कई लोग यही सोचते है कि Instagram Blue Tick Kitne Followers Par Milta Hai यानि Instagram पर Blue Tick (Verification Badge) पाने के लिए कितने followers चाहिए?
बहुत से लोग मानते है कि Blue Tick सिर्फ ज्यादा followers वालो को मिलता है, लेकिन सच्चाई यह है की Instagram पर Blue Tick पाने के लिए किसी minimum followers limit की आवश्यकता नही होती है।
आपके 1000 followers हो या 1 मिलियन, अगर आप Instagram की verification eligibility पूरी करते हैतो आपको Blue Tick मिल सकता है।

Instagram Blue Tick Kitne Followers Par Milta Hai
पहले हम Blue Tick के बारे कुछ जान लेते है ताकि आपको समझने में आसानी हो।
Blue Tick क्या है?
Blue Tick या Verification Badge यह दर्शाता है कि आपका अकाउंट authentic और official है यानि Instagram ने आपकी पहचान को verify किया है।
यह आमतौर पर Celebrities, Influencers, Public figures, Brands या Businesses और Media personalities को मिलता है। लेकिन अब यह सामान्य users को भी मिल सकता है, अगर वे Meta Verified Program का हिस्सा बनते है।
Instagram Blue Tick पाने के तरीके
Instagram पर Blue Tick लगाने के दो तरीके है –
Free (Legacy) Verification
यह पुराना तरीका है जो पब्लिक इंटरेस्ट और पहचान पर आधारित है।
Eligibility –
- अकाउंट real होना चाहिए (fake या fan account नही)
- Profile में bio, profile photo और at least 1 post होनी चाहिए।
- Account public होना चाहिए।
- आप किसी public figure, brand या well-known creator हो।
- आपका नाम या ब्रांड news articles या Google search results में मौजूद हो।
यहाँ followers की कोई limit नही है, कई verified users के पास 10,000 से भी कम followers होते है।
Paid Verification (Meta Verified Program)
2023 से Meta (Instagram + Facebook की parent company) ने Meta Verified Subscription लॉन्च किया था, जो अब 2025 में भी जारी है।
इसमें आप ₹699/month (mobile) या ₹599/month (web) देकर Blue Tick पा सकते है।
Requirements:
- Government ID से आपकी पहचान verify होनी चाहिए।
- आपका असली नाम प्रोफाइल में होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए।
- 2FA (two-factor authentication) चालू होना चाहिए।
इस verification में भी followers की कोई शर्त नही है।
Blue Tick के कारण आपका अकाउंट fake accounts से अलग दिखेगा। Blue Tick खरीदने के लिए third-party websites या apps पर भरोसा न करे क्योकि ये fake और scam हो सकते है।
Instagram केवल Meta Verified या Official Request Form से ही verification देता है।
इन्हें भी पढ़े –
| Youtube Video पर Views कैसे बढ़ाए? |
| YouTube Channel के About में क्या लिखे? |
| YouTuber कैसे बने? |
| Youtube पर Photo कैसे Upload करे? |
| अपने YouTube Channel का Password कैसे पता करे? |
निष्कर्ष (Conclusion)
Instagram पर Blue Tick followers की संख्या से नही बल्कि आपकी authenticity और verification process से मिलता है। Instagram पर Blue Tick का मतलब popularity नही, बल्कि विश्वास (Trust) होता है।
आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..