आप भी एक instagram user है और instagram par profile photo kaise lagaye के बारे में जानना चाहते है तो आज हम आपको instagram par dp kaise lagaye के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आज के समय में हर कोई अपने instagram पर एक ऐसी photo लगाना चाहता है जिससे वह एक profissional लगे।
आप भी Instagram Me Profile Photo Kaise Lagaye, Instagram me dp kaise set kare, इंस्टाग्राम पर फोटो लगाने का तरीका आदि के बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। इंस्टाग्राम अपने यूजर को profile photo यानि DP लगाने का feature देता है जिसकी मदद से आप instagram profile photo पर अपनी पसंद की फोटो लगा सकते है।

Instagram Par Profile Photo Kaise Lagaye
आपको अपनी Instagram Profile में एक अच्छी DP जरुर लगानी चाहिए ताकि users आपकी Profile Photo को देखकर आकर्षित हो और आपको Follow करे। इंस्टाग्राम में प्रोफाइल फोटो लगाने के लिए photo का आकार 110 x 110 Pixel होना चाहिए और photo का format JPEG, PNG होना चाहिए।
Instagram Par DP Kaise Lagaye
अपने मोबाइल में instagram पर DP लगाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में instagram app को ओपन करे और इसके बाद आपके सामने Log in का page ओपन होगा तो आपको अपना username और password डालकर log in कर लेना है।
इसके बाद आपके सामने instagram का home page ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर Profile icon पर क्लिक करना है जो नीचे की और right corner में है।
अब instagram का Profile Page ओपन हो जाएगा तो आपको Edit profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Edit profile का page ओपन होगा तो आपको यहाँ पर Edit picture or avatar के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब नीचे की साइड में एक pop-up ओपन होगा तो आपको New profile picture के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपके फ़ोन की gallery ओपन हो जाएगी तो आप जिस photo को Instagram Profile Photo यानि DP में लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और अंत में Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
अब Profile Photo Edit करने का page ओपन होगा तो आप अगर अपनी प्रोफाइल फोटो को एडिट करना चाहते है तो यहाँ पर edit कर सकते है और अंत में Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
ऐसा करते ही आप जिस photo को instagram DP में लगाना चाहते है वह सेट हो जाएगी। इस प्रकार आप आसानी से इंस्टाग्राम पर फोटो लगा सकते है।
YouTube Channel के About में क्या लिखे? |
YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है? |
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है? |
1K, 1M, 1B मतलब क्या है? |
Youtube पर Views कैसे बढ़ाए? |
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस आर्टिकल में हमने Instagram Par Profile Photo Kaise Lagaye के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको Instagram Par DP Kaise Lagaye के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप भी अपने Instagram पर Profile Photo यानि DP आसानी से लगा सके।
आपकी इस पोस्ट Instagram Par Profile Photo Kaise Lagaye से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..
FAQ – Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं
Q.1 इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल कैसे सजाएं?
Ans. इंस्टाग्राम को ओपन करे Profile icon पर क्लिक करे और इसके बाद Edit profile के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब Edit picture or avatar के ऑप्शन पर क्लिक करे, New profile picture के ऑप्शन पर क्लिक करके फ़ोन की gallery में से photo को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक कर दे। इसके बाद एक बार और Next के ऑप्शन पर क्लिक करते ही इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो सज जाएगी।
Q.2 इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर कैसे डालें?
Ans. इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर डालने के लिए Profile icon पर क्लिक करे।
अब इसके बाद Edit profile के ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद Edit picture or avatar पर क्लिक करके New profile picture के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब फ़ोन की gallery में से photo को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक कर दे।
इसके बाद profile edit page में photo को edit करे और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Q.3 इंस्टाग्राम पर डीपी कैसे डालते हैं?
Ans. इंस्टाग्राम पर डीपी डालने के लिए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और इसके बाद Edit profile पर क्लिक करे। इसके बाद Edit picture or avatar पर क्लिक करे, New profile picture पर क्लिक करके फ़ोन की गैलरी में से फोटो को चुनकर Next पर क्लिक करे। अब प्रोफाइल एडिट पेज में Next पर क्लिक करे।
Q.4 इंस्टाग्राम में फुल डीपी कैसे रखें?
Ans. इंस्टाग्राम में फुल डीपी लगाने के लिए आपको अपनी डीपी की फोटो का ratio 1:1 का रखना होगा यानि फोटो का आकार 110 x 110 Pixel होना चाहिए।
Q.5 इंस्टाग्राम पर आईडी पर फोटो कैसे लगाते हैं?
Ans. इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो यानि डीपी लगने के लिए इंस्टाग्राम में जाकर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, फिर इसके बाद Edit profile पर क्लिक करे। इसके बाद Edit picture or avatar पर क्लिक करे, New profile picture पर क्लिक और फोटो को चुनकर Next पर क्लिक कर दे। अब प्रोफाइल एडिट पेज में Next पर क्लिक करे।
Q.6 इंस्टाग्राम पर आपकी डीपी क्या है?
Ans. इंस्टाग्राम यूजर को प्रोफाइल में फोटो लगाने का एक फीचर देता है जिसकी मदद से आप वहाँ पर फोटो लगा सकते है। जब भी कोई आपके account पर आता अहि तो उसे वह photo दिखाई देती है जिसे डीपी कहते है। यहाँ पर आप अपनी फोटो, अपने brand icon या नाम को photo आई लगा सकते है।