YouTube पर 1 दिन में कितने Video Upload कर सकते है?

आप जब भी youtube पर video upload करते है तो आपके मन में एक सवाल जरुर आता होगा की YouTube पर 1 दिन में कितने Video Upload कर सकते है? क्योकि आप भी जानना चाहते है की इसकी कितनी लिमिट है।

Youtube पर video को अपलोड करने और video पर व्यूज आने पर ही आपको पैसे मिलते है। आपके चैनल पर पुराने विडियो पर भी व्यूज आते रहते है। 

YouTube पर 1 दिन में कितने Video Upload कर सकते है?
YouTube पर 1 दिन में कितने Video Upload कर सकते है?

 

YouTube पर 1 दिन में कितने Video Upload कर सकते है?

YouTube पर एक दिन में अधिकतम वीडियो अपलोड करने की कोई सीमा नही है यानि आप जितने चाहे उतने वीडियो अपलोड कर सकते है। youtube की तरफ से इसके बारे कोई भी संख्या निर्धारित नही की गई है। आप चाहे तो 100 video अपलोड कर सकते और अगर आप 1 video अपलोड करना चाहते है तो एक विडियो भी अपलोड कर सकते है।

बहुत सारे news channels एक दिन में 100 और 150 से ज्यादा video अपलोड करते है। वही क्रेकुच creator एक दिन में एक या दो-तीन दिन में एक विडियो अपलोड करते है।

Youtube पर ज्यादा video upload करने से बेहतर है की आप अपने content की quality को अच्छी करे। अगर आप बिना किसी एडिटिंग या low quality के video ज्यादा अपलोड करते है उससे बेहतर है की आप 1 ही video अपलोड करे लेकिन वह high quality का हो।

आप कोई भी news channel शुरू करे तो इसके लिए आप एक दिन में 10, 20, 50 आदि video upload कर सकते है। इसके अलावा आप किसी टॉपिक विशेष पर video बनाते है तो 1 दिन में 1 video या 2-3 दिन में एक video अपलोड करे।

 

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
यूट्यूब वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है?
YouTube Play Button क्या है? और कब मिलता है? 
YouTube को Background में कैसे चलाए?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने YouTube पर 1 दिन में कितने Video Upload कर सकते है? के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको 1 दिन में कितने Video Upload कर सकते है? के बारे बताया है और आप youtube पर जितने चाहे उतने video अपलोड कर सकते है।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – YouTube Par Ek Din Me Kitne Video Upload Kar Sakte Hai

 

Q.1 यूट्यूब पर 1 दिन में कितनी वीडियो अपलोड करें?

Ans. एक नया यूट्यूबर अपनी केटेगरी के अनुसार video अपलोड करे क्योकि एक साधारण चैनल पर आप दिन के 1 या 2 video upload कर सकते है और अगर news channel है तो आपको कम से कम 10 से ज्यादा video रोज अपलोड करनी होगी। वही अगर आपका vlog channel है तो आपको रोज 1 video जरुर अपलोड करनी और इसके अलावा ज्यादा video अपलोड करना चाहे तो कर सकते है।

Q.2 यूट्यूब पर रोजाना कितने वीडियो अपलोड होते हैं?

Ans. YouTube पर हर दिन लगभग 3.7 मिलियन नए वीडियो अपलोड किए जाते है। इससे आप अनुमान लगा सकते है की youtube पर कितने videos है।

Q.3 मुझे एक दिन में कितने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने चाहिए?

Ans. आपको एक दिन में एक वीडियो यूट्यूब पर जरुर अपलोड करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने चैनल के टॉपिक के अनुसार ज्यादा video भी अपलोड कर सकते है।

Q.4 एक दिन में हम यूट्यूब पर कितने वीडियो अपलोड कर सकते है?

Ans. एक दिन में यूट्यूब पर कितने वीडियो अपलोड कर सकते है के बारे में यूट्यूब ने कोई भी संख्या निर्धारित नही की है यानि इसकी कोई भी सीमा नही है। आप चाहे तो 1 video अपलोड कर सकते और चाहे तो 100 video भी अपलोड कर सकते है।

Leave a Comment