Instagram Account Kaise Banaye – इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं

Instagram Account Kaise Banaye – Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा लोग करते है। आप भी एक नया Instagram Account बनाना चाहते है लेकिन आपको पता नही की instagram account kaise banaye तो आजा हम आपको Instagram Account Kaise Banaye, इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं, फेसबुक से इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

आपका अभी तक इंस्टाग्राम अकाउंट नही है और आप इंस्टाग्राम पर अपना एक नया अकाउंट बनाना चाहते है। आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने की प्रोसेस होती जिसके अनुसार ही आप अपना Instagram Account Create कर सकते है।

Instagram Account Kaise Banaye
Instagram Account Kaise Banaye

 

Instagram Account Kaise Banaye

इंस्टाग्राम की नई आईडी बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए और एक valid mobile number भी होना चाहिए। अगर आपके पास mobile number नही है तो आपका एक facebook account होना चाहिए।

 

इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं

आप भी अपना एक नया Instagram Account बनाना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में Play Store या App Store से Instagram App को install कर लेना है और इसके बाद इसे ओपन कर लेना है। जैसे ही आप Instagram App को ओपन करेगे तो आपको Log in का interface दिखाई देगा तो आपको सबसे नीचे दिए Create new account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ पर आपको अपना mobile number डालना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके अलावा आप sign up with email address के ऑप्शन पर क्लिक करके email से भी इंस्टाग्राम आईडी बना सकते है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बारे में बताएगे।
इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं
इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं
  • इसके बाद आपने जो mobile number लगाया है उसे confirm करने के लिए आपसे पूछा जाएगा की आप 6 अंक का जो OTP Code है उसे कैसे प्राप्त करना चाहते है WhatsApp से या SMS से, तो आपको यहाँ पर SMS के ऑप्शन को select करके Send code के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब confirmation code का पेज ओपन होगा तो आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर एक 6 digit का code आएगा जिसे आपको यहाँ पर डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

  • इसके बाद Create a password का पेज ओपन होगा तो आपको यहाँ पर एक कम से कम 6 number या letters का एक मजबूत पासवर्ड डालना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपसे आपकी login info को save करने के बारे में पूछा जाएगा तो आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सेव कर देना है।

  • अब date of birth के बारे में पूछा जाएगा तो आपको यहाँ पर आपना date of birth डालकर Next पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना पूरा नाम लिखना है और Next पर क्लिक कर देना है।

  • अब आपको अपना username create करने के बारे में कहा जाएगा तो आप अपने अनुसार अपना कोई भी username create कर सकते है, तो आप अपने नाम के अनुसार ही कोई अच्छा username create करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद terms and policies का पेज ओपन होगा तो आपको I agree के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

  • अब आपको profile picture add करने के लिए कहा जाएगा तो आप अपना profile picture add करना चाहते है तो Add Picture के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना एक अच्छा सा profile picture लगा दे। अगर आप अभी profile picture add नही करना चाहते है तो Skip के ऑप्शन पर क्लिक दे।
  • अब इसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

  • इसके बाद आपसे facebook Suggestions के बारे में पूछा जाएगा ओ आप चाहे तो Continue पर क्लिक कर सकते है नही तो Skip के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपसे अपनी प्रोफाइल को शेयर करने को कहा जाएगा तो आप इसे शेयर करना चाहते हो तो Share profile के ऑप्शन पर क्लिक करे नही तो skip पर क्लिक कर दे।

  • अब इसके बाद आपको 5 users को follow करने के लिए कहा जाएगा तो आप अपने अनुसार कोई भी 5 users को follow कर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। अगर आप किसी को भी follow नही करना कहते है तो बिना किसी को follow करे ही Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

इस प्रकार आप भी आसानी से अपने mobile number पर एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है। 

 

Most Subscribed YouTube Channels in india
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है?

 

फेसबुक से इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं

अगर आप बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम आपको फेसबुक की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का फीचर देता है।

फेसबुक की मदद से इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले instagram app को install करके ओपन कर लेना है और Log in के नीचे दिए Forgotten Password के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Log in With Facebook के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फेसबुक से इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं
फेसबुक से इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं
  • इसके बाद आपको अपने facebook account की detail को डालकर Log in पर क्लिक कर देना है।

  • अब आपके सामने Create an Instagram account with your Facebook account? का पेज ओपन होगा तो आपको यहाँ पर Yes, finish adding पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने profile setup का पेज ओपन होगा तो आपको इसमें अपना  full name, username और password डालना है और Sign up के ऑप्शन क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा तो आप इस प्रकार अपने फेसबुक अकाउंट की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है।

 

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे?
Unique Youtube Channel Ideas
1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
1K, 1M और 1B का मतलब क्या होता है?
Instagram पर Profile Photo यानि DP कैसे लगाये? 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में Instagram Account Kaise Banaye के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको Instagram Account Kaise Banaye,इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं और फेसबुक से इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप भी आसानी से अपना नया Instagram Account बना सके। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं

 

Q.1 बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं

Ans. आप बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते इसके लिए आपको Log in With Facebook करना होता है यानि आप अपने facebook account की मदद से अपना instagram account create कर सकते है।

Q.2 इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे बनाएं?

Ans. इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट तीन तरह से बना सकते जिसमे आप mobile number से, email से या अपने facebook account की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है। इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाने के बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है।

Q.3 क्या बच्चों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया जा सकता है?

Ans. इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र इससे छोटी है तो आपको प्रोफाइल में यह बताना होगा कि इस अकाउंट को parents manage करते है।

Q.4 एक मोबाइल में कितने इंस्टाग्राम चला सकते हैं?

Ans. एक डिवाइस पर आप अधिकतम 5 Instagram अकाउंट बना सकते है।

Q.5 इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans. अगर आपका facebook account है तो आप इससे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है नही तो आप mobile number या Email id की मदद से instagram account बना सकते है।

Leave a Comment