YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye – दोस्तों आज के समय में हर कोई Youtuber बनाना चाहता है लेकिन जब हम अपना youtube channel शुरू करते है तो हमे अपने subscriber को बढ़ाने में परेशानी आती है। आज हम आपको YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में बताने वाले है।

जब हम नया youtube channel शुरू करते है तो हमें 1000 Subscriber पूरा करने की जरूरत होती है जिससे हमारा चैनल जल्दी मॉनिटाइज हो जाएगा। आपको बता दे की YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube Criteria पूरा करना होता है जिसमें आपको 1 साल के अंदर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है। इसमें सबसे ज्यादा Subscribers जरुरी होते है क्योंकि जब आपके Subscriber ज्यादा होंगे तो आपके Videos पर View भी अच्छे आएंगे जिससे आपका Watch Time भी बढ़ेगा।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye
YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

आज के इस आर्टिकल में हम आपको YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में जानेगे जिससे आप भी YouTube par Subscriber Increase कर सकते है। तो चलिए जानते है YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में –

 

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताएगे जो निम्न है –

 

Youtube Shorts पर Video बनाए –

अगर आप अपने YouTube Channel पर Subscribers बढ़ाना चाहते है तो इसका आसान तरीका Youtube Shorts Videos है। YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye में सबसे अच्छा तरीका है क्योकि आज के समय में लोग long video ज्यादा Short Video को देखना पसंद करते है। 

Youtube Shorts पर Video बनाए
Youtube Shorts पर Video बनाए

Youtube पर Short Video जल्दी वायरल होते रहते है। Youtube Short में एक मिनट की या उससे छोटी यानी कुछ सेकंड की वीडियो क्लिप बनानी होती है। अगर viewers को आपका Niche और Video अच्छा लगता है तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करता है।

Youtube Short Video से Subscriber बढ़ाने के लिए अपने Niche से संबंधित Short वीडियो बनाए, Attractive Short Video बनाए और Seo Friendly Title और Description लिखे जिससे आपका video जल्दी वायरल हो सके। Youtube पर Short Video से आप कम पैसे कमा पाते है, लेकिन इससे आपके Subscribers जल्दी बढ़ते है।

 

Quality Content Upload करे –

जब भी हम Video को देखते है तो उस वीडियो की Content Quality देखते है। आपका कंटेंट अच्छा हो जो लोगों को आसानी से समझ में आए और लोगो की उस कंटेंट के प्रति रोचकता भी बनी रहे। User की जो भी Queries होती है उसके बारे में पूरी जानकारी दे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखे है।

Quality Content Upload करे
Quality Content Upload करे

आप अच्छे और रोचक टॉपिक पर वीडियो बनाए क्योकि जो भी आपकी वीडियो देख रहा है वह आपकी और भी वीडियो देखने के लिए आपका Channel Subscribe कर लेगा। आप YouTube पर Quality Content Upload करके अपने Subscriber Increase कर सकते है।

जब आप अपने चैनल पर Quality Content अपलोड करोगे तो आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Views आएंगे और धीरे धीरे आपकी Videos Viral होने लगेगी और फिर आपके YouTube Channel Par Subscribers बढ़ने लगेंगे।

 

Attractive Thumbnail बनाए –

Attractive Thumbnail के कारण आपके वीडियो के Views ज्यादा आएगे तो आपके Subscribers में भी वृध्दि होगी। लोग आपके Video के Thumbnail देखकर वीडियो देखेगे तो उन्हें आपका content पसंद आएगा तो वे आपके चैनल को जरूर सब्सक्राइब करेगे।

आप Thumbnail बनाने के लिए Thumbnail Maker, Canva के अलावा किसी Thumbnail Maker App या Website का इस्तेमाल कर सकते है।

 

Hashtags# का इस्तेमाल करे –

Hashtags # के कारण आपका video टॉप में आता है इससे आपके views और subscribers दोनों बढ़ते है। आपने देखा होगा की YouTube पर जब हम किसी टॉपिक से सम्बन्धित सर्च करते है तो कम Subscriber और Views वाले वीडियो टॉप में दिखाई देते है तो यह सब Hashtags # के कारण होता है।

Hashtags# का इस्तेमाल करे
Hashtags# का इस्तेमाल करे

Video का Hashtags # आपके वीडियो के टॉपिक और Title से संबंधित होना चाहिए। Video में एक से अधिक Hashtags # का उपयोग करना चाहिए। अपने Videos में अच्छे Hashtags # का इस्तेमाल करना है।

 

Videos का Title और Description अच्छा लिखे – 

Youtube Videos के लिए एक अच्छा Title और Description जरुरी होता जो आपके video की सर्च रैंक को बढ़ाता है। 

Videos का Title और Description अच्छा लिखे
Videos का Title और Description अच्छा लिखे

आप Title डालते समय Keyword Research भी करे और देखे की जिस टॉपिक पर आपने वीडियो बनायी है उसे लोग किस तरह से सर्च करते है।

आपको इंटरनेट पर Free Keyword Research Tool मिल जाएगे जिनकी मदद से आप अच्छा Title ढूंढ़ सकते है। अच्छा Description लिखने के लिए आप वीडियो में दी जाने वाली जानकारी को short में लिख सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

अपने Viewers को Channel Subscribe करने के लिए जरूर कहे –

आपको वीडियो के शुरुआत या फिर अंत में Channel Subscribe करने के बारे में जरुर कहना है। आपका Content अच्छा है तो आपके कहने पर आपके viewers आपका चैनल subscribe जरुर कर लेगे।

अपने Viewers को Channel Subscribe करने के लिए जरूर कहे
अपने Viewers को Channel Subscribe करने के लिए जरूर कहे

जब आप बार-बार लोगो को channel को subscribe करने के लिए कहेगे तो आपके subscriber जरुर बढ़ेगे ।

 

Videos को Social Media पर Share करे –

अगर आप नए Youtuber है तो आपको अपने subscribe बढ़ाने के लिए अपने चैनल या Videos को Social Media Platform पर Share करना होगा।

Videos को Social Media पर Share करे
Videos को Social Media पर Share करे

आपको अपने चैनल के टॉपिक से सम्बन्धित social media पर जो groups और pages है उनसे जुड़कर उन पर अपने वीडियो को शेयर करना है जिससे उन groups और pages के लोग आपके चैनल पर आएगे और आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।

आप अपने वीडियो शेयर करने के लिए Whatsapp, Facebook, Instagram, Telegram जैसे प्लेटफार्म की मदद ले सकते है।

 

हमेशा एक निर्धारित Time पर Video को Upload करे –

आपने देखा होगा की जितने भी Popular Youtuber है उनके वीडियो एक निश्चित समय पर अपलोड होते है। आपको अपने Subscriber बढ़ाने और अपने Youtube Channel को Popular बनाने के लिए एक निर्धारित समय पर video अपलोड करने है। इससे Youtube आपके Video को अनेकों लोगों के पास भेजता है।

 

Keyword Research करे –

Youtube पर वीडियो बनाने से पहले आपको Keyword Research करना चाहिए जिससे आपको पता चल सके की उस keyword को कितना बार YouTube में Search किया जाता है।

Keyword Research करे
Keyword Research करे

Keyword Research SEO का ही एक भाग है जिसका अगर सही से इस्तेमाल करे तो आप अपने चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर प्राप्त कर सकते है।

 

वीडियो में SEO करे –

SEO का अर्थ Search Engine Optimization होता है। Google ने Youtube पर Search Engine के लिए ऐसा Algorithm बनाया है जिसमें अच्छे SEO वाले वीडियो को वह Top 10 में रखता है। Youtube पर video को rank करवाने के लिए SEO सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। Channel पर SEO Setting करना बहुत जरुरी है क्योंकि उसके बिना आप Youtube पर सब्सक्राइबर और व्यूज नही बढ़ा सकते है।

वीडियो में SEO करे
वीडियो में SEO करे

Youtube पर आप SEO दो तरीको से कर सकते है जिसमें पहला Channel का SEO और दूसरा Video का SEO होता है। Youtube Channel का SEO करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • YouTube Channel पर अपने Niche से सम्बंधित Meta Description Add करे।
  • Channel पर Meta Setting करे जैसे Meta Title, About us, Niche, Video Category आदि।
  • Channel की Share Link को Short करे और अपने Channel के नाम को उसमे जरूर Add करे।

YouTube Video का SEO करने के लिए निम्न steps को follow करे –

  • Video के अंदर Seo Friendly Title लिखे।
  • Video  पर अच्छा सा Thumbnail लगाए।
  • वीडियो में 300-400 words का Description लिखे और जिसमें अपने Social Media की लिंक भी add करे।

 

Channel के लिए Attractive Intro बनाए –

आपको अपने Youtube Channel पर Subscriber बढ़ाने के लिए अपने चैनल का एक attractive intro बनाना होगा। आप apps और software का इस्तेमाल करके एक अच्छा और Attractive Intro बना सकते है। Attractive Intro के कारण वीडियो और भी ज्यादा अच्छा और Attractive लगता है।

आप वीडियो के शुरुआत में या फिर वीडियो में थोड़ी जानकारी देने के बाद Intro लगा सकते है जिससे आपका वीडियो प्रोफेशनल लगेगा और आपके Youtube Channel पर Subscribe भी बढ़ेगे। यह YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye का सबसे पावरफुल तरीका है।

 

अपनी कैटेगरी के पॉपुलर चैनल के वीडियो पर कमेंट करे –

Youtube पर जब आप नया Channel बनाते है तो Subscribers बढ़ाने के लिए आप अपनी Category के Popular Channel के वीडियो पर कमेंट करे।

Popular Youtuber के वीडियो के नीचे आपको अपने Channel के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देनी है जिससे लोग आपके channel पर visit करेगे और अगर उनको आपकी दी गई जानकारी अच्छी लगी तो वे आपके Channel को Subscriber जरुर करेगे।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमने YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में जाना है जिसमे YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye यानि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं के बारे में विस्तार से समझाया है। अगर आपकी YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all….

 

FAQ – How to YouTube Subscriber Increase

Q.1 1000 सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं फ्री में?

Ans. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करने के लिए आपको लगातार वीडियो अपलोड करने है और  2 से 3 महीनो तक search वाले topic पर वीडियो बनाए।

Q.2 यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें?

Ans. आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनानी है जिसको लोग सर्च करते है क्योकी जो लोग सर्च करके आपकी वीडियो पर आएंगे उनको आपका चैनल अपनी जरूरत की जानकारी के हिसाब से सही लगेगा और वो आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेगे।

26 thoughts on “YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं”

Leave a Comment