आपको किसने Subscribe किया है कैसे देखे – YouTube पर अपने सब्सक्राइबर कैसे देखे

आपको किसने Subscribe किया है कैसे देखे – किसी भी youtuber के लिए अपने channel के subscriber सबसे महत्वपूर्ण होते है लेकिन आपको किसने Subscribe किया है कैसे देखे के बारे में जानते है। हम अपने subscriber कितने है उनकी संख्या तो देख लेते है लेकिन आपको किसने Subscribe किया है के बारे में नही जन पाते है।

आज हम आपको आपको किसने Subscribe किया है कैसे देखे के बारे विस्तार से बताने वाले जिसमे आप जान पाएगे की आपके channel को subscriber करने वाला कौन है।

आपको किसने Subscribe किया है कैसे देखे
आपको किसने Subscribe किया है कैसे देखे

 

आपको किसने Subscribe किया है कैसे देखे 

आपके channel को किसने Subscribe किया है के बारे में जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में किसी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।

अब यहाँ पर आपको sign in करके youtube को ओपन कर लेना है।

अब आपको side में three dots पर क्लिक करके Desktop site के ऑप्शन पर क्लिक करके Chrome Browser को Desktop Mode में ओपन कर लेना है।

अब इसके बाद आपको अपने channel के नीचे दिए गए Manage videos के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

अब इसके बाद आपके सामने youtube studio ओपन हो जाएगा जिसमे आपको ऊपर की ओर कॉर्नर में दिए गए Dashboard के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने आपके channel का dashboard ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Recent Subscriber के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Recent Subscriber के ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने Subscriber का पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने subscribers देख सकते है।

यहाँ पर आप subscribers का नाम, profile picture और उसने आपको कब subscriber किया आदि चीजे देख सकते है।

यहाँ पर आपको कुछ subscribers नही दिखाई देगे जिनका कारण है की उन्होंने कुछ settings कर रखी है जिसके कारण वे यहाँ दिखाई नही देते है।

 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?
Unique Youtube Channel Ideas
Most Subscribed Youtube Channels in India
YouTube की 1 दिन की कमाई कितनी है?
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आज आपको किसने Subscribe किया है कैसे देखे के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको YouTube पर किसने Subscribe किया है कैसे देखे के बारे में स्क्रीनशॉट की सहायता से विस्तार से बताया है। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – YouTube पर अपने सब्सक्राइबर कैसे देखे

 

Q.1 कैसे देखें कि आपके YouTube चैनल को किसने सब्सक्राइब किया है

Ans. आपके चैनल को किसने सब्सक्राइब किया है को आप देख सकते है इसके लिए आप अपने channel को ब्राउज़र में Desktop Mode में ओपन करे और Manage videos के ऑप्शन पर जाए। अब आपके सामने youtube studio ओपन हो जाएगा जिसमे आप Dashboard के आइकॉन पर क्लिक करे। अब channel के dashboard में Recent Subscriber के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने सब्सक्राइबर देख सकते है।

Q.2 YouTube पर हमारे चैनल को किस किसने सब्सक्राइब किया है कैसे जानें?

Ans. आपके चैनल को किसने सब्सक्राइब किया है के बारे में जानने के लिए अपने channel को किसी browser में Desktop Mode में ओपन करे और इसमें दिए Manage videos के ऑप्शन पर जाए। यहाँ पर youtube studio ओपन हो जाएगा जिसमे Dashboard के आइकॉन पर क्लिक करे। अब channel के dashboard में आने के बाद आप Recent Subscriber के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सब्सक्राइबर देख सकते है।

Leave a Comment