Youtube Wale Baba – घर कहाँ पर है, Number, Channel, income

Youtube Wale Baba : Anshu Maurya – आज के समय में यूट्यूब पर यूट्यूब वाले बाबा के नाम से एक यूट्यूबर बहुत ही फेमस है जिनका नाम अंशु मौर्य है जो यूट्यूब पर यूट्यूब के बारे में और यूट्यूब से कैसे-कैसे पैसे कमाए के बारे में video बनाते है।

अंशु मौर्य यूट्यूब पर youtuber की help के लिए वीडियो बनाते है जिस किसी को youtube पर वीडियो बनाने में दिक्कत आती है उनकी मदद करते है। अंशु मौर्य के द्वारा कम समय में यूट्यूब पर बहुत बड़ा नाम कमाने का कारण यही है की ये creator के लिए helpful content बनाते है।

Youtube Wale Baba : Anshu Maurya
Youtube Wale Baba : Anshu Maurya

 

Youtube Wale Baba कौन है?

Anshu Maurya भी एक छोटे गांव से आने वाला व्यक्ति है, जिनका जन्म Uttar Pradesh के Fatehpur जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसमे वो यूट्यूब से related video बनाते है जैसे youtube channel कैसे बनाए, youtube channel पर subscribe कैसे बढ़ाए, youtube से पैसे कैसे कमाए और youtube creator को पैसे कामने में आने वाली परेशानी को दूर करते है। 

जिन youtuber को video बनाने या पैसे कमाने में दिक्कत आती है वे लोग इसने मिलने के लिए इनके घर पर भी आते है। ये लोगो की help भी करते है जिसके कारण इन्हें इतना प्यार मिलता है और ये यूट्यूब वाले बाबा के नाम से बहुत ज्यादा फेमस हो गए। आज के समय में इनके youtube channel “Youtube Wale Baba” पर Million में Subscriber है।

 

Youtube Wale Baba का घर कहाँ पर है 

यूट्यूब वाले बाबा का घर Uttar Pradesh के Fatehpur जिले के shah गाँव में है।

 

Youtube Wale Baba के Number 

Youtube वाले बाबा के Contact Number किसी के पास नही है क्योकि जब ये अपने contact number को सभी के सामने लाते है तो लोग इन्हें बार-बार फोन करते है। आप इनसे मिलने के लिए email कर सकते है या इनके instagram account पर dm कर सकते है और इनसे मिलने के बाद इनके नंबर ले सकते है।

 

Youtube Wale Baba Photo

Youtube Wale Baba Photo
Youtube Wale Baba Photo

 

Youtube Wale Baba Channel 

यूट्यूब वाले बाबा यूट्यूब पर help वाली video डालते है जैसे किसी को यूट्यूब चलाने या चैनल को बनाने में दिक्कत आती है तो ये उसकी मदद करते है। इनके youtube channel का नाम Youtube Wale Baba है जिस पर 2.13M subscribers है।

 

यूट्यूब वाले बाबा का इंस्टाग्राम अकाउंट – 

इंस्टाग्राम पर भी अंशु मौर्य यानि यूट्यूब वाले बाबा बहुत फेमस है उनके इंस्टाग्राम पर 2.3M followers है और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम techchampion123 है।

अगर आपको यूट्यूब वाले बाबा से कोई भी मदद चाहिए तो आप इनकी Insta id- techchampion123 पर Msg कर सकते है।

 

Youtube Wale Baba की income –

अंशु मौर्य आज यूट्यूब से लाखों रुपए कमाते है और इनकी monthly income 5 लाख से ज्यादा है क्योकि इनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन सब्सक्राइब और ये हफ्ते में तीन से चार वीडियो डालते है जिन पर मिलियन में views आते साथ ही इनके इंस्टाग्राम पर मिलियन में followers है तो आप अंदाजा लगा सकते है की अंशु मौर्य कितना पैसा कमाते है।

 

YouTube Wale Baba Net Worth

Name Anshu Maurya
Net Worth(Indian rupees) Approx 10 Crore Rupees
Monthly Earning 5 Lakh +
Profession Youtuber
Gender Male
Nationality Indian

Note: इस वेबसाइट का YouTube Wale Baba से कोई भी सम्बन्ध नही और इसमें दी गई जानकारी केवल knowledge के लिए है जिसके बारे में हर एक creator जानना चाहता है। “

हमारी वेबसाइट का नाम youtubewalababa है जिसमे हम youtube के अलावा AI, App, Online Earning, computer, mobile और नई technology के बारे में जानकारी देते है।

 

FAQ – यूट्यूब वाले बाबा

Q.1 youtube wale baba contact number

Ans. Youtube Wale Baba अपने Contact Number किसी को नही बताते क्योकि लोग उन्हें बार-बार फोन करते है। आप इनसे मिलने के लिए email या इनके instagram account पर dm कर सकते है।

Q.2 यूट्यूब वाले बाबा का घर कहां है

Ans. यूट्यूब वाले बाबा का घर उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के शाह गाँव में है।

Q.3 यूट्यूब वाले बाबा का नंबर

Ans. यूट्यूब वाले बाबा का नंबर किसी के पास नही है लेकिन आप इनसे मिलकर इनका नंबर ले सकते है।

Q.4 youtube wale baba kahan ke hain

Ans. Youtube Wale Baba उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के शाह गाँव में रहते है।

Leave a Comment