YouTube Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

YouTube Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में सोशल मीडिया से पैसा कमाना एक बिजनेस बन गया है और इसमें YouTube का नाम सबसे ऊपर है क्योकि यूट्यूब पर विडियो अपलोड करके आप लाखो-करोड़ो तक की कमाई कर सकते है। अगर आप creative है और video shooting में थोड़ा भी interest रखते है तो आप youtube से पैसे कमा सकते है।

Online Platforms जैसे YouTube, Facebook, Instagram से पैसे कमाने का चलन आज के समय में बढ़ रहा है क्योकि इन आप घर बैठे ही विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके और उसकी शर्तो के बारे में विस्तार से बताएगे। तो चलिए जानते है youtube se paise kaise kamaye के बारे में –

YouTube Se Paise Kaise Kamaye
YouTube Se Paise Kaise Kamaye

 

YouTube Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना एक Youtube Channel होना चाहिए। आपको वीडियो को एडिट करना और किसी के बारे विस्तार से और attractive तरीके से बताना आना चाहिए।

अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन हो चुका है, तो आपकी यूट्यूब से earning होना शुरू हो चुकी है। अब आप मोनेटाइजेशन के अलावा अन्य तरीको से भी पैसे कमा सकते है।

 

Google Adsense से पैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने का यह सबसे सरल तरीका Google Adsense है। लगभग सभी YouTuber शुरुआत इस तरीके से ही पैसे कमाते है। बड़े-बड़े यूट्यूबर गूगल एडसेंस की सहायता से महीने के लाखों रुपये कमा रहे है।

Google Adsense यानि YouTube Partner Program का उपयोग करके यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके channel पर पिछले 1 साल में 1000 Subscriber और 3000 घंटे Watch Time पूरा होना चाहिए।

Google Adsense से पैसे कमाए
Google Adsense से पैसे कमाए

आपके विडियो पर जितने ज्यादा व्यूज आएगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएगे। अपने चैनल को सही तरह से और लम्बे टाइम तक चलाने के लिए आपको किसी दुसरे का विडियो कॉपी करके नही डालना और ना ही यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ कोई काम करना है। अगर आप ऐसा करते है तो आपके channel पर copyright strike या community stand strike लग जाएगी और आपका channel भी disable हो सकता है।

 

Affiliate Marketing से यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

Affiliate Marketing द्वारा आप यूट्यूब से पहले दिन से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते है। अगर आपके channel पर अच्छे खासे subscribers है तो आप affiliate marketing से अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने वीडियो के Description में Affiliate Links का उपयोग करना होता है क्योकि जब भी कोई viewer उस link से खरीदारी करता है तो आपको आपका कमीशन मिलता है।

आपने कई सारे वीडियो में यूट्यूबर को यह कहते हुए सुना होगा कि आप description में दिए गए link पर क्लिक करके इस product को खरीद सकते है या फिर product को खरीदने के लिए description में दिए गए link पर क्लिक करे।

यूट्यूब से Affiliate Marketing के जरिए पैसा कमाने के लिए आप अपनी audiencek से सम्बन्धित products और services को चुने और affiliate programs की terms and conditions को पर ज्यादा ध्यान दे जिससे आपको यूट्यूब से पैसा कमाने में कोई दिक्कत नही आएगी।

 

Sponsorships के द्वारा पैसा कमाए

जब आपके आपके YouTube Channel पर अच्छे subscribers हो जाए और आपके हर एक वीडियो पर अधिक से अधिक views आने लगे, तब कई सारी companies और brand आपसे अपने product का promotion करवाने के लिए contact करेगे। आपको इन ब्रांड के product या services के review के बारे में video बनाना होगा जिसके लिए companies या brand आपको अच्छे खासे पैसे देगे आपके जितने ज्यादा सब्सक्राइबर और विडियो पर व्यूज होगे आप उतने ही ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते है। 

अपने channel पर Sponsorships के द्वारा पैसा कमाने के लिए आप वीडियो में brand के product दिखा सकते है, वीडियो में brand का नाम और logo लगा सकते है, brand के साथ live stream कर सकते है या brand के ऊपर एक अलग से video बना सकते है।

 

YouTube Membership से पैसे कमाए

Membership YouTube से पैसे कमाने एक आसान तरीका है। इसके लिए आप Channel की Membership देने के बदले पैसे कमा सकते है। Membership वाले सदस्यो के लिए आपको high quality content बनाना होगा जिससे आपके channel की membership ज्यादा से ज्यादा लोग लेगे।

आपको ज्यादा पैसा कमाने के लिए membership में अलग-अलग स्टेज बनानी होगी जिससे लोगो में ज्यादा उत्साह आएगा। आप membership के लोगो के लिए exclusive content बनाए, उनके साथ live streams करे और एक Community बनाए जिससे जिन लोगो ने आपके channel की membership ली है वे इसके बारे में अन्य को बताएगे तो आपकी membership की संख्या में वृध्दि होगी।

 

YouTube से Super Chat और Super Sticker से पैसे कमाए 

आपके चैनल पर ज्यादा subscriber है और आप जिस भी टॉपिक जैसे gaming, how to या कोई अन्य पर काम कर सके है उस क्षेत्र में famous है तो आप Super Chat और Super Sticker द्वारा पैसे कमा सकते है। जब भी live stream के दौरान आपके viewers आपको Super Chat या Super Sticker भेजते है तो आपको उसके पैसे मिलते है।

YouTube से Super Chat और Super Sticker से पैसे कमाए 
YouTube से Super Chat और Super Sticker से पैसे कमाए

आपको बता दे की viewers आपके live stream में super chat भेजकर अपने comment को highlight कर सकते है। इसमें super chat भेजने वाले को पैसे देने होते तो इन पैसो का कुछ हिस्सा आपको मिलता है। इसके अलावा live stream में super sticker भेजने के लिए पैसे देने होते है जिसका पैसा viewer देता और आपको उस super sticker के पैसो का एक हिस्सा मिलता है।

आप YouTube पर Super Chat और Super Sticker से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने दर्शको को कुछ गिफ्ट दे सकते है और एक आकर्षक और मनोरंजक live stream का आयोजित करे। अपने दर्शको के साथ बातचीत करे, उनके सवालों का जवाब दे और उन्हें live stream में भाग लेने के लिए कहे।

 

अपना Product बेचकर पैसे कमाए

आपके ज्यादा सब्सक्राइबर है और आपके विडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आते है तो आप अपना कोई ब्रांड या प्रोडक्ट लॉन्च करके उसे यूट्यूब पर प्रमोट या बेचकर पैसे कमा सकते है। आपके अच्छे subscriber है तो आप जो प्रोडक्ट बनाते है उसके बारे में अपने दर्शको को बता सकते है जिससे आपको marketing नही करनी पड़ेगी।

आप अपने Product की home delivery देने के लिए ऑनलाइन स्टोर बनाकर उसे बेच सकते है। आज के समय में T-Shirt, hoodies, mugs और Jacket सबसे ज्यादा बेचे जाते है क्योकि famous youtuber अपनी एक कम्पनी बनाकर अलग-अलग design के प्रोडक्ट बेचते है जिसका सबसे अच्छा उदाहरण Tech Burner YouTube Channel है जिसके ओनर Shlok Shrivastav ने अपना एक Overlay Clothing नाम का ब्रांड बनाया है।

अगर आपका चैनल एजुकेशन से सम्बन्धित है या आप किसी चीज के बारे सिखाते है तो आप ऑनलाइन अपना कोर्स बेच सकते है। आप अपने कोर्स में वह वैल्यू प्रदान करे जिससे खरीदने वाले को यह अहसास हो की उसके लिए वह कोर्स कितना important है।

 

Channels का Promotion करके यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

जब आप youtube पर famous हो जाए तो आप अपनी category के छोटे यूट्यूबर के चैनल का प्रमोशन कर सकते है। इसके लिए आप पैसे चार्ज कर सकते है। जब आप किसी छोटे चैनल का प्रमोशन करते है तो आपकी audience उस चैनल पर जाती और जिन लोगो को वह चैनल पसंद आता है वे उसे subscribe जरुर करते है।

इससे आपकी एक community बन जाएगी जिसमे आपके जैसे youtuber होगे तो आप उनसे नए ideas ले सकते है और अपने चैनल को ग्रो कर सकते है।

 

Youtube से पैसे कमाने का तरीका 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप ऐसे टॉपिक पर video बनाए जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगो देखते है। 

  • Vlogging Video
  • Short Video
  • Reaction Video
  • Dance Video
  • Fact Video 
  • News Video
  • Educational Video
  • Comedy Video 
  • Children Video
  • Singing Video
  • Tech Videos
  • Explanation Video

 

Youtube Se Paise Kab Aate Hai

Youtube Se Paise Kaise Kamaye के लिए आप आप youtube की guideline के हिसाब से video बनाए ताकि आपके विडियो पर कोई भी कॉपीराइट या कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक ना आए। आपके चैनल पर 1 साल के अंदर 4000 घंटो का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए। इसके बाद आपका मोनिटाइज होगा और यूट्यूब से पैसे आएगे।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाना है जिसमे यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए के बारे में विस्तार से बताया है। आप इन तरीको से YouTube से पैसे कमा सकते है।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – YouTube Se Paise Kaise Kamaye

 

Q.1 यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

Ans. YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube Partner Program में शामिल होना होगा जिसके लिए आपके चैनल पर 1000 subscribers और 4000 watch hours पिछले 12 महीनो में होने चाहिए। YouTube Partner Program में शामिल होने के बाद आपके video पर दिखाई जनि वाली ads का पैसा आपको मिलता है।

Q.2 यूट्यूब पर कमाई कैसे की जाती है?

Ans. यूट्यूब पर लॉन्ग वीडियो और शॉर्ट वीडियो अपलोड करके कमाई की जा सकती है।

Q.3 यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्ते

Ans. आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscribers और और 4000 watch hours होने चाहिए वो भी 12 महीनों में।
यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए 3 महीने में 10 लाख व्यू होने जरूरी है।
आपके चैनल पर किसी तरह का copyright या community standard strike नही होनी चाहिए।

Q.4 YouTube से हुई कमाई और उस पर लगने वाला टैक्स

Ans. यूट्यूब से हुई कमाई को बिजनेस से हुई आय की तरह माना जाता है तो अगर आपकी यूट्यूब से कुल कमाई एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा है तो आपको आयकर अधिनियम के अनुसार अपने account का audit कराना होता है और यह काम registered chartered accountant करेगा।

Q.5 लोग YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans. लोग यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए video upload करते है और कई अन्य तरीको से भी पैसे कमाते है जैसे Affiliate Marketing, Sponsorships आदि।

Q.6 1 महीने में हम YouTube से कितना पैसा कमा सकते हैं? कमाई शुरू करने में कितना समय लगेगा?

Ans. यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने में आपको 3 महीने से लेकर दो साल भी लग सकते है क्योकि यह आपके ऊपर निर्भर करता है। यूट्यूब पर आप महीने के 2 या 3 हजार से लेकर 9-10 लाख कमा सकते है।

Leave a Comment