Instagram Log Out Kaise Kare – इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करे

आपने अपना instagram account बनाया है और किसी मोबाइल या कंप्यूटर में login किया है तो क्या आप Instagram Log Out Kaise Kare के बारे में जानते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करे यानि Instagram Account Logout kaise kare के बारे में विस्तार से बताने वाले है। अगर आपने किसी दुसरे के मोबाइल या कंप्यूटर में अपने Instagram Account को log-in किया हुआ है तो आपको अपने account को secure करने के लिए उसे log-out करना पड़ता है।

Instagram Log Out Kaise Kare
Instagram Log Out Kaise Kare

 

Instagram Log Out Kaise Kare

Instagram एक social media platform है लेकिन इस आप जो अपनी ID या account बनाते है उसे आप किसी अन्य device में login करते है तो आपको उसे वहाँ से logout भी करना होता है क्योकि कोई आपके account का misuse कर सकता है।  

 

इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करे

अपने Instagram Account या Instagram ID को Log Out करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Instagram App को ओपन कर लेना है। अब आपके सामने इंस्टाग्राम का होम पेज ओपन हो जाएगा तो आपको सबसे नीचे कॉर्नर में दिए प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है।

अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर सबसे ऊपर कॉर्नर में दिए Three Line के icon पर क्लिक करना है।

इसके बाद Settings and activity का पेज ओपन हो जएगा तो आपको scroll down करके सबसे नीचे आ जाना है और Log out के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद एक pop-up ओपन होगा जिसमे भी आपको Log out के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करे
इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करे

ऐसा करते ही आपका instagram account log out हो जाएगा। इस प्रकार आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कर सकते है।

Note – जब आप Settings and activity के पेज में सबसे नीचे जाते है तो आपको Log out और Log out all accounts के दो ऑप्शन दिखाई देते है। अगर आप केवल एक ही account को log out करना चाहते है तो आपको Log out के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर आप device में login सभी accounts को log out करना चाहते है तो आपको  Log out all accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

कंप्यूटर में इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे

आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कंप्यूटर या लैपटॉप में लॉग इन किया है लेकिन अब आप इसे यहाँ से लॉगआउट करना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में browser को ओपन करना है और इसके बाद instagram लिखकर सर्च करना है। अब इंस्टाग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आ जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो जाएगा तो आपको सबसे नीचे More का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएगे तो आपको इनमे से चरण Logout के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कंप्यूटर या लैपटॉप से लॉग आउट हो जाएगा और आपके सामने इंस्टाग्राम का लॉग इन पेज ओपन हो जाएगा।

 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
YouTuber कैसे बने?
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है?
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
YouTube Green Screen Monetization Policy in Hindi 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Instagram Log Out Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Instagram Log Out Kaise Kare, इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करे और Instagram Account Logout kaise kare के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप भी अपने Instagram Account को आसानी से Log Out कर सके।

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Instagram Account Logout kaise kare

 

Q.1 इंस्टाग्राम से लॉग आउट कैसे करें?

Ans. इंस्टाग्राम से लॉग आउट करने के लिए इंस्टाग्राम को ओपन करे और प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक कर दे। इसके बाद Three Line के icon पर क्लिक करे और इसके बाद Settings के पेज में scroll down करके सबसे नीचे दिए Log out के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Q.2 मैं अपने फोन पर इंस्टाग्राम से कैसे लॉग आउट करूं?

Ans. इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और इसके बाद Three Line के icon पर क्लिक करे। अब Settings के पेज में scroll करके सबसे नीचे दिए Log out के ऑप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद pop-up में भी Log out के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Q.3 instagram par id logout kaise kare

Ans. Instagram पर ID Log out करने के लिए इंस्टाग्राम को ओपन करके profile icon पर क्लिक करे और इसके बाद Three Line के icon पर क्लिक कर दे। इसके बाद settings के पेज ओपन हो जाएगा तो आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे दिए Log out के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Leave a Comment