे में विडियो बनाते है लेकिन जब वह चीज कुछ समय बाद में searching में आती है तो आपको उस समय के अनुसार अपने विडियो के लिए एक perfect thumbnail बनाकर उस विडियो पर लगाना पड़ता है। इसके अलावा education videos के thumbnail आपको कई बार change करने पड़ते है।  

 

YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Change Kare

YouTube Video का Thumbnail Change करने के लिए निम्नलिखित steps को follow करे –

सबसे पहले आप जिस विडियो का थंबनेल बदलना चाहते है उसका एक नया थंबनेल बनाकर तैयार कर ले।

अपने मोबाइल फ़ोन में YouTube Studio App को ओपन करे और उसके बाद Content के सेक्शन पर क्लिक करे।

अब Content के सेक्शन में आने के बाद आप जिस भी विडियो का Thumbnail Change करना चाहते है उस विडियो पर क्लिक करे।

अब आपके सामने आपका विडियो ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जो एक पेंसिल का आइकॉन है।

How to Change YouTube Thumbnail in Hindi
How to Change YouTube Thumbnail in Hindi

इसके बाद आपको फिर एक बार Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जो एक पेंसिल का आइकॉन है।

अब आपके सामने Edit thumbnail का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Change Kare
YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Change Kare

अब आपके सामने आपके मोबाइल फ़ोन की gallary ओपन हो जाएगी तो आप जिस फोटो को नए थंबनेल के रूप में लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।

अब आप जिस फोटो को नए थंबनेल के रूप में लगाना चाहते है वह आपके सामने आ जाएगी तो आपको ऊपर की ओर दिए गए Done के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है। Save पर क्लिक करते ही आपके विडियो का थंबनेल change हो जाएगा।

इस तरह आप अपने YouTube Video का Thumbnail आसानी से Change कर सकते है। आप अपने विडियो के थंबनेल को चेंज करके ज्यादा व्यूज प्राप्त कर सकते है।

 

Most Subscribed Youtube Channels in India 
Unique Youtube Channel Ideas
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
यूट्यूब पर 4000 घंटे पूरे कैसे करे?
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आज Thumbnail Kaise Badle के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Change Kare और How to Change YouTube Thumbnail in Hindi के बारे में विस्तार से समझाया है ताकि आप भी अपने YouTube Video का Thumbnail Change कर सके।

आपकी Thumbnails Change Kaise Kare पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

Leave a Comment