YouTube कितने Views पर कितना पैसा देता है – कितने Views पर कितना पैसा मिलता है

हेल्लो दोस्तों आप सभी का YouTube Wala Baba पर स्वागत है आज हम YouTube कितने Views पर कितना पैसा देता है के बारे में बात करने वाले है क्योकि YouTube से कमाई करने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यह सवाल आता है की कितने Views पर कितना पैसा मिलता है।

YouTube कितने Views पर कितना पैसा देता है
YouTube कितने Views पर कितना पैसा देता है

आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले YouTube से पैसे कमाने के बारे में सोचते है। youtube भी आपके video पर आने वाले views के आधार पर पैसा देता है। आपके video पर जितने ज्यादा views आएगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।  

 

YouTube कितने Views पर कितना पैसा देता है

आपके video पर को 1000 लोग देखते है लेकिन कोई भी ads नही देखता है और ads को skip कर देता है तो आपको youtube पैसे नही देता है। अगर आपके video को 1000 लोग देखते है और सभी लोग ads को देखते है तो आपको youtube पैसे देता है। आपके video पर जितना महँगा ads लगेगा आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

 

कितने Views पर कितना पैसा मिलता है

आपके video के views पर होनी वाली औसत कमाई के बारे में हम आपको बता देते है जो निम्न है –

व्यूज की संख्या (Views in Number) कमाई (Earning)
1000 यानि 1K 42 रूपये 
2000 यानि 2K 85 रूपये 
10000 यानि 10K 390 रूपये 
100000 यानि 100K 4382 रूपये 
1000000 यानि 1M 42350 रूपये 
10000000 यानि 10M 4.21 लाख रूपये 
100000000 यानि 100M 42.33 लाख रूपये 
1000000000 यानि 1B 4.23 करोड़ रूपये 

 

Youtube में कितने views पर कितने पैसे मिलते है

Youtube पर आप कितनी कमाई कर सकते है इसके लिए viewers, ad rates, content type और video performance आदि पर निर्भर करते है। आप video किस टॉपिक पर बनाते है यह भी आपकी कमाई पर प्रभाव डालता है क्योकि tech, finance जैसे टॉपिक पर cpc ज्यादा मिलती है जिससे आप कम views में भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर हमने 1000 views पर आप किस टाइप के वीडियो में कतना पैसे कमा सकते इसके बारे में अमेरिकी डॉलर (USD) और भारतीय रुपये (INR) में बताया है।

Video Type  1000 Views पर पैसे (USD) 1000 Views पर पैसे (INR)
Tech Reviews 1.00 – 5.00 Dollar  75.00 – 375.00 रुपये
Health & Fitness 0.70 – 4.00 Dollar  52.50 – 300.00 रुपये
Gaming 0.50 – 4.00 Dollar  37.50 – 300.00 रुपये
Beauty & Fashion 0.80 – 3.50 Dollar  60.00 – 262.50 रुपये
Food & Cooking 0.60 – 3.50 Dollar  45.00 – 262.50 रुपये
Education 0.50 – 3.00 Dollar  37.50 – 225.00 रुपये
Travel 0.40 – 2.50 Dollar  30.00 – 187.50 रुपये
Comedy/Skits 0.40 – 2.50 Dollar  30.00 – 187.50 रुपये
Vlogging 0.30 – 2.00 Dollar  22.50 – 150.00 रुपये

यह list अलग-अलग topic के channel पर होनी वाली औसत कमाई के बारे में, जिससे आप अनुमान लगा सकते है की किस टॉपिक पर विडियो बनाने से आप ज्यादा पैसे कमा सकते है

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज की इस पोस्ट में हमने YouTube कितने Views पर कितना पैसा देता है यानि कितने Views पर कितना पैसा मिलता है के बारे में जाना है जिसमे Youtube में कितने views पर कितने पैसे मिलते है के बारे में बताया है। आप भी अपना youtube channel बनाने से पहले एक बार यह देख ले की किस टॉपिक पर video बनाए ताकि आप अच्छे पैसे कमा सके। 

अगर आपकी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

2 thoughts on “YouTube कितने Views पर कितना पैसा देता है – कितने Views पर कितना पैसा मिलता है”

Leave a Comment