Telegram Se Paise Kaise Kamaye – Telegram से पैसे कैसे कमाए

आप भी Telegram का use करते है तो क्या आप Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते है। यह एक ऐसा platform है जिससे आपको direct कोई पैसा नही मिलता है लेकिन आप indirectly इससे पैसे कमा सकते है। आज हम आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye, Telegram से पैसे कैसे कमाए, टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye के 10 तरीको के बारे बताएगे जिनका आप भी उपयोग करके telegram से पैसे कम सकते है। 

Telegram Se Paise Kaise Kamaye
Telegram Se Paise Kaise Kamaye

 

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

Telegram एक cloud-based instant messaging app है, जिसकी मदद से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है। 

Telegram से पैसे कमाने का तरीकाTelegram से पैसे कैसे कमाएIncome (रूपये)
App ReferApp Refer करके5000 से 10,000
Bots Bots बनाकर बेचना 10,000 से 15,000 
Affiliate MarketingAffiliate Marketing करके15,000 से 30,000 
Telegram Channels बेचकरTelegram Channels बनाकर बेचना15,000 से 20,000
Paid PromotionPaid Promotion करके5,000 से 20,000 
Product SellProduct Sell करके5000 से लेकर 20,000
Course SellCourse Sell करके10,000 से 25,000
Subscription FeesTelegram Channel की Subscription Fees लेकर10,000 से 15,000
Advertising Advertising करके 10,000 से 15,000
DonationDonation Button Add करके3000 से 8000

 

Telegram पर App Refer करके पैसे कमाए

पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका refer and earn का है क्योकि इसमें आपको केवल किसी ऐप को refer करना होता है और जो भी इसे डाउनलोड करता है या use करता है तो आपको पैसे मिलते है। आप ऐसे apps को ढूंढे जो refer पर ज्यादा cash या rewards दे रहे हो। इससे आप महीने के 5000 से 10,000 रूपये कमा सकते है। refer and earn का option वाले कई सारे apps है जैसे –

  • Paytm
  • PhonePe
  • Amazon Pay
  • Google Pay
  • MobiKwik
  • Dhani
  • Upstox
  • CashKaro
  • Roz Dhan

Telegram पर  App Refer करके पैसे कमाने का तरीका –

  • सबसे पहले आप ऑनलाइन सर्च करे की कौन-कौनसे app refer पर ज्यादा पैसे देते है।
  • अब refer and earn app की list बनाए और इन app को इनस्टॉल करके इनसे refer link को कॉपी करे।
  • इस refer link को अपने telegram channels और groups में share करे।
  • जो भी आपके भेजे हुए link पर क्लिक करके उस app को install करेगा या sign up करेगा तो आपको cash या rewards मिलेगे।

 

Telegram पर Bots बनाकर पैसे कमाए

Telegram पर Bots बनाकर आप अच्छे खासे पैसे लमा सकते है इससे आप 10,000 से 15,000 रूपये महीने के कमा सकते है। Telegram Bots एक automatic software है जो commands की मदद से कार्य करता है। इसे users की मदद करने के लिए बनाया जाता है जैसे – messages send करने, data collect, posts schedule करने, auto post करना, updates प्राप्त करने आदि।

Telegram पर Bots बनाकर पैसे कमाने का तरीका –

  • सबसे पहले telegram के search bar में जाकर Bot Father सर्च करे और इस पर क्लिक करे। 
  • अब start पर क्लिक करके create new bot पर जाए। 
  • इसके बाद bot का user name select करे और submit कर दे। 
  • अब आपको एक Token Number मिलेगा, जिसे copy करके वापस back आ जाना है। 
  • Back आपने के बाद Control Bot Search करे और Add New Channel पर जाकर उस Token Number को paste कर दे।
  • अब आपका bot बनकर तैयार हो गया है जिसे आप telegram channel पर add कर सकते है।

Note – अगर आपको Programming Languages आती है, तो आप अपना Telegram Bot बना सकते है। 

 

Telegram पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

आज के समय में affiliate marketing पैसे कमाने का सबसे बड़ा और आसान तरीका है। अगर आप टेलीग्राम का उपयोग करते है तो आप यह काम आसानी से कर सकते है। इसमें आप बिना कोई product को खरीदे उसे बेच सकते है। affiliate marketing में आपको 4% से लेकर 30 % commission मिलता है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे काम कर सकते है और इसके अलावा Affiliate Marketing से आप 15,000 से 30,000 रूपये आसानी से कम सकते है।

Telegram पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाने का तरीका –

  • सबसे पहले किसी भी बड़ी Company जैसे – Amazon, Flipkart, ClickBank, ShareASale, Myntra, Meesho आदि के affiliate program को join कर ले।
  • अब किसी एक website पर अपना Affiliate Profile बनाए। 
  • इसके बाद Product का चयन करे। 
  • Product का affiliate link generate करे।
  • अब उस product के affiliate link को telegram पर प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को personal chats, groups और channels पर share करे। 
  • अब कोई भी आपके उस link से product खरीदता है तो आपको उस कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता है। 

 

Telegram Channels बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको telegram channels को कम समय में grow करने के बारे में पता है तो आप telegram channels बनाकर उन्हें अच्छे से grow कर ले। आपके channel पर हजारो या लाखो में subscribers है तो आप इन्हें बेच सकते है। आप Telegram Channels बेचकर महीने के 15,000 से 20,000 रूपये आसानी से कम सकते है।

Telegram Channels बेचकर पैसे कमाने का तरीका –

  • अपना telegram channel बनाए और उस पर content publish करे जिससे members की संख्या में वृद्धि होगी।
  • जब आपके telegram channel पर members की संख्या हजारो या लाखो में हो जाए तो किसी दुसरे telegram group के admins से बात करके इसे बेच सकते है।
  • इसके अलावा आप ऐसी website या platform को खोजे जिस पर telegram channels खरीदे और बेचे जाते है। 

 

YouTube Channel के About में क्या लिखे?
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है? 
YouTuber कैसे बने?
1K, 1M और 1B का मतलब क्या होता है?
Video Call करने वाला App

 

Paid Promotion करके Telegram पर पैसे कमाए

आप अपने telegram channel पर सही content डाल रहे है और आपके channel पर लोगो की संख्या हजारो या लाखो में है तो आप किसी company के लिए Paid Promotion करके पैसे कमा सकते है। 

अगर आपके चैनल पर कम लोग है तो आपको किसी company से contact करना होगा और आपकी service fee कितनी है इसके बारे में बताना होगा। अगर आपके चैनल पर millions में लोग है या आप एक famous influencers है तो company आपसे खुद contact करती है।

आप Paid Promotion करके Telegram पर 5,000 से 20,000 रुपये आसानी से कमा सकते है और अगर आप famous है तो इससे ज्यादा भी कमा सकते है। 

Paid Promotion करके Telegram पर पैसे कमाने का तरीका –

  • सबसे पहले अपने telegram channel पर एक Niche से related content डाले और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़े। 
  • अब किसी भी company के साथ काम करने के लिए email भेजकर उनसे contact करे। 
  • अगर आप famous influencer है तो company खुद आपको mail करेगी। 
  • इसके बाद company को अपनी fee के बारे में बताए। 
  • Company के products की photos, videos और अन्य details को telegram channel और groups में share करे। 

 

Telegram पर Product Sell करके पैसे कमाए

आप एक Businessman है या आपकी कोई Product बनाने का कारखाना है तो आप telegram की मदद से अपने Product को बेचकर पैसे कमा सकते है। आपको अपने product के photo, video, details को अपने telegram channel और groups में share करनी होती है। जिस किसी को भी आपका product अच्छा लगेगा वह आपसे connect करेगा और उस product को खरीद लेगा।

अगर आपकी अपने product से सम्बन्धित कोई website है तो आप उसका link भी share कर सकते है। आप Telegram पर Product Sell करके महीने के 5000 से लेकर 20,000 रुपये आसानी से कमा सकते है।

Telegram पर Product Sell करके पैसे कमाने का तरीका –

  • सबसे पहले अपने Product के photo, video, details को अच्छी तरह से तैयार करे।
  • इसके बाद product के photo, video, details, description को सीधे groups, channels और chat पर share करे।
  • अगर आपकी website है तो उसका link भी आप groups और channels पर share कर सकते है।
  • जब आपको कोई आर्डर मिले तो उसे आप दिए गए address पर product को deliver करे।

 

Course Sell करके Telegram से पैसे कमाए

अगर आप किसी विषय के बारे में अच्छी तरह से जानते है या किसी skill में आपको महारत हासिल है तो आप उसके बारे में एक कोर्स बना सकते है। आपको  

अपने groups और channel में अपने course और उसकी fees के बारे में बताना होगा। जो भी उस कोर्स को खरीदेगा वह आपके दिए गए link पर क्लिक करके उसे खरीद सकेगा और आप इससे 10,000 से 25,000 रूपये आसानी से कम सकते है।

Course Sell करके Telegram से पैसे कमाने का तरीका –

  • आपको जिस विषय या skill में महारत है उसको चुने। 
  • इसके बाद research करे की आप अपने students को क्या-क्या सिखा सकते है और क्या चीज उनके भविष्य में काम आ सकती है। 
  • अब आप Video, Audio, PDF format में एक कोर्स तैयार करे।
  • अपने इस कोर्स की fees का चयन करे और अपने telegram groups या channel में share कर दे। 

 

Telegram Subscription Fees लेकर Telegram पर पैसे कमाए

आप अपने Telegram Channel पर कोई ऐसा content share कर रहे है जिसका आप premium content या tips दे सकते है तो इसके लिए आप अपने Telegram पर Telegram की fees ले सकते है। इससे आप महीने के 10,000 से 15,000 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है।

Telegram Subscription Fees लेकर Telegram पर पैसे कमाने का तरीका –

  • अपना Telegram channel बनाए और उस पर content डाले।
  • लोगो को premium content भी provide करे लेकिन इसके लिए subscription fees निर्धारित करे।
  • आप अपने subscribers के सवालों का सही और कम समय में जवाब दे। 

 

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे?
Most Subscribed Youtube Channels in India
यूट्यूब पर 4000 घंटे पूरे कैसे करे?
YouTube Video के लिए Perfect Title कैसे लिखे? 
Unique Youtube Channel Ideas

 

Telegram पर Advertising के माध्यम से पैसे कमाए

आप telegram पर किसी company या दूसरे telegram channels का advertising करके पैसे कमा सकते है। Advertising से पैसे कमाने के लिए आपको अपने channel पर reach बढ़ानी होगी, ताकि दूसरी companies और channels अपना advertising करवाने के लिए आपको contact करे। आप Telegram पर Advertising के माध्यम से महीने के 10,000 से 15,000 रुपये आसानी से कमा सकते है। 

Telegram पर Advertising के माध्यम से पैसे कमाने का तरीका –

  • सबसे पहले अपने telegram channel पर audience grow करे। 
  • Advertising करने के लिए companies और दूसरे telegram channels से contact करे। 
  • अपनी advertising fees का निर्धारण करे। 
  • इसके बाद companies या channels नाम पर एक ad तैयार करे। 
  • अब इस ad को अपने telegram groups या channel में share कर दे।

 

Telegram पर Donation Button Add करके पैसे कमाए

अगर आप लोग के लिए अच्छा और सही content बना रहे है और इसके अलावा इसे free में दे रहे है तो आप अपने Telegram पर Donation Button Add कर सकते है। इससे आप 3000 से 8000 रूपये कमा सकते है।

अगर आपका content लोगो के लिए useful है तो आपको लोग अपने आप donation दे देगे।

Donation Button को Add करके Telegram पर पैसे कमाने का तरीका –

  • सबसे पहले अपने Telegram Channel पर अच्छा content डाले जिससे आपका चैनल जल्दी grow होगा।
  • इसके बाद Telegram Channel पर Donation Button को Add करे।
  • आप Telegram Channel पर ऐसा content provide करवाए जिससे लोग आपको खुद पैसे देने के लिए तैयार हो जाए। 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye, टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?, Telegram से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से बताया है। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Telegram Se Paise Kaise Kamaye

 

Q.1 टेलीग्राम से पैसे कैसे मिलते हैं?

Ans. टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing, Course Sell, Paid Promotion और Bots को बेचकर पैसे कम सकते है।

Q.2 Telegram से पैसे कैसे कमाए

Ans. Telegram पर आप App Refer करके, Bots बेचकर, Affiliate Marketing करके, Telegram Channels बेचकर, Paid Promotion करके पैसे कमा सकते है।

Q.3 टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Ans. टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आप Product Sell कर सकते है, Course Sell, Subscription Fees लेकर, Advertising करके, Donation Button Add करके भी पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment