Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए – इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करे

Instagram आजा के समय में एक popular social media platform है तो आज हम आपको Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए यानि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करे के बारे में बताने वाले है। बहुत सारे लोग instagram का उपयोग तो करना छाते है लेकिन वे इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना नही चाहते तो इसके लिए आपको Instagram पर Last Seen को छुपाना होगा।

अगर आप Instagram पर Last Seen को छुपाने के बाद instagram का use करते है तो आपके friends और अन्य लोगो को आप ऑफलाइन ही दिखेगे। 

Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए
Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए

 

Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए

जब आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते है और इसका use करते है तो आपके ऑनलाइन स्टेटस को हर कोई देख सकता है लेकिन instagram सभी users को Active Status का feature देता जिसे आप off कर देते है तो आप ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखते है। इस feature की मदद से आप instagram का use तो कर सकते लेकिन दुसरो के लिए आप ऑफलाइन ही होते है।

 

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करे

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद करने यानि Last Seen को छुपाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में instagram app को ओपन करे और आपने login किया है तो ठीक है नही तो username और password डालकर login कर ले।

अब आपके सामने इंस्टाग्राम का होमपेज ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर नीचे कॉर्नर में दिए profile icon पर क्लिक करना है।

अब आपके instagram account का profile page ओपन हो जाएगा तो आपको ऊपर कॉर्नर में दिए Three Line के icon पर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करे
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करे

अब आपके सामने settings का पेज ओपन हो जएगा जहाँ पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देगे तो आपको scroll करके Messages and story replies के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब Messages and story replies का पेज ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर Show activity status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Activity Status का पेज ओपन होगा जिसमे आपको Show activity status का ऑप्शन ON दिखाई देगा तो आपको इसे Off कर देना है। अब instagram app को बंद कर दे और दुबारा से ओपन करे।

अब आपको कोई भी ऑनलाइन नही देख पाएगा यानि आप ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखाई देगे। जब तक आप Activity Status को Off रखेगे तब तक आपका online status किसी भी users को दिखाई नही देगा।

 

Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है?
Instagram पर Profile Photo यानि DP कैसे लगाये? 
इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाएं?
Instagram Account Private कैसे करे?
Instagram पर Delete Post वापस कैसे लाये?

 

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना कैसे चालू करे

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखने अर्थात् एक्टिव स्टेटस को ऑन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • अपने मोबाइल फोन में instagram app को ओपन करे, इसके बाद आपके सामने इंस्टाग्राम का होमपेज ओपन हो जाएगा तो आपको profile icon पर क्लिक करना है।
  • अब profile page ओपन होगा तो आपको ऊपर कॉर्नर में दिए Three Line के icon पर क्लिक करना है।
  • अब आपको scroll करके Messages and story replies के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर Show activity status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब Activity Status का पेज ओपन होगा जिसमे आपको Show activity status का ऑप्शन OFF दिखाई देगा तो आपको इसे ON कर देना है। 
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना कैसे चालू करे
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना कैसे चालू करे

अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में activity status on हो जाएगा तो इसके बाद कोई भी यूजर आपको ऑनलाइन देख सकता यानि अब आप instagram का use करेगे तो दुसरे users को online दिखेगे।

 

Instagram Active Status Off करने से क्या होगा

  • Instagram पर Active Status को Off करने के बाद आपकी activities छुप जाती है जिससे कोई भी आपकी activities को track नही कर पाएगा।
  • Active Status को Off करने पर कोई भी आपको ऑनलाइन नही देख पाएगा। आप instagram का use करते है यानि आप online है तो भी आप offline दिखाई देगे।
  • जब आप Active Status को Off कर देते है तो आपका last seen hide हो जाता है जिससे कोई भी यह नही पता कर पाएगा की आप last कब online आए थे।

 

Note – जब आप Active Status को Off कर देते है यानि Last Seen कैसे छुपा देते है कोई भी आपको ऑनलाइन नही देख सकता है और ना ही आप किसी दुसरे व्यक्ति को ऑनलाइन देख सकते है।

 

Most Subscribed YouTube Channels in india
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए यानि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करे के अलावा इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना कैसे चालू करे, Instagram Active Status Off करने से क्या होगा के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप भी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कर सके। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Instagram Active Status Off कैसे करे?

 

Q.1 Instagram Par Online Hote Hue Bhi Offline Kaise Dikhe

Ans. इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखने के लिए आपको अपने अकाउंट की Settings में जाना होगा। इसके बाद Messages and story replies के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद Show activity status पर क्लिक करे और अब Activity Status को OFF कर दे।

Q.2 instagram online hide kaise kare

Ans. instagram online hide करने के लिए अकाउंट की सेटिंग में जाए, इसके बाद Messages and story replies पर क्लिक करे है। अब Show activity status पर क्लिक करे और इसके बाद Activity Status को बंद कर दे।

Q.3 क्या आप इंस्टाग्राम पर अपना एक्टिव स्टेटस बंद कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, इंस्टाग्राम पर अपना एक्टिव स्टेटस बंद कर सकते है जिसके बारे में हमने आपको step by step विस्तार से बताया है।

Q.4 इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन छुपाए कैसे?

Ans. इंस्टाग्राम ओपन करके प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और इसके बाद थ्री लाइन पर क्लिक करे। इसके बाद Messages and story replies पर क्लिक करे है और इसके बाद Show activity status पर क्लिक करे। अब Activity Status को बंद कर दे, इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन छुप जाएगे।

Q.5 इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है या नहीं कैसे चेक करें?

Ans. इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है या नहीं यह देखने के लिए आपको उस यूजर की प्रोफाइल में जाना होगा, जहाँ पर आपको यूजर के नाम के पास ऑनलाइन का स्टेटस दिखाई देगा जिसे देखकर आप पता कर सकते है की वह ऑनलाइन है या नही।

Q.6 इंस्टाग्राम पर ऑफलाइन कैसे बने?

Ans. इंस्टाग्राम पर ऑफलाइन बनने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग को ओपन करके Messages and story replies के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद Show activity status ऑप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद Activity Status को Off कर दे।

Q.7 क्या मैं इंस्टाग्राम में अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकता हूं?

Ans. जी हाँ, आप इंस्टाग्राम में अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकते है जिसमे बारे में हमने आपको ऊपर आर्टिकल में विस्तार से बताया है।

Q.8 इंस्टाग्राम लास्ट सीन ऑनलाइन कैसे बंद करें?

Ans. इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन बंद करने के लिए अपने account की setting में जाए, इसके बाद आपको Messages and story replies पर क्लिक करे, अब Show activity status पर क्लिक करे और इसके बाद Activity Status के ऑप्शन को बंद कर दे।

Leave a Comment