Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है – YouTube 1000 Views Money

Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है – आज के समय में YouTube पर हर कोई फेमस होना चाहता है और पैसा कमाना चाहता है। यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए कमाई का सबसे अच्छा तरीका क्योकि यह फ्री है। आप भी यूट्यूब से कमाई करने के बारे में सोच रहे है और जानना चाहते है की Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है तो आज हम इसके बारे में ही बात करने वाले है।

Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है
Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है

 

Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है

यूट्यूब पर क्रिएटर्स को अलग-अलग कंटेंट, कैटेगरी और क्वालिटी के हिसाब से पैसा मिलता है। इसमें किसी भी video के views पर fix पैसे नही मिलते है क्योकि video की कैटेगरी के अनुसार पैसे मिलते है और इसके अलावा क्षेत्र विशेष के अनुसार भी इसमें फर्क पाया जाता है।

 

Youtube में 1000 views पर कितने पैसे मिलते है 

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितनी कमाई होती है इसके बारे में विभिन्न कैटेगरी के video के बारे में औसत अनुमान लगा सकते है। यहाँ पर हमने 1000 views पर आप वीडियो से कतना पैसे कमा सकते इसके बारे में अमेरिकी डॉलर (USD) और भारतीय रुपये (INR) में बताया है।

Video Type 1000 Views पर पैसे (USD)1000 Views पर पैसे (INR)
Tech Reviews1.00 – 5.00 Dollar 75.00 – 375.00 रुपये
Health & Fitness0.70 – 4.00 Dollar 52.50 – 300.00 रुपये
Gaming0.50 – 4.00 Dollar 37.50 – 300.00 रुपये
Beauty & Fashion0.80 – 3.50 Dollar 60.00 – 262.50 रुपये
Food & Cooking0.60 – 3.50 Dollar 45.00 – 262.50 रुपये
Education0.50 – 3.00 Dollar 37.50 – 225.00 रुपये
Travel0.40 – 2.50 Dollar 30.00 – 187.50 रुपये
Comedy/Skits0.40 – 2.50 Dollar 30.00 – 187.50 रुपये
Vlogging0.30 – 2.00 Dollar 22.50 – 150.00 रुपये

 

Youtube से पैसे कब मिलते है?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना होगा और अपने चैनल को मोनेटाइज करवाना होगा। आपको YouTube Channel पर पिछले एक वर्ष में 1000 subscriber और 4000 वॉच घंटे पुरे है तो आप आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा। अगर आपका shorts channel है तो आपके चैनल पर 90 दिनो में 10 मिलियन व्यूज के साथ 1000 subscriber है तो आप monetization के लिए apply कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमने Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है के बारे में जाना है जिसमे Youtube में 1000 views पर कितने पैसे मिलते है के बारे में बताया है। 

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

3 thoughts on “Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है – YouTube 1000 Views Money”

Leave a Comment