Most Subscribed Youtube Channels in India in Hindi – भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल

most subscribed youtube channels in india in hindi – आप भी एक creator है तो आपने देखा होगा की youtube पर आए दिन कोई ना कोई पॉपुलर होता है। क्या आप most subscribed youtube channels in india के बारे में जानते है क्योकि सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल ज्यादा पॉपुलर होते है। 

Most Subscribed Youtube Channels in India in Hindi 
Most Subscribed Youtube Channels in India in Hindi

Youtube पर Subscriber बढ़ाना भी मुश्किल होता है लेकिन अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो आपके channel पर सब्सक्राइबर जल्दी से जल्दी बढ़ते है। तो चलिए most subscribed youtube channels in india के बारे में जानते है –

Most Subscribed Youtube Channels in India in Hindi 

Rank YouTube Channel Subscribers (Millions)
1 T-Series 295M
2 SET India  184M
3 Zee Music Company  118M
4 Goldmines  105M
5 Sony SAB 101M
6 ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs 96.3M
7  Zee TV 90.6M
8 Colors TV 80.4M
9 T-Series Bhakti Sagar 76.4M
10 Tips Official 75.8M

 

भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल

भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल कई सारे है जिनमे से टॉप 10 चैनल निम्न है – 

T-Series

T-Series के YouTube चैनल पर music videos, movie trailers और film से सम्बन्धित कंटेंट publish किया जाता है। इस channel पर Subscribers की संख्या 295 million है। 

T-Series भारत ही नही दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल है। T-Series Youtube Channel की शुरुआत 13 March 2006 को की गई थी।

 

SET India 

Sony Entertainment Television India YouTube चैनल पर भारत के popular shows आते है जैसे The Kapil Sharma Show, Indian Idol, CID आदि। इस channel पर Subscribers की संख्या 184 million है और यह भारत का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल है। SET India Youtube Channel की शुरुआत 21 September 2006 को की गई थी।

 

Zee Music Company 

Zee Music Company YouTube channel पर Bollywood films के music video और अन्य artists music video डाले जाते है। इस channel पर 118 million Subscribers है और यह भारत का तीसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल है। Zee Music Company Youtube Channel की शुरुआत 12 March 2014 को की गई थी।

 

Goldmines 

Goldmines channel की स्थापना 21 January  2012 में South Indian movies के dubbed versions को publish करने के लिए की गई थी। इस channel पर 105 million Subscribers है।

 

Sony SAB

Sony SAB channel comedy shows, sitcoms, soap operas पर आधारित है, जिसे 4 August  2007 को शुरु किया गया था। Sony SAB channel पर 101 million Subscribers है।

 

ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs

ChuChu TV YouTube channel बच्चो के song और nursery rhymes के लिए 9 february 2013 को शुरु किया गया था। ChuChu TV channel पर 96.3 million Subscribers है।

 

भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल
भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल

 

Zee TV

Zee TV एक Hindi language का entertainment channel है जिस पर reality shows, game shows को cultural programming जैसे showsआते है। Zee TV चैनल की शुरुआत 11 December 2005 को हुई और अब इस चैनल पर 90.6 million Subscribers है।

 

Colors TV 

Colors TV channel पर आपको dramas, reality shows और cultural program देखने को मिलते है। Colors TV चैनल की शुरुआत 13 January 2008 को हुई और अब इस चैनल पर 80.4 million Subscribers है।

T-Series Bhakti Sagar

T-Series Bhakti Sagar एक भक्ति चैनल है। यह चैनल हिंदू धर्म से सम्बन्धित धार्मिक सामग्री प्रदान करता है। T-Series Bhakti Sagar चैनल की शुरुआत 13 February 2011 को हुई और अब इस चैनल पर 76.4 million Subscribers है।

Tips Official

Tips Official पर Bollywood films के music video और अन्य artists music video डाले जाते है। Tips Official चैनल की शुरुआत 22 May 2007 को हुई और अब इस चैनल पर 75.8 million Subscribers है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में Most Subscribed Youtube Channels in India in Hindi के बारे में जाना है। इसके अलावा भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल के बारे में भी विस्तार से बताया है।

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Top YouTube Channels in India with Most Subscribers

Q.1 भारत का नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

Ans. भारत का नंबर 1 यूट्यूबर की बात की जाए तो KL BRO का नाम आता है और इनका पूरा नाम KL BRO Biju Rithvik है। इनके YouTube Channel का नाम ”KL BRO Biju Rithvik” है और जिस पर 72.9 मिलियन से ज्यादा Subscriber है।

Q.2 भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं

Ans. दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल भारत का ही है और उसका नाम T-Series है। टी-सीरीज के चैनल पर 295 मिलियन यानी 29 करोड़ 50 लाख सब्सक्राइबर्स है।

Q.3 youtube pe sabse jyada subscriber kiske hai

Ans. दुनिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स MrBeast चैनल के है जो 400 मिलियन है।

Leave a Comment