Instagram Par Call Kaise Kare – Instagram पर किसी को Call कैसे करे

आप भी एक instagram यूजर है तो क्या आप instagram par call kaise kare के बारे में जानते है। आप instagram पर किसी यूजर को voice और video कॉल कर सकते है। आप किसी भी instagram user से बात करना चाहते है या उससे सलाह लेना चाहते तो इसके लिए आप इस पर कॉल कर सकते है।

Instagram पर आप अपना business run कर सकते है किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी दे सकते है अगर आप किसी से face to face बात करके किसी चीज का हल निकलना चाहते है तो इसके लिए आप इसमें विडियो कॉल कर सकते है। आज हम आपको इंस्टाग्राम पर कॉल करने का सबसे आसान तरीका बताएगे ताकि आप भी आसानी से इंस्टाग्राम पर कॉल कर सके।

Instagram Par Call Kaise Kare
Instagram Par Call Kaise Kare

 

Instagram Par Call Kaise Kare

Instagram पर आप किसी के साथ चैट करने, विडियो, फोटो भेजने के अलावा उसे call भी कर सकते है, जिसमे आप voice और video call दोनों कर सकते है। चलिए instagram par call kaise kare का सबसे सरल तरीका जानते है –

 

Instagram पर किसी को Call कैसे करे

Instagram पर किसी को call करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम को ओपन करे। अब आपको इंस्टाग्राम का homepage दिखाई देगा तो इसमें आप search icon पर क्लिक करे।

अब आपके सामने instagram का search box ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर उस व्यक्ति का नाम लिखकर सर्च करना है जिसे आप call करना चाहते है। इसके बाद आपको उस व्यक्ति या user का instagram account दिखाई देगा तो आपको उसके account पर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम पर किसी भी user को call करने के लिए उसे follow करना होता है तो आपने उसे फॉलो नही किया है तो पहले फॉलो कर ले।

अब इसके बाद Message के ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे आपके सामने chat ओपन हो जाएगी।

जैसे ही आपके सामने chat का page ओपन होगा तो आप सबसे ऊपर देख सकते है की call के दो आइकॉन है जिसमे से एक voice call का और एक video call का है। 

अगर आप उस user के साथ कॉल करना चाहते है तो कॉल यानि voice call के icon पर क्लिक करे और अगर आप video call करना चाहते है तो video call के icon पर क्लिक करे।

इसके बाद जिसे आप call करना चाहते उसे call जाएगा तो सामने वाला व्यक्ति आपके call को receive करेगा तो इसके बाद आप उसके साथ इंस्टाग्राम पर बात कर सकते है। 

इसके अलावा आप अपने किसी followers या जिन्हें आप follow करते है उनके साथ call करने के लिए अपनी profile photo पर क्लिक करे, अब आपके सामने आपके सामने follower और followers के दो ऑप्शन आएगे तो इनमे किसी पर क्लिक करके जिससे बात करना चाहते उसका account ओपन कर ले और Message के ऑप्शन पर क्लिक करके call कर सकते है।

 

Instagram Voice Call और Video Call 

आप instagram पर विडियो और voice दोनों call कर सकते है –

Instagram Voice Call – इसमें आप केवल voice को सुन सकते है यानि आप दुसरे का चेहरा नही देख सकते है।

Instagram Video Call – इसमें आप voice को सुन सकते है और चेहरा भी देख सकते है। 

 

Instagram पर Call कब होता है

बहुत सारे लोगो को instagram पर call को ऑप्शन नही मिलता है जिसका कारण होता है की आपने सामने वाले को follow नही किया है या उसने आपको follow नही किया है। अगर आपने किसी को फॉलो किया है लेकिन अभी भी आपको call का ऑप्शन नही दिखाई देता है तो सामने वाले ने आपकी request को accept नही किया है।

अगर आप सामने वाले user को फॉलो कर लेते है या वह आपकी follow request को accept कर लेता है तो आप जब यूजर की कैट जाएगे तो वहाँ अपर आपको सबसे ऊपर Call और Video Call का ऑप्शन दिखाई देगा जिन पर क्लिक करके आप call कर सकते है।

 

Most Subscribed YouTube Channels in india
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
1K, 1M और 1B का मतलब क्या होता है?
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है?
Instagram पर Profile Photo यानि DP कैसे लगाये? 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Instagram Par Call Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Instagram Par Call Kaise Kare यानि Instagram पर किसी को Call कैसे करे करे के बारे में विस्तार से बताया ताकि आप भी आसानी से अपने Instagram पर किसी को Call कर सके। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ- Instagram Par Call Kaise Kare

 

Q.1 Instagram से video call कैसे करे

Ans. Instagram से video call करने के लिए आप जिसे को call करना चाहते उसे सर्च करे, उसके बाद उसकी id को ओपन करे। अगर आपने उसे follow किया है तो ठीक है नही तो पहले follow कर ले और इसके बाद message पर क्लिक करके chat ओपन कर ले यहाँ पर आपको ऊपर की ओर video call का icon दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप instagram से video call कर सकते है।

Q.2 क्या इंस्टाग्राम पर कॉल किए जा सकते हैं?

Ans. जी हाँ इंस्टाग्राम पर कॉल कर सकते है। आप जिन्हें फॉलो करते या जो आपको फॉलो करते केवल उन्ही को कॉल कर सकते है।

Q.3 instagram पर voice call कैसे करे

Ans. Instagram पर voice call करने के लिए उसे सर्च करे जिसे आप call करना चाहते, उसके बाद उके account पर जाए। अब आपने उसे follow किया है तो ठीक है नही तो पहले follow कर ले और इसके बाद message पर क्लिक करके chat को ओपन करे। यहाँ पर सबसे ऊपर call का icon दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप instagram पर voice call कर सकते है।

Leave a Comment