Instagram Me Block List Kaise Dekhe – इंस्टाग्राम में ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे

आप एक instagram यूजर है तो आपको पता होगा की आप instagram पर किसी को भी block कर सकते है लेकिन क्या आप Instagram Me Block List Kaise Dekhe के बारे में जानते है। कई बार हम भूल जाते है की हमने किसे instagram पर block किया है तो आज हम आपको इंस्टाग्राम में ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे यानि आपने किसे-किसे block किया उसे कैसे देखे के बारे में बताने वाले है।

इंस्टाग्राम प्रत्येक user को account block करने का feature देता है जिसकी सहायता से आप दुसरे users को instagram पर block कर सकते है। जब आप किसी को instagram पर block करते है उसे आपका account और आपका content दिखाई नही देता है।

Instagram Me Block List Kaise Dekhe
Instagram Me Block List Kaise Dekhe

 

Instagram Me Block List Kaise Dekhe

जब आप instagram पर किसी को block करते है तो उसे आपका account दिखना बंद हो जाता है जब आप उसे unblock करते है तो उसके बाद ही उसे आपका account दिखाई देता है। आप अपने account पर देख सकते है की आपने किस-किस को block किया है।

 

इंस्टाग्राम में ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे आप अपने मोबाइल फोन में instagram app को ओपन कर ले। अगर आपने login किया है तो ठीक है अन्यथा अपने account का username और password डालकर login कर ले।
  • अब आपके सामने instagram ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर नीचे right side में corner में दिए profile icon पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद profile page ओपन हो जाएगा तो आपको ऊपर right side में corner में दिए Three Line के icon पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने आपके instagram account का Settings and activity का पेज ओपन हो जाएगा। अब आप नीचे की ओर scroll करेगे तो आपको Blocked का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • Blocked के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके account की block list ओपन हो जाएगी। आपने जितने भी account को block किया है वे सभी यहाँ पर आप देख सकते है।

इस प्रकार आप आसानी से इंस्टाग्राम में ब्लॉक लिस्ट देख सकते है।

 

Computer में Instagram की Block List लिस्ट कैसे देखे

आप कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाग्राम का use करते है तो, कंप्यूटर में इंस्टाग्राम की ब्लॉक लिस्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले कंप्यूटर में कोई भी browser को ओपन करे और इसके बाद instagram की official website पर जाए है। यहाँ पर आपको instagram का log in पेज दिखाई देगा तो आपको अपना username और password डालकर log in कर लेना है।
  • अब आपके सामने instagram ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर homepage के साइड में सबसे नीचे More का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर दिए Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब इंस्टाग्राम की settings ओपन हो जाएगी, आपको Blocked के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Blocked List ओपन हो जाएगी।

 

Most Subscribed YouTube Channels in india
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
YouTuber कैसे बने?
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है? 
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
Unique Youtube Channel Ideas

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमने Instagram Me Block List Kaise Dekhe के बारे में विस्तार से बताया है। इसमें Instagram Me Block List Kaise Dekhe, इंस्टाग्राम में ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे के बारे स्क्रीनशॉट की सहायता से समझाया है ताकि आप भी इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट देख सके। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Instagram Par Block List Kaise Dekhe

 

Q.1 इंस्टाग्राम की ब्लॉक लिस्ट कैसे खोलें?

Ans. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे और Profile Icon पर पर क्लिक करे, इसके बाद Three Line पर क्लिक करे। अब स्क्रॉल करके Blocked के ऑप्शन पर क्लिक करे और इंस्टाग्राम की ब्लॉक लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी।

Q.2 मैं इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए गए लोगों को कहां देख सकता हूं?

Ans. इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए गए लोगों को देखने के लिए instagram की settings में जाए और Blocked के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। अब आपने जिनको भी ब्लॉक किया है उन सभी के account आपके सामने आ जाएगे।

Q.3 इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे निकाले?

Ans. इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट निकालने के लिए की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर क्लिक करे, इसके बाद Three Line पर क्लिक करे। अब थोड़ा सा scroll करके Blocked के ऑप्शन पर क्लिक करे और इंस्टाग्राम की ब्लॉक लिस्ट ओपन हो जाएगी।

Leave a Comment