Instagram आज के समय में बहुत ही popular social media app है तो आपने इस पर अपना अकाउंट जरुर बनाया है लेकिन क्या आप Instagram Password Reset Kaise Kare और Instagram Password Change Kaise Kare के बारे में जानते है क्योकि लोग instagram ka password bhul gaya kaise pata kare ऐसा सर्च करते रहते है।

आज हम आपको Instagram Password Reset or Change Kaise Kare के अलावा instagram ka password bhul gaya kaise pata kare के बारे में विस्तार से बात करने वाले है।
Instagram Password Reset Kaise Kare (How to Reset Insta Password)
आप भी अपने instagram account का password reset करना चाहते है तो इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में instagram app को ओपन कर लेना है, इसके बाद आपके सामने इसका homepage ओपन हो जाएगा तो आपको सबसे नीचे right side में दिए profile के icon पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपका Profile page ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर सबसे ऊपर कॉर्नर में दिए Three Lines के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Settings and activity का पेज ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर Accounts Center के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Accounts Center का पेज ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर Password and security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब इसके बाद Password and security का पेज ओपन हो जाएगा तो यहाँ पर आपको Change password के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके जितने Facebook और Instagram account है उनकी list आपके सामने show हो जाएगी तो आप जिस instagram account के password reset करना चाहते है उस account पर क्लिक करे।
अब आपके सामने Change password का पेज ओपन हो जाएगा तो यहाँ पर आपको forgot your password के option पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपने इस instagram account में जो email को add किया हुआ है उस पर एक mail आएगा। अब आपको उस mail को ओपन करना है और उसमे दिए Reset password के option पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने new password add करने का पेज ओपन हो जाएगा तो आप यहाँ पर अपना नया password डाले और Reset password के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
इसके बाद आपके instagram account का password reset हो जाएगा।
Instagram Password Change Kaise Kare (How to change Instagram password)
Instagram account का password change करने के लिए लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –
- अपने मोबाइल फ़ोन में instagram app को ओपनकरे और profile के icon पर क्लिक करे।
- अब इसके बाद ऊपर कॉर्नर में दिए Three Lines के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Accounts Center के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आप Password and security के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Change password के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप जिस instagram account के password change करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहाँ पर आपको forgot your password के option पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक email आएगा तो उसे आपको ओपन करके उसमे दिए Reset password के option पर क्लिक करना है।
- अब एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने new password डालने है और Reset password के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके Instagram account के password change हो जाएगे।
instagram ka password bhul gaya kaise pata kare
आप अपने instagram account के password भूल गए है और पता करना चाहते है तो इसके लिए आप ऊपर दिए गए किसी एक method का उपयोग कर सकते क्योकि इससे आप अपने instagram account के password को reset या change कर सकते है। जब आप password को reset या change करते है तो आपको new password create करने पड़ते है तो आपको अपने instagram के password मिल जाते है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस आर्टिकल में हमने Instagram Password Reset Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Instagram Password Reset Kaise Kare, Instagram Password Change Kaise Kare और instagram ka password bhul gaya kaise pata kare के बारे में विस्तार से बताया है।
आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..