Instagram Delete Post Recover Kaise Kare – Instagram पर Delete Post वापस कैसे लाये

instagram delete post recover kaise kare – जब भी हम instagram पर फालतू की post को delete करते तो कई बार कोई सही post delete हो जाती तो हम उस post को recover कर सकते है लेकिन क्या आप instagram delete post recover kaise kare के बारे में जानते है। 

जब भी instagram पर कोई post डिलीट हो जाती तो हम सोचते है इसे अब वापस नही लाया जा सकता लेकिन ऐसा नही आप instagram पर delete post को recover कर सकते है। आज हम आपको instagram delete post recover kaise kare के बारे में विस्तार से बताने वाले है ताकि आप भी अपनी कोई डिलीट इंस्टाग्राम पोस्ट को रिकवर कर पाए।

Instagram Delete Post Recover Kaise Kare
Instagram Delete Post Recover Kaise Kare

 

Instagram Delete Post Recover Kaise Kare

आज के समय में इंस्टाग्राम एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप अपना content बनाकर share कर सकते है। अगर आपने भी गलती से अपनी कोई भी instagram post delete कर दी है तो आप उसे recover कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सही प्रोसेस पता होनी चाहिए।

 

Instagram पर Delete Post वापस कैसे लाये (How to Recover Deleted Post on Instagram)

Instagram पर Delete की हुई Post वापस लाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में instagram app को ओपन कर लेना अगर आपने log-in किया हुआ है तो ठीक अन्यथा अपना username और password डालकर log-in कर ले।
  • अब आपके instagram का homepage आ जाएगा तो आपको सबसे नीचे right corner में दिए profile icon यानि अपने account के logo पर क्लिक करना है।
  • अब आपके instagram account का profile page ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर सबसे ऊपर right corner में दिए three line पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने settings and activity का पेज ओपन होगा तो आपको Your activity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Your activity का page ओपन होगा तो आपको यहाँ पर Recently deleted के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने आपके द्वारा delete की गई सभी post आ जाएगी तो आप जिस भी post को recover करना चाहते है उस post पर क्लिक करे।
  • जिस पोस्ट पर आपने क्लिक किया है वह आपके सामने ओपन हो जाएगी तो आपको इस post में ऊपर की ओर three dots दिखाई देगे जिन पर आपको क्लिक करना है।

  • Three dots पर क्लिक करने के बाद आके सामने कई ऑप्शन आएगे तो आपको Restore के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद एक pop-up ओपन होगा जिसमे आपको Restore के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपकी Instagram पर Delete की गई Post Recover हो गई है। इस प्रकार आप आसनी से इंस्टाग्राम पर डिलीट की गई कोई भी पोस्ट रिकवर कर सकते है।

जब भी हम instagram पर कोई भी post को delete करते है तो वह अपने आप Recently deleted के ऑप्शन में store हो जाती है। यहाँ पर यह post केवल 30 दिनों तक ही रहती उसके बाद आप इसे recover नही कर सकते है।

Note – आपको बता दे की instagram पर delete की गई post को आप 30 दिन के अंदर ही recover कर सकते है, अगर आपकी post को delete किए हुए 30 दिन से ज्यादा का समय हो गया है तो आप उस पोस्ट को recover नही कर सकते है। 

 

Most Subscribed YouTube Channels in india
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है?
Instagram पर Profile Photo यानि DP कैसे लगाये? 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Instagram Delete Post Recover Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Instagram Delete Post Recover Kaise Kare यानि Instagram पर Delete Post वापस कैसे लाये के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप भी अपनी delete की हुई post को आसनी से recover कर सके। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Instagram Delete Post Recover Kaise Kare

 

Q.1 क्या आप पुराने डिलीट हुए इंस्टाग्राम पोस्ट्स को रिकवर कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, आप पुराने डिलीट हुए इंस्टाग्राम पोस्ट्स को रिकवर कर सकते है। इसके लिए profile icon पर क्लिक करे, इसके बाद three line पर क्लिक करे,  इसके बाद Your activity पर क्लिक करे और इसके बाद Recently deleted पर क्लिक करे।अब delete की गई post पर क्लिक करके three dots पर क्लिक करे इसके बाद Restore के ऑप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद एक बार ओर Restore के ऑप्शन पर क्लिक करे आपको post recover हो जाएगी।

Q.2 इंस्टाग्राम डिलीट पोस्ट को कैसे रिकवर करें?

Ans. इंस्टाग्राम पर डिलीट पोस्ट को रिकवर करने के लिए profile icon पर जाए, इसके बाद three line पर क्लिक करे,  इसके बाद Your activity ऑप्शन चुने और इसके बाद Recently deleted के ऑप्शन को चुने। अब delete post आ जाएगी तो एक पोस्ट पर क्लिक करके three dots पर क्लिक करे इसके बाद Restore के ऑप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद एक बार फिर Restore के ऑप्शन पर क्लिक करे। आप इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो यानि पोस्ट को 30 दिन के अंदर और इंस्टाग्राम स्टोरी 24 घंटे के अंदर ही रिकवर कर सकते है।

Q.3 इंस्टाग्राम पर डिलीट किए गए पोस्ट और रीलों को कैसे रिकवर करें?

Ans. इंस्टाग्राम पर डिलीट किए गए पोस्ट और रीलों को कैसे रिकवर करने के लिए profile icon पर क्लिक करे, इसके बाद three line पर क्लिक,  इसके बाद Your activity क्लिक और इसके बाद Recently deleted के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब delete post और reels आ जाएगी तो इनमे से एक post या reel पर क्लिक करके three dots पर क्लिक करे। इसके बाद Restore के ऑप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद और Restore के ऑप्शन पर क्लिक करे। आपको बता दे की आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट को 30 दिन के अंदर और स्टोरी को 24 घंटे के अंदर ही रिकवर कर सकते है।

Leave a Comment