Instagram Account Delete Kaise Kare – Instagram Account Delete कैसे करे

instagram account delete kaise kare – आज के समय में instagram का सबसे ज्यादा use युवा यानि 18 से 24 वर्ष के लोग करते है। आप भी instagram का ज्यादा इस्तेमाल करते है और इससे बचने के लिए अपने instagram account को delete करना चाहते है लेकिन आपको Instagram Account Delete Kaise Kare का सही प्रोसेस पता नही है तो आज हम आपको Instagram Account Delete Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

आप भी इंस्टाग्राम पर घंटो तक Reels देखते है लेकिन अब आपके समझ में आ गया है की इससे आप अपना समय बर्बाद कर रहे तो आप सही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Instagram Account Delete कैसे करे, इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट करे के बारे में विस्तार से बताने वाले जिससे आप भी अपने Instagram Account को Delete कर पाए।

Instagram Account Delete Kaise Kare
Instagram Account Delete Kaise Kare

 

Instagram Account Delete Kaise Kare

आज हम आपको Instagram Account Delete करने के दो तरीको के बारे में बताएगे जिसमे एक Instagram Account को Permanently Delete कैसे करे? और दूसरा Instagram Account को Temporary Delete कैसे करे? है।

Temporary Delete – आप अपने instagram account को temporary delete करते है तो इसके बाद आप कभी भी अपने account में login करके इसे recover कर सकते है।

Temporary Delete – अगर आप अपने instagram account को permanently delete करते है तो आपका account हमेशा-हमेशा के लिए delete हो जाएगा जिसे आप बाद में recover नही कर सकते है।

 

Instagram Account Delete कैसे करे (How to Delete Instagram Account Permanently)

अपने instagram account को permanently delete करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में instagram app को ओपन कर ले। अब आपके सामने आपके instagram का homepage ओपन हो जाएगा तो आपको इसमें नीचे right side में दिए profile icon पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपका profile page ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर ऊपर की ओर दिए Three Line के icon पर क्लिक करना है।

Instagram Account Delete कैसे करे
Instagram Account Delete कैसे करे

इसके बाद Settings का पेज ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर Accounts Center के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब Accounts Center का पेज ओपन हो जाएगा तो आपको Personal details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने Personal details का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपकी personal details जैसे email, birthday आदि और कुछ अन्य ऑप्शन भी होगे तो आपको यहाँ पर Account Ownership and control के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद एक पेज और ओपन होगा तो आपको यहाँ पर Deactivation or deletion के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपनी उस profile पर क्लिक करना है जिसे आप delete करना चाहते है।

इसके बाद आपके एक पेज ओपन होगा जिसमे दो ऑप्शन दिए होगे जिसमे से एक Deactivate account का और दूसरा Delete account का होगा तो आपको Delete account के ऑप्शन को select करना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे इंस्टाग्राम आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछेगा तो आप यहाँ पर दिए किसी भी एक reason को select कर ले और इसके बाद Continue पर क्लिक कर दे।

अब आपसे अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड डालने के लिए कहा जएगा तो आपको अपने instagram account के password डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद Confirm permanent account deletion का पेज ओपन होगा तो आपको Delete account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आप अपने instagram account से log out हो जाएगे और आपका instagram account delete हो जाएगा और 30 दिनों में Permanently Delete हो जाएगा। अगर आप 30 दिनों के अंदर अपने  instagram account में Login करते है तो आपका अकाउंट वापस आ जाएगा delete नही होगा और 30 दिनो के बाद आपका instagram account permanently delete हो जाएगा।

 

Instagram Account को Temporary Delete कैसे करे?

अगर आप अपने Instagram Account को Temporary Delete करते है तो आप इस account को बाद में दुबारा से use कर सकते है। अपने Instagram Account को Temporary Delete करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने instagram app को ओपन करना है इसके बाद सबसे नीचे दिए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सबसे ऊपर 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा जिस पर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Settings and activity का पेज ओपन होगा जिसमे Account Center के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Personal details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Account ownership and control के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Deactivate or deletion के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप जिस इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
  • अब एक पेज ओपन होगा तो आपको यहाँ पर Deactivate account के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड डालने है और Continue पर क्लिक कर देना है। 

ऐसा करते ही आपका Instagram Account Temporary Delete यानि Deactivate हो जाएगा जिसे आप बाद में वापस recover कर सकते है। 

 

Most Subscribed YouTube Channels in india
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है? 
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे?
Unique Youtube Channel Ideas

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Instagram Account Delete Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Instagram Account Delete Kaise Kare, Instagram Account Delete कैसे करे दो तरीके Instagram Account को Temporary Delete कैसे करे?, Instagram Account को Permanently Delete कैसे करे? में विस्तार से बताया है ताकि आप भी अपना Instagram Account Delete कर पाए। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट करे

 

Q.1 Instagram Account Permanently Delete कैसे करे

Ans. Instagram Account को Permanently Delete करने के लिए इंस्टाग्राम की Settings में जाए, Accounts Center पर क्लिक करे, Personal Details पर क्लिक करे, Account Ownership and control पर क्लिक करे, Deactivation or deletion पर क्लिक करे, अपनी Profile पर क्लिक करे, delete account को select करके continue पर क्लिक करे, अब delete करने का कारण चुने और continue पर क्लिक करे, अपना पासवर्ड डाले और continue पर क्लिक करे और इसके बाद delete account पर क्लिक करे आपका Instagram Account Temporary Delete हो जाएगा।

Q.2 अपना इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करे?

Ans. इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करने के बारे में हमने आर्टिकल में ऊपर विस्तार से बताया है तो आप वहाँ पर इसके बारे में देख सकते है।

Q.3 इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

Ans. इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently डिलीट होने में 30 दिनों का समय लगता है।

Q.4 मैं बिना लॉग इन किए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करूं?

Ans. नही, आप बिना लॉग इन किए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नही कर सकते है।

Q.5 मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ऑनलाइन कैसे डिलीट करूं?

Ans. आप अपने Instagram Account की Settings में जाए, Accounts Center पर क्लिक करे, इसके बाद Personal Details पर क्लिक करे, इसके बाद Account Ownership and control पर क्लिक करे, Deactivation or deletion पर क्लिक करे। अब अपनी Profile पर क्लिक करे, delete account को select करके continue पर क्लिक करे, इसके बाद delete करने का कारण चुने और continue पर क्लिक करे, अपना पासवर्ड डाले और continue पर क्लिक करे और इसके बाद delete account पर क्लिक करे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ऑनलाइन डिलीट हो जाएगा।

Leave a Comment