YouTube Shorts कितने Second का बनाये? – आज के समय में आपने देखा होगा की youtube पर shorts का क्रेज बढ़ रहा है और ये shorts entertainment, education, political, news, fact आदि टॉपिक पर बने होते है।
बहुत सारे लोग शॉर्ट्स विडियो बनाते है लेकिन एक नए creator के लिए shorts video बनाना मुश्किल होता क्योकि उनका एक सवाल रहता है की YouTube Shorts कितने Second का बनाये? जिससे वह आसानी से वायरल हो सके।

YouTube Shorts कितने Second का बनाये?
Short video की length 60 Second तक होती है यानि आप 10, 25 40, 60 second के shorts video बना सकते है। Shorts Video 60 Second से ज्यादा का नही बनता है इसके बाद यह shorts में नही रहता है। youtube पर BIllion में views वाले short video की length 10 से 60 second के मध्य है। इसके अलावा shorts एक vertical video होता है।
YouTube Shorts length | Up to 60 Seconds |
YouTube Shorts resolution | 1920 pixels by 1080 pixels |
YouTube Shorts aspect ratio | 9:16 |
आपको बता दे की आप shorts video 60 second तक का बना सकते है। अगर आप shorts को वायरल करना चाहते है तो उसे unique और viral content पर बनाए। आपके short video को viral होने में आपके video की length कोई रोल नही होता है। youtube पर बिलियन में views वाले short video की length 10, 13, 18, 27, 30, 36, 39, 47, 55 59, 60 second के है।
1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है? |
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? |
YouTube Play Button क्या है? और कब मिलता है? |
YouTube Channel को Search में कैसे लाये? |
Youtube पर Video Upload कब करे? |
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने इस आर्टिकल में YouTube Shorts कितने Second का बनाये? के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको YouTube Shorts कितने Second का बनाना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया है जिससे आपको भी आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा।
आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..
FAQ – Short Video Kitne Second Ka Banana Chahiye
Q.1 शॉर्ट वीडियो कितने सेकंड का होना चाहिए?
Ans. YouTube Shorts में 60 सेकंड से कम अवधि के वीडियो बनाए जा सकते है।
Q.2 यूट्यूब शॉर्ट्स कितने सेकंड के लिए है?
Ans. यूट्यूब शॉर्ट्स 60 सेकंड तक बना सकते है, इसमें आप 60 सेकंड से कम का कितनी भी सेकंड का विडियो बना सकते है।
Q.3 क्या यूट्यूब शॉर्ट्स 15 सेकंड का होना चाहिए?
Ans. यूट्यूब शॉर्ट्स एक वर्टिकल वीडियो है जिसकी लंबाई 60 सेकंड या उससे कम होती है। आप 15 सेकंड का शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है।
Q.4 क्या यूट्यूब शॉर्ट्स 90 सेकंड के हो सकते हैं?
Ans. यूट्यूब शॉर्ट्स की ज्यादा से ज्यादा लम्बाई 60 सेकंड होती है। अगर आप 90 सेकंड के शॉर्ट्स बनाते है तो वह एक सामान्य यूट्यूब वीडियो बन जाएगा।
Q.5 यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए सबसे अच्छी अवधि क्या है?
Ans. YouTube शॉर्ट्स के लिए सबसे अच्छी अवधि15-60 सेकंड होती है। अगर आपके video की एडिटिंग, इनफार्मेशन सबसे अच्छी है तो आपकी shorts विडियो वायरल हो सकती है।