इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है – भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके है

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है – आज के समय में इंस्टाग्राम एक बहुत ही popular social media platform है जिस पर लोगो के हजार से लेकर मिलियन में followers है। आज हम आपको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है, Most Followed Instagram Accounts in the World, भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके है, Most Followed Instagram Accounts in India जैसे सवालों के जवाब देगे।

आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आपके मन में भी सवाल आता है की आखिर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है। इंस्टाग्राम पर आप फोटो, विडियो डाल सकते और story लगा सकते है। 

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है

 

Table of Contents

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है

इंस्टाग्राम बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इसमें आपको जो फॉलो करता वह आपका followers होता है। इंस्टाग्राम पर popularity का पता किसी के followers की संख्या से चलता है क्योकि जिसके ज्यादा followers होगे वह उतना ही ज्यादा पॉपुलर होता है। चलिए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है के बारे में जानते है –

Rank Name & Username Followers Profession Country
1 Instagram (@instagram) 682 million Social media platform United States
2 Cristiano Ronaldo (@cristiano) 644 million Footballer Portugal
3 Lionel Messi (@leomessi) 504 million Footballer Argentina
4 Selena Gomez (@selenagomez) 422 million Singer, Actress United States
5 Kylie Jenner (@kyliejenner) 395 million Reality TV Star, Businesswoman United States
6 Dwayne Johnson (@therock) 395 million Actor, Producer, Retired Wrestler United States
7 Ariana Grande (@arianagrande) 376 million Singer, Actress United States
8 Kim Kardashian (@kimkardashian) 359 million Reality TV Star, Businesswoman United States
9 Beyonce (@beyonce) 313 million Singer, Actress, Businesswoman United States
10 Khloe Kardashian (@khloekardashian) 305 million Reality TV Star, Businesswoman United States
11 Nike (@nike) 302 million Sportswear multinational United States
12 Justin Bieber (@justinbieber) 295 million Singer Canada

 

Most Followed Instagram Accounts in the World

पूरी दुनिया में Most Followed Instagram Accounts कौन-कौनसे के बारे में विस्तार से जानते है –

Cristiano Ronaldo (@cristiano)

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सबसे ऊपर आता है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के एक पॉपुलर फुटबॉलर है और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 644 मिलियन फॉलोअर्स है।

Lionel Messi (@leomessi)

सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में दुसरे नंबर पर Lionel Messi का नाम आता है। Lionel Messi के instagram account पर 504 मिलियन फॉलोअर्स है और ये भी अर्जेंटीना के एक पॉपुलर फुटबॉलर है।

Selena Gomez (@selenagomez) 

सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में तीसरे नंबर पर Selena Gomez का नाम आता है, इनके instagram account पर 422 मिलियन फॉलोअर्स है। Selena Gomez अमेरिका की एक Singer और Actress है।

Kylie Jenner (@kyliejenner)

Kylie Jenner दुनिया के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर है और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 395 मिलियन फॉलोअर्स है। Kylie Jenner एक Reality TV Star, Businesswoman है और ये अमेरिका की है।

Dwayne Johnson (@therock)

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स में पांचवे नंबर पर अमेरिका के Dwayne Johnson आते है। Dwayne Johnson एक Retired Wrestler है जिन्हें कई बार आपने WWE Show में देखा होगा लेकिन अब ये एक Actor और Producer है। Dwayne Johnson के instagram account पर 395 मिलियन फॉलोअर्स है।

Ariana Grande (@arianagrande)

Ariana Grande अमेरिका की एक Singer और Actress जो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स में मामले में छठे स्थान पर आती है। Ariana Grande के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 376 मिलियन फॉलोअर्स है।

Kim Kardashian (@kimkardashian)

Kim Kardashian ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में सांतवे नंबर पर आती है जो अमेरिका की एक Reality TV Star और Businesswoman है। Kim Kardashian के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 359 मिलियन फॉलोअर्स है। 

Beyonce (@beyonce) 

Beyonce का नाम सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में आंठवे नंबर पर आता है और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 313 मिलियन फॉलोअर्स है। Beyonce अमेरिका की एक Singer, Actress, Businesswoman है।

Khloe Kardashian (@khloekardashian)

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में नौवे स्थान पर Khloe Kardashian का नाम आता है। Khloe Kardashian अमेरिका की एक Reality TV Star और Businesswoman है और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 305 मिलियन फॉलोअर्स है।

Justin Bieber (@justinbieber)

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में दंसवे नंबर Justin Bieber का नाम आता है और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल  295 मिलियन फॉलोअर्स है। Justin Bieber कनाडा के पॉपुलर Singer है।

 

Most Subscribed YouTube Channels in india
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए?
YouTube Channel के About में क्या लिखे?
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है? 

 

Note – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स Instagram (@instagram) के है। Instagram अकाउंट के 682 million फॉलोअर्स है जो सबसे ज्यादा है। इसके अलावा Nike (@nike) के 302 million followers है। हमने यहाँ पर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले किसी व्यक्ति विशेष के अकाउंट के बारे में बताया है। Instagram (@instagram) और Nike (@nike) ये दोनों ही company के instagram account है।

 

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके है

भारत में भी कई ऐसे instagram account है जिनके followers millions में है तो आज हम आपको भारत के Top 10 Most Followed Instagram Accounts के बारे में बताएगे।

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके है
भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके है
Rank Name & Username Followers Profession
1 Virat Kohli (@virat.kohli) 271 million Cricketer
2 Shraddha Kapoor (@shraddhakapoor) 94.2 million Actor
3 Priyanka Chopra (@priyankachopra) 92.5 million Actor and producer
4 Narendra Modi (@narendramodi) 92 million Politician – the current Prime Minister of India
5 Alia Bhatt (@aliaabhatt) 85.9 million Actor and producer
6 Deepika Padukone (@deepikapadukone) 80.5 million Actor and producer
7 Katrina Kaif (@katrinakaif) 80.4 million Actor 
8 Neha Kakkar (@nehakakkar) 78.6 million Playback singer
9 Urvashi Rautela (@urvashirautela) 72.4 million Actor and model
10 Jacqueline Fernandez (@jacquelienefernandez) 71 million Actor

 

Most Followed Instagram Accounts in India

भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए किए जाने वाले या सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट निम्नलिखित है –

Virat Kohli (@virat.kohli)

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का आता है जो एक क्रिकेटर है। विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 271 मिलियन फॉलोअर्स है।

Shraddha Kapoor (@shraddhakapoor)

भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में दूसरा नाम श्रद्धा कपूर का है जो अभिनेत्री है। श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 94.2 मिलियन फॉलोअर्स है।

Priyanka Chopra (@priyankachopra)

भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम आता आता है। प्रियंका चोपड़ा एक अभिनेत्री के अलावा producer भी और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 92.5 मिलियन फॉलोअर्स है।

Narendra Modi (@narendramodi)

भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालो लोगो में चौथे स्थान पर श्री नरेन्द्र मोदी का नाम आता है और ये वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री है। श्री नरेन्द्र मोदी एक Politician है और दुनिया के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले Politician है, इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 92 मिलियन फॉलोअर्स है।

Alia Bhatt (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में पांचवे स्थान पर आती है और ये एक अभिनेत्री के साथ producer भी है। आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 85.9 मिलियन फॉलोअर्स है।

Deepika Padukone (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर आती है और इनके इंस्टाग्राम पर कुल 80.5 मिलियन फॉलोअर्स है। दीपिका पादुकोण एक अभिनेत्री के साथ producer भी है।

Katrina Kaif (@katrinakaif)

कैटरीना कैफ एक अभिनेत्री है और भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए किए जाने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट के मामले में सांतवे नंबर पर इनका नाम आता है। कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 80.4 मिलियन फॉलोअर्स है।

Neha Kakkar (@nehakakkar)

नेहा कक्कर भारत की एक पॉपुलर गायिका है और ये इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में आठवे नंबर पर आती है। नेहा कक्कर के इंस्टाग्राम पर कुल 78.6 मिलियन फॉलोअर्स है। 

Urvashi Rautela (@urvashirautela)

भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में उर्वशी रौतेला का नाम नौवे स्थान पर आता है और इनके इंस्टाग्राम पर कुल 72.4 मिलियन फॉलोअर्स है। उर्वशी रौतेला एक अभिनेत्री है और इसके साथ ही यह मॉडलिंग भी करती है।

Jacqueline Fernandez (@jacquelienefernandez)

भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में दंसवे नंबर पर Jacqueline Fernandez का नाम आता है जो एक अभिनेत्री है। जैकलीन फर्नांडीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 71 मिलियन फॉलोअर्स है।

Note – इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिस पर इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स में रोजाना परिवर्तन होता रहता है तो आने वाले समय में ऊपर बताए गए अकाउंट की फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा या कम हो सकती है। हमने इस आर्टिकल में आपको जो फॉलोअर्स की संख्या बताई है वह 10/12/2024 की जानकारी है।

 

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे?
Unique Youtube Channel Ideas
1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
1K, 1M और 1B का मतलब क्या होता है?
Instagram पर Profile Photo यानि DP कैसे लगाये? 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है, Most Followed Instagram Accounts in the World, भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके है और Most Followed Instagram Accounts in India के बारे में विस्तार से बताया है। 

आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – Instagram par sabse jyada followers kiske hai

Q.1 दुनिया में नंबर 1 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कौन हैं?

Ans. दुनिया में नंबर 1 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आता है इनके 640 million followers है।

Q.2 विश्व में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

Ans. विश्व में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 640 मिलियन है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति, खिलाड़ी और यूरोपीय है।

Q.3 भारत में सबसे ज्यादा फैन फॉलोअर्स किसका है?

Ans. भारत में फॉलोअर्स के मामले में विराट कोहली का नाम टॉप पर आता है। विराट कोहली एक क्रिकेटर है और इनके इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन फॉलोअर्स है।

Q.4 India me Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

Ans. India में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers विराट कोहली के है।

Q.5 एशिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

Ans. विराट कोहली के भारत और एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स है।

Q.6 भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?

Ans. भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के है।

Leave a Comment