Youtube Me 500 Subscribers Par Kya Milta Hai – 500 सब्सक्राइबर्स के बाद यूट्यूब क्या देता है

500 Subscribers Par Kya Milta Hai – Youtube एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिस पर बहुत सारे लोग ढेर सारा पैसा कमाते है। यूट्यूब आए दिन नए-नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है जिसके कारण इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। हर एक व्यक्ति youtuber बनना चाहता है ताकि वह भी पैसे कमा सके। नए क्रिएटर को मौका देने के लिए यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में एक बदलाव किया है जिससे 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करने पर आपका channel monetize हो जाएगा।

आपको बता दे की 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करने के बाद ही आपका channel पूरी तरह से monetize होगा। जैसे- जैसे आपके channel पर subscribers बढ़ते आपको कुछ नए फीचर मिलते है। आज हम Youtube Me 500 Subscribers Par Kya Milta Hai के बारे में जानेगे।

Youtube Me 500 Subscribers Par Kya Milta Hai
Youtube Me 500 Subscribers Par Kya Milta Hai

 

YouTube Me 500 Subscribers Par Kya Milta Hai

500 सब्सक्राइबर पर आपको दो तरह के फीचर देखने को मिलते है जिनमे से एक आपको केवल subscriber पर मिलते है लेकिन कुछ आपको subscriber के साथ watch time के आधार पर मिलते है। तो चलिए 500 Subscribers Par Kya Milta Hai के बारे में जानते है –

500 सब्सक्राइबर पर मिलने वाले फीचर 

500 सब्सक्राइबर पर आपको निम्न फीचर मिलते है –

  • Custom Url
  • Mention Feature
  • Community Tab
  • Video Premiere

 

Custom URL

जब आपके चैनल पर 100 subscriber पूरे हो जाते है तो आपको यूट्यूब की तरफ से Custom URL का फीचर मिलता है। यूट्यूब पर हर एक चैनल का अपना URL होता है जो default रूप से यूट्यूब के द्वारा दिया जाता है। आप custom url feature का इस्तेमाल करके अपने channel के URL को customized कर सकते है जो आपके YouTube Channel की एक यूनिक पहचान होगी।

 

Mention Feature

Mention Feature द्वारा आप किसी बड़े youtuber या किसी अन्य youtuber को अपने वीडियो की मदद से कुछ बताना चाहते है तो अपने वीडियो के title या description में @ लगाकर उस youtuber के channel का नाम mentions कर सकते है जिसके कारण वह विडियोउस यूट्यूबर तक पहुँच जाता है। इसके अलावा आप उस youtuber के youtube handle का इस्तेमाल करके भी उस यूट्यूबर को अपने वीडियो में mentions कर सकते है।

 

Community Tab

YouTube पर आपको Community Tab का फीचर500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है। आप इस फीचर के माध्यम से अपने channel पर पर photo या image अपलोड कर सकते है और इसके अलावा आप Poll और Quiz जैसे question अपनी auditions से कर सकते है।

कम्युनिटी टैब में की गई पोस्ट उन लोगो तक भी पहुँचती है जिन्होंने आपके channel को subscribe नही किया है लेकिन आपकी विडियो देखते है। इस फीचर की मदद से आप अपने channel और video को ग्रो कर सकते है।

कम्युनिटी टैब की मदद से आप अपनी पुरानी और नयी videos को promote को कर सकते है। इसके अलावा आपकी auditions आपसे किस तरह का content चाहते है इसके बार में पूछ सकते है और आपकी आने वाली वीडियो के बारे में बता सकते है।

 

Video Premiere

जब आपका channel 500 subscriber को पूरा कर लेता है तो आपको Video Premiere का फीचर मिलता है। Video Premiere फीचर youtube channel पर recorded video को live stream की तरह दिखाता है जिससे ऐसा लगता है की video live चल रहा है।

जब वीडियो को Premiere पर set करके publish किया जाता है तो वीडियो लाइव की तरह लगता है और इसमें आप auditions के साथ live comments भी कर सकते है। Premiere में सेट किया Video कोई भी Skip करके नही देख सकता है जिससे आपके channel का Watch Time बढ़ेगा।

 

3000 घंटे वॉच टाइम और 500 सब्सक्राइबर पर मिलने वाले फीचर

जब आपके channel पर 500 सब्सक्राइबर के अलावा 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तो आपको Monetization Feature कुछ फीचर मिलेगे। इसमें आपको तीन फीचर देखने को मिलते है लेकिन जब आपके channel पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता तो आपको Watch Page Ads और Shorts Feed Ads के 2 फीचर्स मिलते है। 500 सब्सक्राइबर पर Monetization के Features निम्न है –

  • Memberships
  • Supers
  • Shopping

 

Membership

यह फीचर आपको Monetization के Features में मिलता है जिसकी मदद से आपके channel के subscriber आपके channel की Membership ले सकते है। इस फीचर की मदद से आप अपने चैनल पर Join Button लगा सकते है जिस पर क्लिक करके कोई भी आपके channel की Membership ले सकता है और इसके बदले में वह आपको कुछ पैसे देता है।

जब आप किसी के youtube channel पर जाएगे तो आपको Subscriber के बटन के साइड में Join का बटन दिखाई देगा। जब आप किसी channel की membership लेते हेई तो आपको उस channel के content से सम्बन्धित कुछ extra चीजे मिलती है।

 

Supers

Supers Feature भी तीन तरह के होते है जिसमे Super Chat, Super Stickers और Super Thanks शामिल होते है।

Super Chat – Live Streaming के दौरान कुछ subscribers अपने Chat या Message को highlights करवाने के लिए कराने के लिए Super Chat Feature का इस्तेमाल करते है। Super Chat का इस्तेमाल करने के लिए के लिए उन्हें पैसे देने पड़ते है। सब्सक्राइबर Super Chat के लिए जितने पैसे देते है उसका 70% हिस्सा आपको मिलता और 30% हिस्सा यूट्यूब खुद अपने पास रखता है।

Super Stickers – यह भी सुपर चैट की तरह होता है जिसमे Live Streaming के दौरान subscribers आपको Stickers दे सकता है जिसके लिए सब्सक्राइबर को पैसे देने पड़ते है। सब्सक्राइबर जितने पैसे स्टिकर खरीदने के लिए देगा इसका 70% आपको मिलेगा और 30% यूट्यूब अपने पास रखेगा।

Super Thanks – यह फीचर इन दोनों दे अलग है क्योकि जब किसी भी user या subscriber को आपका बनाया content पसंद आता है या आपके content से उसे किसी तरह की मदद मिलती है तो वह user या subscriber आपको अपनी इच्छानुसार पैसे देकर Thanks कह सकता है। 

 

Shopping

इस फीचर की मदद से आप अपने channel पर कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है। आप अपने Store के product और किसी दूसरे brand के products को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। आपको अपने खुद के product बेचने के लिए Store को अपने channel से connect करना होगा।

इसके अलावा आप जिस products को प्रमोट कर रहे है उसका आपको Tage लगाना होगा। इसमें आप जिस brand के products को प्रमोट करते है वह आपको कमीशन देता है। 

 

Most Subscribed Youtube Channels in India 
YouTube Channel को Search में कैसे लाये?
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है?
YouTube Channel Monetize कैसे करे?
1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
YouTube Join Button कैसे Enable करे?
Youtube पर Photo कैसे Upload करे?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आज YouTube Me 500 Subscribers Par Kya Milta Hai के बारे में जाना है। इसमें हमने आपको 500 Subscribers Par Kya Milta Hai यानि 500 सब्सक्राइबर्स के बाद यूट्यूब क्या देता है के बारे में विस्तार से बताया है। आप भी 500 subscriber पर इन फीचर का इस्तेमाल करके पैसे कम सकते है। 

आपकी 500 Subscribers Par Kya Milta Hai पोस्ट से सम्बन्धित कोई राय है तो आप comment के जरिए इसके बारे में बता सकते है। आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। Thanks to all…..

 

FAQ – 500 सब्सक्राइबर्स के बाद यूट्यूब क्या देता है

 

Q.1 यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर होने से क्या होता है?

Ans. यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर होने पर आपको Custom Url, Mention Feature, Community Tab और Video Premiere जैसे फीचर मिलते है। अगर आपके channel पर 500 सब्सक्राइबर के अलावा 3000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा हो गया है तो आपको Monetization का फीचर मिलता है जिसमे Memberships, Supers, Shopping Feature मिलते है।

Q.2 500 सब्सक्राइबर मिलने पर क्या होता है?

Ans. 500 सब्सक्राइबर मिलने पर Custom Url, Mention Feature, Community Tab, Video Premiere फीचर मिलते है। 500 सब्सक्राइबर के साथ 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होने पर Monetization के तीन फीचर Memberships, Supers, Shopping मिलते है।

Q.3 यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर्स के बाद मुझे क्या मिलेगा?

Ans. यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर्स के बाद आपको कई फीचर मिलेगे जिनमे Custom Url, Mention Feature, Community Tab, Video Premiere है। अगर आपका 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा है तो monetization के Memberships, Supers, Shopping ये तीन फीचर मिलेगे।

Q.4 500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं

Ans. 500 सब्सक्राइबर पर आपको कोई पैसा नही मिलता है लेकिन अगर आपके 500 सब्सक्राइबर के अलावा 3000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा है तो आपको Monetization के तीन फीचर Memberships, Supers, Shopping मिलते है। आप इन फीचर का सही से इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment