Video Call Karne Wala App – वीडियो कॉल करने वाला ऐप | video call app

आज के इस technology के जमाने में लोग voice call से ज्यादा video call करना पसंद करते है लेकिन क्या आप Video Call Karne Wala App, Video Calling Karne Wala Apps, वीडियो कॉल करने वाला ऐप, video call karne wale apps, video call app के बारे में जानते है। video call के जरिए आप आवाज तो सुन सकते है साथ में visual भी देख सकते है जिससे आपको real time का अनुभव होता है।

Video Call Karne Wala App
Video Call Karne Wala App

इस ऑनलाइन दुनिया में कई सारे video call apps है लेकिन कई ऐसे भी ऐप है जो आपके लिए सही नही है। आज हम आपके लिए best video call karne wale apps लेकर आए है जो secure होने के साथ ही फ्री भी है।

 

Video Call Karne Wala App

Whatsapp – video call app

Whatsapp दुनिया का सबसे बड़ा messaging platfrom है जिसका use लगभग सभी मोबाइल यूजर करते है और इसके साथ ही यह एक video call karne wala app भी है। 

लोगों के द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने के लिए Whatsapp सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऐप है। 

Whatsapp की मदद से video calling करने के लिए निम्न steps को follow करे –

  • सबसे पहले Whatsapp App को Open करे।
  • इसके बाद ऊपर दिए search का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद उस व्यक्ति का name search करे जिससे आप बात करना चाहते है और उसका  मोबाइल नंबर save होना चाहिए।
  • अब उस व्यक्ति की Profile को open करना है।
  • इसके बाद आपको उस व्यक्ति के name के आगे video calling का option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप उस व्यक्ति के साथ video call पर बात कर सकते है।

Whatsapp के लोकप्रिय होने की वजह इस ऐप की Google Play Store पर rating 4.2 और review 197 million से ज्यादा है। 

App Name WhatsApp Messenger
Rating4.2 Star
Downloads5B+
Size48 MB

 

Facebook Messenger

Facebook Messenger के Developer Facebook है और इस ऐप में आपको High Quality Video Calling करने को मिलती है। इसमें आप एक साथ 8 लोगो के साथ Video Call कर सकते है वो भी high quality Video और audio के साथ।

Facebook Messenger ऐप की Google Play Store पर rating 4.3 और review 91 million से ज्यादा है।

App Name Messenger
Rating4.3 Star
Downloads5B+
Size63 MB

 

Instagram – वीडियो कॉल करने वाला ऐप 

Instagram एक popular Social media platform है जिस पर आप Photo या फिर video को post कर सकते हैऔर अपने friends या किसी अन्य को follow कर सकते है।

instagram की सहायता से अपने friends या किसी अन्य के साथ chat, voice calling और video calling पर आसानी से बात कर सकते है।

इसमें आप live streaming भी कर सकते है और अपने दोस्तों का एक ग्रुप बना सकते है। इसके अलावा आप इसमें ऑनलाइन reels देख और share कर सकते है।

इस ऐप में आप जब किसी को video call करते है तो आपका नंबर नही दिखाई देता है और आप बिना किसी समस्या के आसानी से video calling का कर सकते है।

App Name Instagram
Rating4.3 Star
Downloads5B+
Size65 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Snapchat 

Snapchat एक Fun Messaging Application है जिस पर आप अपनी स्टोरी, फोटो दोस्तों व परिवार के साथ शेयर कर सकते है। इस ऐप में आप photo, video ले सकते है और उनमें Caption या Doodle जोड़ सकते है।

Snapchat के जरिए आप अपने दोस्तों के साथ Voice और Video Call कर सकते है। इसके अलावा आप group video call भी कर सकते है और आप video call के दौरान अपने video में effects add कर सकते है।

Snapchat के लोकप्रिय होने की वजह इस ऐप की Google Play Store पर rating 4.3 और review 34 million से ज्यादा है।

App Name Snapchat
Rating4.3 Star
Downloads1B+
Size63 MB

 

Skype – Video Calling Karne Wala Apps

Skype सबसे पुराना free video call app है इसका उपयोग ज्यादातर उपयोग business conference के लिए होता है। Skype में आप slow network में भी High Quality Video Call कर सकते है। यह यूजर को video chat, voice call और messaging जैसी service देता है।

Skype अपने यूजर को one to one call, group call call के feature देता है जिसकी मदद से वह अपने परिवार या फिर अपने office employ के साथ बात कर सकता है और इसके अलावा कोई document या file को भी भेज सकते है।

App Name Skype
Rating4.2 Star
Downloads5B+
Size70 MB

 

Google Meet

Google Meet, google का ही एक product है जिसे विडियो calling और video conferencing के लिए प्रयोग किया जाता है। Google Meet को आप gmail के साथ ही इस्तेमाल कर सकते है।

Google Meetme में आप 100 लोगो को meeting के लिए invite कर सकते है और एक घंटे तक free में meeting कर सकते है। इसमें आप एक साथ ज़्यादा से ज़्यादा 250 लोगों के साथ meeting कर सकते है और इसे बड़ी आसानी से gmail account के साथ login किया जा सकता है।

App Name Google Meet
Rating4.3 Star
Downloads5B+
Size34 MB

 

Telegram – video call karne wale apps

Telegram वास्तव में Best Video Call Karne Wala App है जो बिलकुल फ्री है। Telegram App में Video Call के फीचर्स के अलावा Free Text Chat, Voice Call, Video Call और कई सारे फीचर्स भी मिलते है।

Telegram की मदद से ऑनलाइन वीडियो कॉल करने के लिए निम्न steps को follow करे –

  • Telegram को Install करे और इसके बाद आप जिसे Video Call करना चाहते है, उसकी Chat को ऑपन करे।
  • अब सबसे ऊपर right side में एक video का icon दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपकी Video Call शुरू हो जाएगी।
App Name Telegram
Rating4.2 Star
Downloads1B+
Size71 MB

 

Zoom 

इस App को स्पेशल Meeting के लिए ही बनाया गया है जिसमे आप Video Conferencing कर सकते है। Zoom की मदद से आप अलग अलग locations पर मौजूद 100 लोगों से एक साथ एक ही समय में लगातार 40 मिनिट तक Audio -Video Calling या Meeting कर सकते है।

इसमें 1 host और 1 client यानि one to one meeting के लिए Unlimited Meeting की सुविधा दी गयी है। अगर आपको 100 से ज्यादा  लोगों को एक ही meeting में कनेक्ट करना है तो इसके लिए आपको इसका paid version यूज करना होगा।

App Name Zoom Workplace
Rating4.1 Star
Downloads1B+
Size90 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Video Call Karne Wala App के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Video Calling Karne Wala Apps, वीडियो कॉल करने वाला ऐप, video call karne wale apps, video call app के बारे में विस्तार से बताया है। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

Leave a Comment