Instagram History Kaise Dekhe – इंस्टाग्राम की हिस्ट्री कैसे देखे

आप भी Instagram History Kaise Dekhe के बारे में जानना चाहते है तो आजा हम आपको Instagram History Kaise Dekhe, इंस्टाग्राम की हिस्ट्री कैसे देखे के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आपने किस को like किया है, tag किया है, किसको comment किया है और आपने कौन कौनसी post delete किया है आदि के बारे में जानने के लिए अपने instagram की हिस्ट्री में जाना होता है। आज हम आपको अपने instagram की history को विस्तार से कैसे देखे के बारे में बताएगे।

Instagram History Kaise Dekhe
Instagram History Kaise Dekhe

 

Instagram History Kaise Dekhe

इंस्टाग्राम पर प्रत्येक यूजर अपने अकाउंट की history देख सकता है। आपका प्रत्येक चीज जैसे likes, tags, comments आदि की अलग-अलग history देख सकते है।

 

इंस्टाग्राम की हिस्ट्री कैसे देखे

इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट की हिस्ट्री देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में instagram app को ओपन कर लेना है। अगर log in है तो ठीक है नही तो log in कर ले।
  • अब आपके सामने instagram का homepage ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर सबसे नीचे right corner में अपनी profile का icon दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके instagram account का home page ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर सबसे ऊपर right corner में दिए Three Line के icon पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग ओपन हो जाएगी तो आपको इनमे से Your activity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • अब आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देगे जैसे Likes, Tags, Sticker responses आदि। आप जिस भी चीज की history देखना चाहते है उसके ऑप्शन पर क्लिक करके history देख सकते है। अगर आपको like की history देखनी है तो आप likes के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है की आपने किस-किस को like किया है।

यहाँ पर आप Likes, Comment, Tags, Sticker responses, Review, Recently deleted, Archived, Post, Reels, Highlights, Time spent, Account history, Recent searches, Link History जैसी कई सारी activity को चेक कर सकते है।

 

Instagram History में क्या-क्या देख सकते है?

जब आप इंस्टाग्राम की History check करते है तो उसमे आपको निम्नलिखित चीजे देखने को मिलती है –

Likes – इंस्टाग्राम पर आपने जिन post, reels और story आदि को like किया है उन्हें आप यहाँ पर देख सकते है।

Comments – अगर आपने instagram पर किसी भी post, reel पर कोई comment किया है तो उसे आप यहाँ पर देख सकते है।

Tags – आपने किसी post या reel में कोई वाक्य जोड़ा है तो उसे आप Tags के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

Sticker – आपने किसी पोस्ट पर Sticker के माध्यम से जवाब दिया हुआ है तो उसे आप Sticker responses के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

Deleted – अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई भी post, reel या story को delete करते है तो उसे आप Recently deleted के ऑप्शन में जाकर देख सकते है। यहाँ पर आपको पिछले 30 दिन का डाटा मिलता है।

Archived – जिस story को आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया है उसे आप Archived के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

Posts – आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी video या post को feed में share किया हुआ है तो उसे आप Posts में जाकर देख सकते है।

Reels – आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो भी reels upload करते है उनका data आप Reels के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

Highlights – इंस्टाग्राम पर आपको story highlight करने का ऑप्शन मिलता है तो आपने किसी भी story को highlight किया है तो आप उसकी history देखने के लिए Highlights के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

Time spent – आप instagram पर daily कितना समय व्यतीत करते है इसके बारे में जानने के लिए Time spent के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

Account history – यहाँ पर आप अपने अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे आपने कब और क्या बदलवा किए थे।

Recent searches – आपने हाल ही में instagram पर क्या-क्या सर्च किया है इसके बारे मे जानने के लिए आप Recent searches के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

Link History – यहाँ पर आप देख सकते है की आपने इंस्टाग्राम पर कौनसे लिंक पर क्लिक किया है।

 

इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं
Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए?
Instagram पर किसी को Call कैसे करे?
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे?
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Instagram History Kaise Dekhe के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Instagram History Kaise Dekhe और इंस्टाग्राम की हिस्ट्री कैसे देखे के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप भी अपने instagram की history देख सके।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Instagram History Kaise Dekhe

 

Q.1 इंस्टाग्राम पर हिस्ट्री कैसे देखें?

Ans. अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम को ओपन करे और उसके बाद profile icon पर क्लिक करे। इसके बाद Three Line के icon पर क्लिक करे और इसके बाद Your activity के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपको जिस भी चीज की history देखनी उस ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

Q.2 इंस्टाग्राम हिस्ट्री कैसे निकाले?

Ans. इंस्टाग्राम को ओपन करे और उसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे। इसके बाद Three Line के आइकॉन पर क्लिक करे और इसके बाद Your activity के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपको जिस भी चीज की history देखना चाहते है उसी ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

Q.3 इंस्टाग्राम सर्च हिस्ट्री कैसे देखें?

Ans. इंस्टाग्राम को ओपन करके प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और इसके बाद Three Line के आइकॉन पर क्लिक करे। इसके बाद Your activity के ऑप्शन पर क्लिक करे और अब थोड़ा स्क्रॉल करके Recent searches के ऑप्शन पर क्लिक करे। यहाँ पर आप अपने इंस्टाग्राम की सर्च हिस्ट्री देख सकते है।

Leave a Comment