YouTube Channel Community Post Delete कैसे करे?

Community Post Delete कैसे करे – आपने अपना youtube channel बनाया है जिस पर आप आपने viewers के लिए long video, shorts video और community post डालते है। आपने कोई ऐसा community post डाल दिया है जिसे आप delete करना चाहते है तो क्या आप YouTube Channel Community Post Delete कैसे करे? के बारे में जानते है।

YouTube Channel Community Post Delete कैसे करे?
YouTube Channel Community Post Delete कैसे करे?

बहुत सारे लोग अपने channel पर community post डालते है लेकिन जब उन्हें लगता की इस पोस्ट delete करना है तो वे सर्च करते है की Community Post Delete कैसे करे? लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको YouTube पर Community Post को Delete करने के बारे में विस्तार से बताएगे।

 

Community Post Delete कैसे करे? – How To Delete Community Post On YouTube Channel

आप अपने youtube channel पर community post को अपने अनुसार design कर सकते और अगर वह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद न हो तो आप उसे Delete भी कर सकते है।

Community Post को Delete करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में YouTube App को open करे।

अब अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे जो नीचे की ओर कॉर्नर में दिया होता है।

यहाँ पर आपको View channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How To Delete Community Post On YouTube Channel
How To Delete Community Post On YouTube Channel

अब आप अपने channel में आ जाएगे तो आपको यहाँ पर Community Tab पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आपने अपने चैनल पर जितनी भी community post डाली है वो सभी आ जाएगी।

अब आप जिस भी Community Post को Delete करना चाहते है उस पर आए और उस Community Post के आगे दिए गए three dots पर क्लिक करे।

जैसे ही आप three dots पर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक pop-up open होगा जिसमे आपको Delete के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपकी Community Post Delete हो गई। आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने YouTube Channel की कोई भी Community Post Delete कर सकते है।

 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

Most Subscribed Youtube Channels in India

YouTube की 1 दिन की कमाई कितनी है?

Unique Youtube Channel Ideas

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने YouTube Channel के About में क्या लिखे? के बारे में जाना है जिसमे YouTube Channel के Description में क्या लिखे? के बारे में विस्तार से स्क्रीनशॉट की मदद बताया है। आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने Channel का About या Description आकर्षक बना सकते है।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

Leave a Comment