Instagram Bio Me Photo Kaise Lagaye – आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आपने देखा होगा की लोग अपनी photo को अपने instagram bio में लगाते है क्योकि यह एक trend बन गया है। आप भी instagram bio me photo kaise lagaye, इंस्टाग्राम बायो में अपनी फोटो कैसे लगाएं?, Instagram Bio Me Image Kaise Lagaye और How to set image in instagram के बारे में जानना चाहते है तो आज हम इसके बारे विस्तार से बताने वाले है।

इंस्टाग्राम बायो में अपनी फोटो लगाने से एक लोग आपके दीवाने हो जाएगे और आपकी bio unique बन जाएगी। आप अपने instagram bio में direct अपनी photo नही लगा सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है जिससे आप इसे आसानी से कर सकते है।
Instagram Bio Me Photo Kaise Lagaye
आज के समय में instagram पर cool bio या कुछ अलग तरह के bio लगाना एक trend बन गया है जिसमे से instagram bio image या instagram की bio मे अपना फोटो लगाना भी एक trend है।
Instagram Bio Me Image Kaise Lagaye (How to Set Image in Instagram Bio)
इंस्टाग्राम बायो में अपनी फोटो को लगाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –
सबसे पहले आपको अपनी कोई HD यानि साफ photo को select कर लेना है, अगर photo कम साफ है तो आपको इसे cartoon में बदल लेना है जिसके लिए आप कोई भी AI tool का इस्तेमाल कर सकते है। आपको google पर जाकर image to cartoon लिखना है और आपके सामने कई सारी website आ जाएगी जिनमे से किसी एक website को open करके अपनी photo को cartoon में बदल लेना है।
अब इसके बाद आपको अपनी photo का background को हटाना है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में chrome browser को ओपन करना है और background remover लिखकर search करना है। आपके सामने कई सारी website आ जाएगी जिनमे से आपको किसी एक को ओपन करके अपनी photo को upload करना है और background remove होने के बाद फोटो को डाउनलोड कर लेना है।
अब इसके बाद आपको chrome browser में image to dots लिखकर search करना है और imagetodots.com नाम से एक website दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक करना है।
अब आपके सामने website ओपन हो जाएगी तो आपको यहाँ पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देगे जिनमे से आपको Upload image के option पर क्लिक करके अपनी उस background remove की हुई photo को upload कर देना है।
इसके अलावा आपको Dots Type के option पर क्लिक करके Dots के option को select कर लेना है। यहाँ पर आपको Width और Height के option मिलते जिनकी मदद से आप अपनी photo को adjust कर सकते है। अंत में आपको Convert Now के option पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने आपकी एक dot-dot में photo बनाकर आ जाएगी। आपको बता दे की आप instagram bio में 150 characters ही लिख सकते है तो इसके लिए आप जो dot-dot में photo बनकर आई है उसके नीचे दिए characters को ध्यान में जरुर रखे।
इन्हें कम या ज्यादा करने के लिए आप Width और Height के option में जाकर इन्हें adjust कर सकते है।
अब आपको इस photo यानि dot-dot से बनी photo को copy कर लेना है।
अब इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में instagram app को ओपन कर लेना है और नीचे कॉर्नर में दिए profile के icon पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको Edit profile के option पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने Edit profile का पेज ओपन हो जाएगा जहाँ पर आपको Bio के option पर क्लिक करके जिस dot image को copy किया था उसे paste कर देना है। अंत में save कर देना है।
अब आपके instagram के bio में भी आपकी photo लग जाएगी।
इस प्रकार आप भी आसानी से अपने इंस्टाग्राम बायो में अपनी फोटो लगा सकते है।
YouTube Channel के About में क्या लिखे? |
Most Subscribed YouTube Channels in India |
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे? |
YouTuber कैसे बने? |
1K, 1M और 1B का मतलब क्या होता है? |
Video Call करने वाला App |
इंस्टाग्राम बायो में अपनी फोटो कैसे लगाएं?
इंस्टाग्राम बायो में अपनी फोटो लगाने के लिए अपनी कोई photo ले और उसे cartoon में photo में बदले और इसके बाद उस photo का background भी remove कर दे। अब imagetodots.com वेबसाइट पर जाए और background remove की हुई उस photo को upload कर दे, यहाँ पर अपनी photo को सही तरीके से adjust करके उसे dot में convert कर ले अब उस dot में convert हुई photo को copy कर ले।
इसके बाद instagram में जाकर अपनी profile ओपन करे और Edit profile के option पर क्लिक करके bio में उस photo को paste करके save कर दे, आपके इंस्टाग्राम बायो में फोटो लग जाएगी।
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस आर्टिकल में हमने instagram bio me photo kaise lagaye के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको instagram bio me photo kaise lagaye, इंस्टाग्राम बायो में अपनी फोटो कैसे लगाएं?, Instagram Bio Me Image Kaise Lagaye और How to Set Image in Instagram Bio के बारे में विस्तार से बताया है।
आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..