Sabse Jyada Views Wala Channel – सबसे ज्यादा व्यूज वाले चैनल

Sabse Jyada Views Wala Channel – Youtube की इस दुनिया में views किसी भी youtuber के बहुत मायने रखते है क्योकि इन्ही के कारण आपकी income होती है। आपके विडियो पर जितने ज्यादा व्यूज आएगे तो आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेगे। आज हम आपको sabse jyada views wala channel के बारे में बताने वाले है। दुनिया में जितने भी youtube channel है उनमे से सबसे ज्यादा views वाले channels के बारे में आज बात करने वाले है ताकि भी इसके बारे में जान सके। 

Sabse Jyada Views Wala Channel
Sabse Jyada Views Wala Channel

 

Sabse Jyada Views Wala Channel – सबसे ज्यादा व्यूज वाले चैनल

Rank Channel Name Views (Billion) Country
1. T-Series 260.85 India
2. Cocomelon – Nursery Rhymes 184.76 United States
3. SET India 166.20 India
4. Sony SAB 117.02 India
5. Kids Diana Show 104.45 Ukraine
6. Like Nastya 102.20 Russia
7. Vlad and Niki 92.62 United States
8. Zee TV 91.76 India
9. WWE 86.1 United States
10. Colors TV 72.27 India

 

Most Viewed YouTube Channels

T-Series

T-Series भारत का एक music केटेगरी का channel है जिस पर सबसे ज्यादा 260.85 Billion व्यूज है। इस channel की भाषा हिंदी है।

Cocomelon – Nursery Rhymes

यह चैनल एक kids channel है जो शिक्षा की केटेगरी में आता है। यह channel संयुक्त राज्य अमेरिका का है जिसकी भाषा English है।

SET India

यह channel एक Entertenment केटेगरी है जो भारत का है और इस channel की भाषा हिंदी है।

Sony SAB

यह channel भी भारत का है और Entertenment केटेगरी है जिसकी भाषा हिंदी है।

Kids Diana Show

यह एक Entertenment केटेगरी का channel है जो युक्रेन का है और इसकी भाषा english है।

Like Nastya

यह channel रूस देश का है जो Entertenment की केटेगरी में आता है और इसकी भाषा russian और english है।

Vlad and Niki

यह भी एक Entertenment केटेगरी का संयुक्त राज्य अमेरिका का चैनल है जिसकी भाषा English है।

Zee TV

यह channel भी भारत का है जो Entertenment की केटेगरी में आता है और इसकी भाषा हिंदी है।

WWE

WWE संयुक्त राज्य अमेरिका का चैनल है जिसकी भाषा English है और यह Entertenment केटेगरी में आता है।

Colors TV

यह हिंदी भाषा का Entertenment की केटेगरी का चैनल है जो भारत का है।

 

Most Subscribed Youtube Channels in India 
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?
Youtube Video पर Views कैसे बढ़ाए?
Unique Youtube Channel Ideas
YouTube Channel को Search में कैसे लाये?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आज Sabse Jyada Views Wala Channel के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको सबसे ज्यादा व्यूज वाले चैनल यानि Most Viewed YouTube Channels के बारे में विस्तार से समझाया है।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

Leave a Comment